Advertisment

Sarzameen Twitter Review: इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सरजमीन' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

रिव्यूज: Sarzameen Twitter Review: Ibrahim Ali Khan, Kajol और prithviraj Sukumaran की फिल्म Sarzameen को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.

New Update
Sarzameen Twitter Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sarzameen Twitter Review: इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), काजोल (Kajol) और पृथ्वीराज सुकुमारन (prithviraj Sukumaran) की फिल्म 'सरजमीन' (Sarzameen) आज, 22 जुलाई 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी हैं. कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कश्मीर में लगातार बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'सरजमीन' को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.


1- एक  यूजर ने फिल्म 'विक्रांत रोना' के एक सीन को शेयर करते हुए लिखा, "ओटीटी पर एक बार देखने लायक. अगर कहानी का क्रियान्वयन कथानक की ताकत के अनुरूप होता, तो कहानी और भी दिलचस्प हो सकती थी. #काजोल ने लाजवाब अभिनय किया है - आपको गुप्त की याद दिलाएगा. पृथ्वीराज भी प्रभावशाली हैं और IAK में भी सुधार हुआ है".


2. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सरजमीन इस खूबसूरत फिल्म में काजोल ने सबका ध्यान खींचा है - लंबे समय के बाद, @DharmaMovies ने एक खूबसूरत भावनात्मक पारिवारिक फिल्म बनाई है. @PrithviOfficial और #Ibrahim दोनों ही अच्छे थे, लेकिन काजोल ने बाजी मार ली.@kayoze ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है".


3. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत ही अनुमानित और सटीक. इतने सारे मिशन करने के बाद एक रॉ प्रमुख भी रिटायर हो जाएगा, लेकिन बॉलीवुड धीमा नहीं पड़ रहा, बस हमें थका रहा है. इतनी घटिया राइटिंग वाली स्क्रिप्ट को इतनी शानदार कास्ट और मेहनत भी नहीं बचा पाई".

4. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सरजमीन का आधार ठोस था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. कमज़ोर पटकथा और निर्देशन ने इसे निराश किया. पृथ्वी, काजोल और बाकी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया, लेकिन कोई ख़ास भावनात्मक जुड़ाव नहीं दिखा. कुल मिलाकर, यह एक औसत दर्जे की फिल्म है, जिसमें कोई ख़ास पल नहीं है".

5. एक और यूजर ने लिखा, "सरजमीन एक एक्शन फ़िल्म है जिसमें पारिवारिक ड्रामा का तड़का है. यह एक पुराने जमाने की थ्रिलर है जिसका दिल बिलकुल सही जगह पर है".

Tags : film Sarzameen Teaser | Sarzameen Review | film Sarzameen | Prithviraj Sukumaran film

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने रचा इतिहास, फिल्म ने सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'

Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट

WAR 2 Trailer Out: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories