Advertisment

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होंगे विशाल पांडे,मेकर्स के पोस्ट से मची खलबली

रियलिटी शोज़: बिग बॉस ओटीटी 3 मेकर्स की ओर से की गई एक पोस्ट से खलबली मच गई है जिसमें विशाल पांडे की तस्वीर पर एविक्टेड लिखा था. इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस भड़क गए.

New Update
Vishal Pandey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने कंटेस्टेंट्स की बदौलत पूरे दौर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अब मेकर्स की ओर से की गई एक पोस्ट से खलबली मच गई है जिसमें विशाल पांडे की तस्वीर पर एविक्टेड लिखा था. इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस भड़क गए. बिग बॉस के दर्शकों ने भी मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ट्रोल किया. इस पोस्ट पर काफी बवाल मचा हुआ है.

बिग बॉस मेकर्स पर भड़के विशाल पांडे के फैंस 

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने गलती से एक पोस्ट शेयर कर दी थी, जिसमें वो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए वोट मांग रहे थे, लेकिन इस दौरान मेकर्स ने विशाल पांडे की तस्वीर के साथ 'एविक्टेड' लिख दिया और ये बात पूरे सोशल मीडिया पर फैल गई. हालांकि, मेकर्स ने तुरंत इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस पोस्ट को हटा दिया है. इस पोस्ट को देखकर विशाल पांडे के एक फैन ने लिखा, 'क्या आपको लगता है कि यह सब मज़ाक है? या तो जियो सिनेमा ने खुद को एक्सपोज कर लिया है. या फिर वे विशाल के नाम पर ज़्यादा पब्लिसिटी चाहते हैं. आप गंदा खेल खेल रहे हैं".एक अन्य फैन ने लिखा, 'जियो सिनेमा के इस पोस्ट से पता चला कि शो की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है.'

इलेक्शन कैंपेन से क्या दोस्ती में आएंगी दरार

बता दें इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए सिर्फ 3 सदस्य नॉमिनेट हुए थे, जिनमें शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया का नाम शामिल था. वहीं अब शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया हैं जिसमें बिग बॉस ने उन्हे इलेक्शन कैंपेन करने का मौका मिला और इस दौरान तीनों ने दोस्ती को किनारे रखकर एक-दूसरे की पीठ में छुरा घोंप दिया.

ReadMore:

Varun Dhawan की एक्शन सीरीज 'Citadel Honey Bunny' इस दिन होगी रिलीज!

तापसी पन्नू स्टारर 'Phir Aayi Hasseen Dillruba' का ट्रेलर आउट

Akshay Kumar के साथ कई प्रोड्यूसर्स ने की चीटिंग, कहा- "मैं चुप हो..."

Janhvi Kapoor ने बड़ी कमर्शियल फिल्में न करने पर जाहिर की प्रतिक्रिया

#Bigg Boss OTT 3
Advertisment
Latest Stories