सचिन-जिगर ने Maharshi Sanat Pandya को अपनी फिल्म में ऑफर किया एक गाना ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने एक नए सीज़न के साथ जोरदार वापसी की है, और पहले चार एपिसोड्स में भारत की कुछ बेहतरीन नई आवाजों को पेश किया गया है... By Mayapuri Desk 29 Sep 2024 in रियलिटी शोज़ New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने एक नए सीज़न के साथ जोरदार वापसी की है, और पहले चार एपिसोड्स में भारत की कुछ बेहतरीन नई आवाजों को पेश किया गया है। इस सीज़न में पॉपुलर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने अपना रियलिटी टीवी डेब्यू किया है जो टैलेंटेड म्यूज़िक कम्पोज़र-लिरिसिस्ट जोड़ी सचेत-परंपरा और सिंगर एवं सॉन्ग राइटर गुरु रंधावा के साथ मेंटर्स की भूमिका निभा रहे हैं। विपुल रॉय द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में भारत के बेमिसाल टैलेंट को पेश किया जा रहे है जिनमें नई आवाज़ और नया अंदाज़ की खोज जारी है। आने वाले मेगा ऑडिशन एपिसोड्स में वडोदरा के एक कंटेस्टेंट महर्षि सनत पंड्या ने 'गोरी राधा ने काडो कान' पर एक दमदार प्रस्तुति देकर मेंटर्स के दिलों दिमाग पर गहरा असर छोड़ दिया। उनकी परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर सचिन-जिगर ने मंच पर जाकर उनके साथ एक गुजराती गाना गाया। लेकिन एक खुशनुमा पल अभी और बाकी था। इस टैलेंटेड म्यूज़िकल ब्रदर्स ने एक कदम आगे जाकर महर्षि को अपनी आने वाली एक फिल्म में गाने का मौका भी दिया! सचिन-जिगर ने कहा, "महर्षि, आज हमें बेहद गर्व महसूस हो रहा है। आपकी परफॉर्मेंस वाकई हमें लुभा गई। गुजराती म्यूज़िशियन्स होने के नाते लंबे समय से हमारा सपना रहा है कि गुजराती म्यूज़िक डांडिया और गरबा जैसे पारंपरिक जॉनर्स की हदों से आगे बढ़े। हमारे अपने राज्य के एक यंग आर्टिस्ट को इतनी सच्चाई और दिल से गाते हुए देखकर हमारे मन में गुजराती म्यूज़िक के भविष्य की उम्मीदें जाग गई हैं। हमारा मानना है कि आप में काबिलियत है और हमें आपको अपनी एक आने वाली फिल्म में गाना ऑफर करके बेहद खुशी होगी। हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि आप अपने इस सफर में किस मुकाम पर पहुंचते हैं।" क्या महर्षि सनत पंड्या इसी तरह सबको मंत्रमुग्ध करके टॉप 12 कंटेस्टेंट्स में जगह बना पाएंगे? देखते रहिए सारेगामापा, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! Read More: Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article