द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस हफ्ते नजर आएंगे NTR, जान्हवी और सैफ

रियलिटी शोज़: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का प्रोमो भी सामने आ चुका है. प्रोमो वीडियो में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान खूब मस्ती- मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
kapil sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

The Great Indian Kapil Show season 2: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन वापस आ गया है. वहीं शो के पहले एपिसोड में जहां आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर गेस्ट बनकर आए थे. वहीं अब शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है जिसमें फिल्म देवरा की स्टारकास्ट नजर आ रही हैं. प्रोमो वीडियो में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान कपिल शर्मा के शो में खूब मस्ती- मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

शो में नजर आएंगे नॉर्थ और साउथ स्टार्स

इस प्रोमो की शुरुआत कपिल शर्मा के यह कहते हुए हुई कि अगर नॉर्थ और साउथ एक साथ आजाएं तो मजा दोगुना हो जाएगा. होस्ट कपिल शर्मा ने एनटीआर और सैफ अली खान को खड़ा कर अपनी बात रखी. काफी देर के बाद एनटीआर ने मुक्का मारा. “मुझे लगता है कि पांच मिनट हो गए हैं. क्या आप मुझे बैठाएंगे...या नहीं,'' एनटीआर ने कहा . कपिल शर्मा आओ..आओ..प्लीज कहकर बैठ गए. वहीं कपिल ने एनटीआर से पूछा कि नॉर्थ में उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है. एनटीआर ने जवाब दिया कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हमेशा श्रीदेवी ही रहेंगी. हालांकि, सैफ ने कहा, ''मैं साउथ के लिए श्रीदेवी को जवाब देना चाहता हूं.'' इसके बाद जान्हवी कपूर ने कहा कि उनकी मां देवी से शादी करने के बाद उनके पिता (बोनी कपूर) पहले ही साउथ की ओर रुख कर चुके थे और सुबह जल्दी उठकर आलू पराठे की जगह इडली सांभर खा रहे थे. जिसे बाद जान्हवी ने कहा कि उनकी मां (श्रीदेवी) नॉर्थ इंडियन की तरह झगड़ा करने लगी थीं. जान्हवी की इस  बात पर सभी लोग खूब हंसे.

जान्हवी द्वारा खाना न भेजने पर एनटीआर ने कही ये बात

वहीं जूनियर एनटीआर ने आगे कहा कि उन्होंने हैदराबाद में जान्हवी के लिए दो बार अच्छा खाना भेजा, लेकिन जब वह मुंबई आए तो जान्हवी ने उन्हें खाने को भी नहीं दिया. एनटीआर ने कहा, “हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मैंने दो बार जान्हवी को अच्छा खाना भेजा. मुझे यहां आए हुए एक दिन हो गया. लेकिन जान्हवी की ओर से एक भी टुकड़ा भी नहीं आया और न ही खाने का ऑर्डर ड‍िलीवर हुआ'. एनटीआर की बाते सुनकर सभी हंसने लगे. कुल मिलाकर यह एपिसोड़ काफी मजेदार होने वाला हैं.

28 सितंबर को नेटफ्लिक्स ओटीटी पर स्ट्रीम होगा एपिसोड

जूनियर एनटीआर, जान्हवी और सैफ अली खान की विशेषता वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह एपिसोड इस शनिवार 28 सितंबर को नेटफ्लिक्स ओटीटी पर स्ट्रीम होगा.

27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी देवरा

Devara trailer: Jr NTR, Janhvi Kapoor promise an actioner packed with all  key ingredients of a mass masala entertainer | Telugu News - The Indian  Express

फिल्म देवरा  में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. देवरा का निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है और यह 27 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ होगी. इस फिल्म के लिए अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत तैयार किया है.

Latest Stories