/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/border-2-movie-review-2026-01-23-16-16-05.jpeg)
फिल्म: बॉर्डर 2
डायरेक्टर: अनुराग सिंह
स्टार कास्ट: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह, अन्या सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा
रनटाइम: 3 घंटे 18 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघरों में
रेटिंग: 4.5 स्टार
Border 2 Movie Review: 1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर आज भी हर भारतीय के दिल में खास जगह रखती है. ऐसे में जब बॉर्डर 2 का ऐलान हुआ, तो लोगों की उम्मीदों के साथ-साथ सवाल भी उठे. फिल्म को लेकर ट्रोलिंग हुई और इसे सिर्फ कमाई का जरिया बताया गया, लेकिन बड़े पर्दे पर पहुंचते ही बॉर्डर 2 इन सभी आशंकाओं को पीछे छोड़ दिया हैं. ऐसे में अगर आप इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि बॉर्डर 2 वाकई कैसी फिल्म है.
Border 2: 'बॉर्डर 2' के मॉर्निंग शोज क्यों हुए कैंसिल?
फिल्म की कहानी (Border 2 Plot)
फिल्म की कहानी हमें 1971 की लड़ाई में ले जाती है, जब भारत के बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान के "ऑपरेशन चंगेज खान" का मुंहतोड़ जवाब दिया था. "बॉर्डर 2" सिर्फ ज़मीनी लड़ाइयों को ही नहीं, बल्कि पुंछ की लड़ाई, बसंतर की लड़ाई और समुद्र में INS खुकरी की रक्षा की अनकही बहादुरी को भी दिखाती है. लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह क्लेर (सनी देओल), अपनी 6th सिख रेजिमेंट के साथ, दुश्मन के लिए मुसीबत बन जाते हैं. उन्हें मेजर होशियार सिंह (वरुण धवन) और फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों (दिलजीत दोसांझ) का साथ मिलता है, जो आसमान से आग बरसाते हैं. लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत (अहान शेट्टी) समुद्र की लहरों को संभालते हैं. ज़मीन, समुद्र और हवा के ये बहादुर योद्धा कैसे दुश्मन को हराते हैं और तिरंगे की शान की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. फिल्म की कहानी बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न सिर्फ दुश्मन से लड़ते हैं बल्कि अपने डर, परिवार से दूरी और ड्यूटी के टेस्ट का भी सामना करते हैं. इन योद्धाओं का रोमांच और जुनून महसूस करने के लिए आपको थिएटर जाना होगा.
एक्टिंग (Border 2 Performances)
सनी देओल फिल्म में पूरे फॉर्म में नजर आते हैं और उनकी दमदार दहाड़ पर्दे पर जबरदस्त असर छोड़ती है. वह इस कहानी की जान हैं और अकेले ही फिल्म को पूरी तरह पैसा वसूल बना देते हैं. वरुण धवन एक सुखद सरप्राइज साबित होते हैं, उनका पहला ही सीन काफी प्रभावशाली है और लगातार ट्रोलिंग झेलने के बाद वह अपनी सशक्त परफॉर्मेंस से आलोचकों को करारा जवाब देते हैं. दिलजीत दोसांझ अपनी सहज अदाकारी से दिल जीत लेते हैं, वहीं अहान शेट्टी भी अपने किरदार को ईमानदारी और संतुलन के साथ निभाते हुए प्रभावित करते हैं. मोना सिंह सनी देओल के साथ मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनकर उभरती हैं, जबकि मेधा राणा अपने शानदार काम से अलग पहचान बनाती हैं. सोनम बाजवा स्क्रीन पर अच्छी लगती हैं, अन्या सिंह भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करती हैं और मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एक बार फिर सराहना के काबिल है, जहां हर कलाकार अपने रोल में बिल्कुल फिट नजर आता है.
Tere Ishq Mein: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'तेरे इश्क में'
डायरेक्शन (Border 2 Direction)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/TjWYSMH0YJfn0VBWAOPo.jpeg)
जे. पी. दत्ता जैसे महान फिल्ममेकर की विरासत को आगे बढ़ाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी, लेकिन अनुराग सिंह ने न सिर्फ इसे संभाला है बल्कि इसे और भी ऊपर उठाया है. उन्होंने 1971 के युद्ध की आत्मा को मॉडर्न सिनेमाई तकनीकों के साथ मिलाया है, जिससे दर्शकों को ऐसा लगता है कि वे युद्ध के मैदान में हैं, जबकि युद्ध के सीक्वेंस किसी भी इंटरनेशनल सिनेमा को टक्कर देते हैं, जिसमें ज़मीनी लड़ाई और हवाई लड़ाई के बहुत ध्यान से बनाए गए फ्रेम हैं. डायलॉग तीखे हैं और सीधे दिल पर लगते हैं, जिससे सिनेमा हॉल स्टेडियम बन जाते हैं.
टेक्निकल और म्यूजिक(Border 2 Technical Aspects and Music)
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर रोंगटे खड़े कर देने वाला है और हर सीन के असर को कई गुना बढ़ा देता है. ‘संदेसे आते हैं’ का नया वर्जन और ‘घर कब आओगे’ की भावनात्मक गहराई दर्शकों की आंखें नम कर देने की ताकत रखती है. सिनेमैटोग्राफी बेहद शानदार है, जिसमें जंग के मैदान की धूल, धुएं और बारूद को खौफनाक हकीकत के साथ पर्दे पर उतारा गया है. वहीं वीएफएक्स का काम भी टॉप क्लास है, खासतौर पर नेवी और एरियल कॉम्बैट सीक्वेंस इतने वास्तविक लगते हैं कि दर्शक खुद को उसी माहौल का हिस्सा महसूस करने लगता है.
Maatrubhumi: बैटल ऑफ गलवान के सॉन्ग ‘मातृभूमि’ का टीजर आउट
आखिरी फैसला: ज़रूर देखें
बॉर्डर 2 देशभक्ति से भरपूर ऐसी फिल्म है, जो हर भारतीय के दिल को छूती है और हमें सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों के बलिदान की याद दिलाती है. यह फिल्म साहस, त्याग और जज़्बे को बड़े प्रभावशाली अंदाज में पेश करती है. अगर आप सनी देओल के विंटेज अवतार के फैंस हैं और दमदार वॉर ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. इंडियन आर्म्ड फ़ोर्सेज़ को समर्पित यह ट्रिब्यूट फिल्म पूरे परिवार के साथ बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव जरूर देती है.
Dhurandhar 2: आदित्य धर ने धुरंधर 2 के टीजर को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. बॉर्डर 2 किस फिल्म का सीक्वल है? (Is Border 2 a sequel?)
A1. बॉर्डर 2, साल 1997 में रिलीज़ हुई जेपी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है.
Q2. बॉर्डर 2 की कहानी किस पर आधारित है? (What is Border 2 based on?)
A2. फिल्म भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और उनके परिवारों की भावनाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है.
Q3. बॉर्डर 2 में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main cast members in Border 2?)
A3. फिल्म में सनी देओल प्रमुख भूमिका में नजर आते हैं, उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी समेत कई कलाकार अहम रोल निभाते हैं.
Q4. बॉर्डर 2 को किसने डायरेक्ट किया है? (Who directed Border 2?)
A4. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.
Q5. बॉर्डर 2 का जॉनर क्या है? (What genre does Border 2 belong to?)
A5. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें देशभक्ति और इमोशनल एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं.
Tags : border 2 film | border 2 movie news | Border 2 Movie Promotion | border 2 movie update | Border 2 Box Office | varun dhawan | Diljit Dosanjh | Ahan Shetty | border 2 box office collection | border 2 budget | border 2 collection day 1
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)