/mayapuri/media/media_files/2025/02/28/GcriwPGoZWuMtlEhR2ys.jpg)
फिल्म का नाम: ‘क्रेजी’
निर्देशक: गिरीश कोहली
म्यूजिक: विशाल भारद्वाज
फिल्म कलाकार: सोहम शाह, निमिषा सजयन, टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला
स्टार: 4
कहानी
Crazxy movie review: फिल्म ‘क्रेजी’ की कहानी एक डॉक्टर की है जिसे किसी को 5 करोड़ रुपए देने हैं, जो उसकी जिंदगी के लिए जरूरी है. अचानक उसे फोन आता है कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता 5 करोड़ रुपए चाहता है. डॉक्टर और उसकी बेटी के बीच रिश्ते खराब हैं. वह 5 करोड़ का इंतजाम करता है और एक सुबह वह पैसे देने के लिए अपनी कार में निकल जाता है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि वह एक के बाद एक कई जाल में फंसता चला जाता है. वह अपनी बेटी को बंधे और बेहोश होने का वीडियो देखता है. अब, उसे एक दर्दनाक निर्णय का सामना करना पड़ता है एक आसन्न जेल अवधि से अपनी स्वतंत्रता सुरक्षित करें या अपनी बेटी को बचाएं जो अपनी अलग हो चुकी पत्नी के साथ रहती है. फिल्म की कहानी तनाव और रहस्य से भरी हुई हैं. फिल्म की आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा.
एक्टिंग
'तुम्बाड' के सात साल बाद सोहम शाह ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में आपको सिर्फ सोहम शाह ही नजर आएंगे. फिल्म देखकर आप भी सोहम की एक्टिंग के दीवाने हो जाएंगे. हर सीन में आपको एक्टर की एक्टिंग पसंद आएगी. फिल्म में शिल्पा शुक्ला, टीनू आनंद निमिशा साजयान ने भी अच्छा काम किया हैं.
निर्देशन
फिल्म के निर्देशक गिरीश कोहली हैं. गिरीश कोहली ने जिस तरह से इस फिल्म का निर्देशन किया है जोकि वाकई कमाल का है. उन्होंने छोटी-छोटी चीजों को भी बेहतरीन तरीके से शूट किया है जोकि 'क़ाबिल-ए-तारीफ' हैं.
संगीत
फिल्म क्रेजी को संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है.फिल्म के गाने अच्छे हैं, जिनमें से एक है रीक्रिएटेड गाना 'गोली मार भेज में', गाना 'ओ पापा' आपको भावुक कर देगा जो पिता और बेटी पर आधारित है.
फिल्म कैसी है?
यह फिल्म कमाल की है. बेहतरीन लेखन, दमदार अभिनय, अच्छा संगीत और फिल्म का ट्रीटमेंट इसे यादगार फिल्म बनाता है. फिल्म की शुरुआत से ही आप इससे जुड़ जाएंगे. आखिरी 20-25 मिनट इतने कमाल के हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. कई सीन ऐसे हैं जहां आपको आंखें बंद करने का मन करेगा.पूरी फिल्म में एक ही एक्टर है, लेकिन आपको ऐसा नहीं लगेगा, क्योंकि स्क्रीनप्ले और ट्विस्ट इतने अच्छे हैं कि आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है. और जब फिल्म ख़त्म होती है तो यह आपको भावुक कर देती है.
Read More
Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक
Anil Kapoor और Anupam Kher ने Gene Hackman को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा…'
Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी Preity Zinta, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया