/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/haq-review-2025-11-07-15-48-18.jpg)
फिल्म: हक़
भाषा: हिंदी
निर्देशक: सुवर्ण एस वर्मा
कलाकार: यामी गौतम, इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा, असीम हट्टंगडी
रेटिंग: 3.5 स्टार
HAQ Movie Review: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘हक’ (HAQ) आज 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म शाह बानो केस (Shah Bano case) पर आधारित है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म (HAQ movie review)का रिव्यू.
HAQ: शाह बानो की बेटी ने फिल्म 'हक' मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस
कहानी
फिल्म में इमरान हाशमी ने मोहम्मद अहमद खान और यामी गौतम ने शाह बानो बेगम का लीड रोल निभाया है. कोर्ट में उनकी कानूनी लड़ाई को बहुत ज़ोरदार तरीके से दिखाया गया है. मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई में भारत में एक कानूनी मील का पत्थर माना जाता है. 1978 में, 62 साल की शाह बानो ने इंदौर की एक कोर्ट में अपने तलाकशुदा पति मोहम्मद अहमद खान, जो एक अमीर और जाने-माने वकील थे, से गुज़ारा भत्ता मांगने के लिए एक याचिका दायर की थी. दोनों की शादी 1932 में हुई थी और उनके पांच बच्चे थे – तीन बेटे और दो बेटियां. 1985 में, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि शाह बानो क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा 125 के तहत गुज़ारा भत्ता पाने की हकदार हैं. हालांकि, एक साल बाद, राजीव गांधी सरकार ने कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए एक कानून बनायाक्या शाज़िया समाज के कठोर, पुरुष-प्रधान शोर के बीच अपनी आवाज़ उठा पाएगी? क्या उसे इंसाफ़ मिलेगा? क्या उसे अपने पति से गुज़ारा भत्ता मिलेगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी.
एक्टिंग
यामी गौतम ने फिल्म ‘हक’ में अपने किरदार को पूरी शिद्दत और समर्पण के साथ निभाया है. इस बार वह बिल्कुल नए और दमदार अवतार में नजर आती हैं. उनके डायलॉग डिलीवरी से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक, हर पहलू में एक आत्मविश्वासी और सशक्त महिला की झलक दिखाई देती है. उन्होंने शाज़िया के रूप में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक प्रेरक किरदार को बखूबी जीवंत किया है. वहीं, इमरान हाशमी ने भी अपने रोल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वर्तिका सिंह सायरा के किरदार में प्रभावशाली लगीं, जबकि शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी ने फिल्म के दूसरे हिस्से में अपने शानदार अभिनय से कहानी को और मजबूती दी है.
HAQ: यामी गौतम ने UAE में फिल्म 'हक' की सेंसरशिप पर दी प्रतिक्रिया
डायरेक्शन
बता दें कि फिल्म ‘हक’ का निर्देशन और लेखन सुपर्ण वर्मा ने किया है, जो इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ और ‘द ट्रायल’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं. इस बार भी उन्होंने निर्देशन में बारीकियों पर खास ध्यान दिया है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की कमियाँ महसूस होती हैं, लेकिन कुल मिलाकर सुपर्ण वर्मा का काम सराहनीय और प्रभावशाली है.
Tags : actress Yami Gautam
Katrina Kaif And Vicky Kaushal: पापा बने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म
Maharani Season 4: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी महारानी सीजन 4
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)