रिव्यू: भूल भुलैया 3
कलाकार: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन,माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, संजय मिश्रा
निर्देशक: अनीस बज्मी
रेंटिंग: 3.5
कहानी
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर अपने पॉपुलर किरदार रूह बाबा के रूप में वापसी की हैं. फिल्म रूह बाबा के मजेदार एक्शन और डायलॉग दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं. विद्या बालन एक बार फिर अपने डरावने मंजुलिका अवतार में नजर आ रही हैं.लेकिन इस बार कहानी में एक नया मोड़ है माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका के रूप में नजर आई हैं.फिल्म में माधुरी दीक्षित सदियों पुरानी आत्मा के रूप में दिखाया गया है जो राज्य 'रक्तघाट' के लोगों को परेशान करने आई है.उनकी खौफनाक एंट्री ने फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ जोड़ दिया है, जो दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देग. हालांकि, इस बार रूह बाबा के सामने चुनौती बड़ी है क्योंकि उसे सिर्फ एक मंजुलिका नहीं बल्कि दो मंजुलिकाओं से निपटना है.साथ ही तृप्ति डिमरी का किरदार भी कहानी में खास भूमिका निभा रहा है, जिसने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा की कॉमेडी आप सभी को हंसने के लिए मजबूर कर देगी.
डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. हॉरर कॉमेडी का डायरेक्शन कर रहे अनीस बज्मी ने अपने डायरेक्शन में कमाल का काम किया है. फिल्म में कई उतार-चढ़ाव हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और सिनेमेटोग्राफी शानदार है. फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं. फिल्म के वन-लाइनर आपको हंसाते हैं.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने कमाल का काम किया है. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है. विद्या बालन ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया है. फिल्म में विद्या बालन का रौद्र रूप डराता है. तृप्ति डिमरी ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. माधुरी दीक्षित ने भी कमाल का काम किया हैं. राजपाल यादव ने पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी हमें खूब हंसाया है. संजय मिश्रा का काम औसत है. राजेश शर्मा, अमर उपाध्याय और अश्विन कालेस्कर भी अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करने में सफल रहे हैं. कुल मिलाकर यह मनोरंजक फिल्म पैसा वसूल है। इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है.
क्यों देखें भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी और डराएगी भी. इस फिल्म में वो सभी तत्व हैं जो एक सफल फिल्म में होने चाहिए. इसलिए अगर आप एक हल्की-फुल्की भूतिया और पारिवारिक फिल्म देखना चाहते हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं.
Read More:
सऊदी अरब में रिलीज नहीं होंगी सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और अमरान
Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग