/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/tanya-mittal-2025-12-05-12-48-07.jpg)
रियलिटी शोज़: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. पूरे सीजन भर दर्शकों को ड्रामा, भावनाएँ, झगड़े और दोस्ती का भरपूर मिश्रण दे चुके इस शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होना है. जैसे-जैसे फिनाले का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर सुबह से रात तक सिर्फ एक ही चर्चा—इस साल बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Finale) की ट्रॉफी किसके नाम जाएगी?
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कड़ी टक्कर (Bigg Boss 19 Winner Prediction)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/16/article/image/bigg-boss-(11)-1763284269716-431926.jpg)
घर के अंदर अब सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं—
अमाल मलिक
प्रणित मोरे
तान्या मित्तल (Tanya Mittal Bigg Boss)
फरहाना भट्ट
इन पांचों ने अपने गेमप्ले, व्यक्तित्व और मजबूत फैनबेस से इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता पाई है. हालांकि सोशल मीडिया ट्रेंड्स के अनुसार, गौरव खन्ना, अमाल मलिक और प्रणित मोरे को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. कई एक्स-कंटेस्टेंट्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या मित्तल के टॉप 3 में पहुंचने की संभावना थोड़ी कमजोर बताई जा रही है.
Read More: कार्तिक आर्यन की बहन की शादी में दुल्हन के एंट्री मोमेंट ने महफ़िल लूटी
वोटिंग लाइन्स खुलते ही मचा बवाल
As per numbers top 3 finalists are -@AmaalMallik@Rj_Pranit@iamgauravkhanna
— Jai Prakash (@Numerogem5555) December 5, 2025
It seems destiny is willing to give @iamgauravkhanna
Birthday gift as his name number is at 38 /11/2 and #BiggBoss19 final is on 07th thus numbers supports him for that day.
फिनाले से पहले मेकर्स ने टॉप 5 के लिए आखिरी वोटिंग लाइन्स खोल दी हैं. अब अंतिम फैसला पूरी तरह दर्शकों के हाथ में है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए भर-भरकर वोट कर रहे हैं. ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फैंस द्वारा बनाए गए ट्रेंड्स से माहौल और भी गर्म हो गया है.कई फैनक्लब्स ने पूरी रात जागकर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट अपील भी की.
फरहाना भट्ट का पुराना वोट अपील वीडियो वायरल
From being underestimated to becoming unstoppable her journey wasn’t easy, but her strength never faded. Today she stands at the finish line, ready for victory. Your support makes the difference vote for her! ❤️#FarrhanaBhatt𓃵#FarrhanaBhatt#FarhanaForWin#BiggBoss19pic.twitter.com/dYO9zFZa0l
— Farrhana Bhatt (@Farrhana_bhatt) December 5, 2025
फरहाना भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फैंस से वोट मांगती दिखती हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो उन्होंने शो में जाने से पहले रिकॉर्ड किया था. उससे साफ है कि उन्हें पूरा भरोसा था कि वह कम से कम फिनाले तक जरूर पहुंचेंगी—और हुआ भी वही.
Read More: प्रभास ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! ‘स्पिरिट’ के लिए बनी भारत के सबसे महंगे एक्टर?
कंटेस्टेंट्स को दिखाई जाएगी उनकी जर्नी (Bigg Boss 19 Top 3)
फिनाले से पहले बिग बॉस टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर उनकी पूरी जर्नी की एक इमोशनल क्लिप दिखाने वाले हैं. यह बिग बॉस की परंपरा है और इस पल को हर कंटेस्टेंट बेहद खास मानता है.लीक वीडियो में फरहाना खुशी से उछलती दिख रही हैं, जबकि गौरव (Gaurav Khanna Bigg Boss)और अमाल (Amaal Mallik Bigg Boss) भावुक नजर आए.घर से बाहर आने के बाद मालती चाहर ने बताया कि वह शो खत्म होने के बाद प्रणित मोरे और अमाल मलिक का चेहरा तक नहीं देखना चाहतीं. फिनाले से ठीक पहले उनका यह बयान शो में और भी ड्रामा जोड़ रहा है.
विनर कौन होगा?
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/20092025/20_09_2025-bigg_boss_19_13_24053986-129328.webp)
फिलहाल सोशल मीडिया ट्रेंड्स और ऑनलाइन पोल्स में गौरव खन्ना और अमाल मलिक के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. लेकिन बिग बॉस का इतिहास बताता है कि अंतिम क्षण में कुछ भी हो सकता है.अब सारा फैसला दर्शकों के हाथ में है, और 7 दिसंबर की रात पता चल ही जाएगा कि आखिर कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर.
FAQ
Q1. क्या तान्या मित्तल बिग बॉस 19 के टॉप 3 में होंगी?
A. रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या के टॉप 3 से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है.
Q2. बिग बॉस 19 के संभावित टॉप 3 कौन माने जा रहे हैं?
A. गौरव खन्ना, अमाल मलिक और प्रणित मोरे को टॉप 3 का सबसे मजबूत माना जा रहा है.
Q3. क्या तान्या की फैन फॉलोइंग कम हो रही है?
A. सोशल मीडिया ट्रेंड्स में तान्या की वोटिंग ग्राफ में गिरावट दिख रही है.
Q4. क्या अभी भी तान्या विनर बन सकती हैं?
A. हां, अगर फैंस बड़ी संख्या में वोट करें तो उनका गेम पलट सकता है.
Q5. क्या यह सिर्फ प्रिडिक्शन है?
A. हां, यह अनऑफिशियल प्रिडिक्शन है — असली रिजल्ट फिनाले में ही आएगा.
Read More: तलाक पर समाज की दोहरी सोच! मलाइका का तीखा सवाल वायरल
Tanya Mittal | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | Bigg Boss 19 Tanya Mittal | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)