/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/bigg-boss-19-mridul-tiwari-2025-10-29-18-05-47.jpg)
Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में है. शो में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. घर के अंदर होने वाले ड्रामे और झगड़े चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. हाल ही में सामने आए नए प्रोमो में कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भावुक नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे रोते हुए और बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है.
Bigg Boss 19: Baseer Ali को थी ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले तक पहुंचने की उम्मीद
मृदुल तिवारी का छलका दर्द
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में मृदुल तिवारी काफी परेशान दिख रहे हैं.उन्होंने कहा, “इन्होंने मुझे सिर्फ तीन दिनों में इतना कमजोर कर दिया है.मैं सुबह उठता हूं और पूरा गार्डन साफ करता हूं.मैं पूरा बेडरूम साफ करता हूं.अगर कोई मुझसे खाना बनाने को कहता है, तो मैं वो भी करता हूं. मैं बर्तन धोता हूं और मैं सबके लिए प्रार्थना भी करता हूं.इन लोगों की वजह से मैं इमोशनल हो जाता हूं”.
फरहाना भट्ट पर भड़के प्रणित मोरे
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/pranit-more-2025-10-29-17-46-09.jpg)
वहीं प्रोमो में प्रणित मोरे (Pranit More) और गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट से कहते दिख रहे हैं कि उनकी कैप्टेंसी में ऐसा हुआ हैं तो उन्होंने कोई सफाई देने से इनकार कर दिया.
प्रणित मोरे ने तान्या से कही ये बात
इसके साथ- साथ बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में, प्रणित फरहाना के खिलाफ बोलते हुए दिख रहे हैं.गौरव उनका साथ देते हुए कहते हैं कि तान्या उनके साथ बैठी है और उसे सिचुएशन समझानी चाहिए.तान्या कहती है कि उसने फरहाना को बातें समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ मना कर दिया और कहा कि वह उनके मामले में दखल नहीं देगी. इसके बाद प्रणित तान्या पर गुस्सा हो जाते हैं जो फरहाना भट्ट की वजह से शुरु हुआ था.दोनों की लड़ाई ने पूरे घर को अखाड़ा बना दिया.
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी Diljit Dosanjh को धमकी
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नॉमिनेट हैं ये सदस्य
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/bigg-boss-19-2025-10-29-17-50-32.jpg)
इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, मालती चाहर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, शाहबाज़ बदेशा और अमाल मलिक एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए हैं.अभिषेक बजाज, अश्विनी कौर और मृदुल तिवारी सेफ हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी क्यों रो पड़े?
उत्तर: मृदुल तिवारी घरवालों के व्यवहार और लगातार बढ़ते झगड़ों से परेशान होकर भावुक हो गए. एक टास्क के दौरान उनका धैर्य टूट गया और वे रो पड़े.
प्रश्न 2. मृदुल तिवारी के रोने पर घरवालों की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर: कुछ घरवाले उन्हें समझाने की कोशिश करते दिखे, जबकि कुछ ने इस पर तंज कसे. इससे घर का माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया.
प्रश्न 3. क्या मृदुल तिवारी का रोना घर में नया मुद्दा बन गया?
उत्तर: हां, उनके आंसुओं को लेकर घर में बहस छिड़ गई. कुछ सदस्यों ने इसे इमोशनल ड्रामा बताया तो कुछ ने उनकी भावनाओं का समर्थन किया.
प्रश्न 4. दर्शकों ने मृदुल तिवारी के इमोशनल मोमेंट पर कैसी प्रतिक्रिया दी?
उत्तर: सोशल मीडिया पर फैंस ने मृदुल के प्रति सहानुभूति दिखाई. कई लोगों ने लिखा कि वह सच्चे और संवेदनशील व्यक्ति हैं, जो दबाव झेल नहीं पा रहे हैं.
प्रश्न 5. क्या यह घटना मृदुल तिवारी की गेम पर असर डालेगी?
उत्तर: संभव है कि यह घटना उनकी छवि पर प्रभाव डाले. दर्शक उन्हें अब एक भावनात्मक और ईमानदार खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं, जो उनके पक्ष में भी जा सकता है.
Tags : 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Bigg boss 19 promo | MRIDUL TIWARI | Bigg Boss 19 Mridul Tiwari
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)