Advertisment

Jaat First Review: सनी देओल की जाट ने मचाया गदर, विलेन की भूमिका में रणदीप हुड्डा ने मचाया आतंक

रिव्यूज: Jaat First Review: सनी देओल और रणदीप हुड्डा फिल्म 'जाट' आज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जाते हैं फिल्म जाट की कहानी के बारे में.

New Update
Jaat First Review
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म रिव्यू- जाट
कलाकार- सनी देओल , रेजिना कसांड्रा , रणदीप हुड्डा , विनीत कुमार सिंह , संयमी खेर , राम्या कृष्णन , जगपति बाबू , बबलू पृथ्वीराज , उपेंद्र लिमये और जरीना वहाब 
लेखक- गोपीचंद मलिनेनी , साई माधव बुर्रा और सौरभ गुप्ता
निर्देशक- गोपीचंद मलिनेनी
निर्माता- नवीन येरनेनी , यलंमचिली रवि शंकर , टी जी विश्व प्रसाद और उमेश कुमार 
रिलीज- 10 अप्रैल 2025
रेटिंग- 3.5

फिल्म जाट की कहानी (Jaat Story)

sunny deol and randeep hooda

सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) आज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. फिल्म में सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इससे काफी प्रभावित हैं और ऐसा लग रहा है कि सनी पाजी ने गदर 2 के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म जाट की कहानी 2009 में श्रीलंका के युद्ध प्रभावित इलाकों से शुरू होती है. रणदीप हुड्डा का किरदार रणतुंगा अराजकता के दौरान एक छिपा हुआ खजाना पाता है. यह खजाना सभी अपराध और हिंसा की जड़ बन जाता है. अपने खतरनाक भाई सोमुलु विनीत कुमार सिंह) के साथ रणतुंगा एक आपराधिक साम्राज्य का निर्माण शुरू करता है. सनी देओस ने जाट की भूमिका निभाई है, जो एक साधारण दिखने वाला व्यक्ति है जो न्याय की मांग करने वाले तूफान में बदल जाता है. उनका किरदार शक्तिशाली खलनायक रणतुंगा के खिलाफ लड़ता है.

एक्टिंग

Jaat Sunny Deol, Randeep Hooda and Vineet Kumar Singh gave an exclusive interview to Mayapuri

सनी देओल ने एक बार फिर अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. उनका शांत चेहरा और उग्र एक्शन एकदम संतुलित है. उनका हर डायलॉग आपको  सीटियां बजाने और तालियां बजाने पर मजबूर कर देने वाला है. वहीं रणदीप हुड्डा ने भी विलेन की भूमिका को जबरदस्त तरीके से निभाया हैं. वहीं रेजिना कैसंड्रा की भारती एक दमदार भूमिका है और वह शुरू से ही प्रभावी है. सैयामी खेर, एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, उनका कम उपयोग किया गया है और स्क्रिप्ट की बुनियादी आवश्यकताओं से परे कुछ खास नहीं है. जगपति बाबू का किरदार भी बहुत ज़्यादा प्रभाव नहीं छोड़ता है.

म्यूजिक

sunny deol

जाट का बैकग्राउंड म्यूजिक सीन्स  की तीव्रता से मेल खाता है. गाने सही समय पर रखे गए हैं और कहानी के प्रवाह को बाधित नहीं करते हैं. साउंडट्रैक भारतीय और आधुनिक धुनों को पूरी तरह से मिश्रित करता है, जो फिल्म में गहराई जोड़ता है.

Tags : Jaat Review | Sunny Deol film | jaat film | sunny deol news | actor randeep hooda news

Read More

Good Bad Ugly Twitter Review: अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

Tahira Kashyap Health Update: Tahira Kashyap ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद शेयर की हेल्थ अपडेट, बोली-‘घर वापस आ गई हूं’

Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'

Advertisment
Latest Stories