Advertisment

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अशनूर कौर की बॉडी-शेमिंग करने के लिए तान्या मित्तल और नीलम गिरी को फटकार लगाएंगे.

New Update
: Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, और शो में हर दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं. इस हफ्ते के वीकेंड का वार (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर फूटा. उन्होंने दोनों को अशनूर कौर की बॉडी-शेमिंग करने के लिए कड़ी फटकार लगाएंगे. JioHotstar Reality ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया, जिसमें सलमान दोनों से सख्त लहजे में सवाल करते दिख रहे हैं. फैंस ने सलमान के इस रवैये की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कदम उठाया.

Advertisment

सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को फटकारा (Salman Khan Slams Tanya Mittal And Neelam Giri)

आपको बता दें वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी से पूछा, “तान्या और नीलम, आप बताइए क्या राय है आपकी अशनूर को लेकर?” नीलम ने कहा, “अच्छी लग रही है.” तान्या ने आगे कहा, “बिल्कुल प्रिंसेस जैसी लग रही है.” सलमान ने जवाब दिया, “अच्छा? नीलम, आपको अपनी चुगली पर बहुत गर्व है? अब क्यों नहीं बोल रही? तान्या, आपने कहा हाथी जैसी, डायनासोर, मोटी, गुब्बारे जैसी शक्ल वाली. ये हक किसने दिया आपको ये सब बोलने का?”

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें ग्लोबल स्टार

अशनूर हुई इमोशनल

tanya mittal

वहीं प्रोमो में अशनूर ने कहा, "तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तान्या." इससे पहले, तान्या ने कहा था कि अशनूर के कपड़े "उन पर सूट नहीं करते". नीलम ने उनकी तुलना डायनासोर से की थी और उन्हें जुरासिक पार्क कहा था.

सलमान ने अभिषेक और अशनूर की लगाई क्लास

इसके साथ- साथ बिग बॉस 19 का नया प्रोमो शेयर किया. जिसमें सलमान खान अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में सलमान अभिषेक और अशनूर से बार-बार चेतावनी के बावजूद घर के नियम तोड़ने के बारे में बात करते हुए दिखते हैं. सलमान ने कहा: “अभिषेक, अशनूर. रूल ब्रेक बहुत बड़ी गड़बड़ थी. तीन वार्निंग के बाद भी जारी रखा और फिर कहा कि हमने अपनी बातचीत पूरी कर ली और अब पूरा देश यह जानने के लिए उत्सुक है कि आप दोनों ने क्या बात की?”

Mridul Tiwari: कैप्टन मृदुल तिवारी के सब्र का बांध टूटा, बोले- 'मैं हाथ जोड़ रहा हूं…'

अभिषेक बजाज ने किया अपना बचाव

abhishek bajaj

वहीं प्रोमो में अभिषेक बजाज ने अपना बचाव करते हुए कहा, “हमने कुछ भी बात नहीं की”. सलमान ने फिर तीखे अंदाज़ में जवाब दिया: “अहा! आपका रिएक्शन था, मैं ऐसा ही हूं. यह मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ताकत है. यह ताकत है. तो आपकी कमज़ोरी क्या होगी? आप दोनों की वजह से. एक घर से बाहर जाएगा”. अभिषेक और अशनूर कौर के कानाफूसी करते पकड़े जाने के बाद पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया गया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या हुआ जब सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को फटकार लगाई? (What happened when Salman Khan slammed Tanya Mittal and Neelam Giri?)


बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट्स को अशनूर कौर की बॉडी-शेमिंग करने के लिए सख्त लहजे में फटकार लगाई.

Q2. अशनूर कौर के साथ क्या कहा गया था? (What was said about Ashnoor Kaur?)

तान्या और नीलम ने अशनूर की बॉडी को लेकर कुछ अनुचित टिप्पणियाँ की थीं, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया.

Q3. सलमान खान ने इस मामले में क्या कहा? (What did Salman Khan say about the incident?)

सलमान खान ने दोनों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की बॉडी का मजाक बनाना बेहद गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बयान शो की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं.

Q4. क्या अशनूर कौर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है? (Has Ashnoor Kaur reacted to the controversy?)

अशनूर ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया है.

Q5. दर्शकों ने सलमान खान की फटकार पर कैसी प्रतिक्रिया दी? (How did fans react to Salman Khan’s response?)

फैंस ने सलमान के रवैये की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने सही समय पर सही बात कही.

Tags : 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 captain | bigg boss 19 big udate 

Abhinav Kashyap संग मनमुटाव के बीच Salman Khan ने अनुराग से मिलाया हाथ?

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Advertisment
Latest Stories