Advertisment

Sachin-Jigar ने कंटेस्टेंट श्रद्धा को दिया बैंड में शामिल होने का ऑफर

ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने अपने नए सीज़न के साथ एक धमाकेदार वापसी की है, जिसे दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बार शो में हैं शानदार मेंटर्स सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा, जबकि होस्टिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं...

New Update
Sachin-Jigar ने कंटेस्टेंट श्रद्धा को दिया बैंड में शामिल होने का ऑफर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने अपने नए सीज़न के साथ एक धमाकेदार वापसी की है, जिसे दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बार शो में हैं शानदार मेंटर्स सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा, जबकि होस्टिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं विपुल रॉय और सलमान अली. हर कंटेस्टेंट अपने दिल से परफॉर्म कर रहा है, ताकि दर्शकों और मेंटर्स का दिल जीत सके. इस हफ्ते दर्शकों के लिए खास 'दिवाली स्पेशल' एपिसोड में टॉप 10 कंटेस्टेंट्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश करने वाले हैं.

;

;

सभी कंटेस्टेंट्स से बेहद प्रभावित मेंटर जिगर ने बताया कि कैसे सारेगामापा का यह मंच कंटेस्टेंट्स को असली दुनिया के लिए तैयार कर रहा है. यहां वे आत्मविश्वास के साथ स्टेज और स्टूडियो दोनों में परफॉर्म करने के लिए तैयार हो रहे हैं. इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी, लेकिन 'के सेरा सेरा' और 'सात समुंदर पार' जैसे गानों पर श्रद्धा की परफॉर्मेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी परफॉर्मेंस इतनी बढ़िया थी कि सचिन और जिगर ने फैसला किया कि शो खत्म होने के बाद वे श्रद्धा को अपने लाइव बैंड में शामिल करेंगे.

l

इस परफॉर्मेंस के बाद, सचिन और जिगर ने श्रद्धा से कहा, "हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि जब सारेगामापा का ये खूबसूरत सफर खत्म हो, तो तुम हमारे लाइव शो का हिस्सा बनो."

जहां श्रद्धा की इस परफॉर्मेंस ने सभी को प्रभावित किया, वहीं इस स्पेशल एपिसोड में बाकी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी देखने लायक होंगी. तो, देखना न भूलें सारेगामापा, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

c

ReadMore:

Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर Nishadh Yusuf का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories