/mayapuri/media/media_files/2025/04/10/ra2mg52sOkxCte69ggFS.jpg)
फिल्म रिव्यू- जाट
कलाकार- सनी देओल , रेजिना कसांड्रा , रणदीप हुड्डा , विनीत कुमार सिंह , संयमी खेर , राम्या कृष्णन , जगपति बाबू , बबलू पृथ्वीराज , उपेंद्र लिमये और जरीना वहाब
लेखक- गोपीचंद मलिनेनी , साई माधव बुर्रा और सौरभ गुप्ता
निर्देशक- गोपीचंद मलिनेनी
निर्माता- नवीन येरनेनी , यलंमचिली रवि शंकर , टी जी विश्व प्रसाद और उमेश कुमार
रिलीज- 10 अप्रैल 2025
रेटिंग- 3.5
फिल्म जाट की कहानी (Jaat Story)
सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) आज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. फिल्म में सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इससे काफी प्रभावित हैं और ऐसा लग रहा है कि सनी पाजी ने गदर 2 के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म जाट की कहानी 2009 में श्रीलंका के युद्ध प्रभावित इलाकों से शुरू होती है. रणदीप हुड्डा का किरदार रणतुंगा अराजकता के दौरान एक छिपा हुआ खजाना पाता है. यह खजाना सभी अपराध और हिंसा की जड़ बन जाता है. अपने खतरनाक भाई सोमुलु विनीत कुमार सिंह) के साथ रणतुंगा एक आपराधिक साम्राज्य का निर्माण शुरू करता है. सनी देओस ने जाट की भूमिका निभाई है, जो एक साधारण दिखने वाला व्यक्ति है जो न्याय की मांग करने वाले तूफान में बदल जाता है. उनका किरदार शक्तिशाली खलनायक रणतुंगा के खिलाफ लड़ता है.
एक्टिंग
सनी देओल ने एक बार फिर अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. उनका शांत चेहरा और उग्र एक्शन एकदम संतुलित है. उनका हर डायलॉग आपको सीटियां बजाने और तालियां बजाने पर मजबूर कर देने वाला है. वहीं रणदीप हुड्डा ने भी विलेन की भूमिका को जबरदस्त तरीके से निभाया हैं. वहीं रेजिना कैसंड्रा की भारती एक दमदार भूमिका है और वह शुरू से ही प्रभावी है. सैयामी खेर, एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, उनका कम उपयोग किया गया है और स्क्रिप्ट की बुनियादी आवश्यकताओं से परे कुछ खास नहीं है. जगपति बाबू का किरदार भी बहुत ज़्यादा प्रभाव नहीं छोड़ता है.
म्यूजिक
जाट का बैकग्राउंड म्यूजिक सीन्स की तीव्रता से मेल खाता है. गाने सही समय पर रखे गए हैं और कहानी के प्रवाह को बाधित नहीं करते हैं. साउंडट्रैक भारतीय और आधुनिक धुनों को पूरी तरह से मिश्रित करता है, जो फिल्म में गहराई जोड़ता है.
Tags : Jaat Review | Sunny Deol film | jaat film | sunny deol news | actor randeep hooda news
Read More
Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'