Advertisment

The Bads of Bollywood Review: Aryan Khan का इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू, नए चेहरों संग बटोरी खूब तारीफ

रिव्यूज:The Bads of Bollywood Review: आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इंडस्ट्री की एक अनकही सच्चाई से रूबरू कराती है.

New Update
The Bads of Bollywood Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Bads of Bollywood Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अपने निर्देशन की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’  (The Bads of Bollywood) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई हैं.  सीरीज की कहानी और उसके प्रस्तुतीकरण को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी, जो अब रिलीज होने के बाद इसमें दिखाई दे रही है. वहीं फैंस इस सीरीज को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा (The Bads of Bollywood Review) रिव्यू दिया है.

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

Advertisment

1- एक  यूजर ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’का रिव्यू देते हुए लिखा, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज पहले एपिसोड से ही बेहद बोरिंग है. कलाकारों की डबिंग में कोई तालमेल नहीं है, और हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड (The Bads of Bollywood Review)एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे मैं खुद को इसे सिर्फ़ इसलिए पसंद करने पर मजबूर कर रहा हूँ क्योंकि शाहरुख खान के बेटे ने इसे बनाया है, और हम सब शाहरुख खान से प्यार करते हैं.

2. एक  यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी नेटफ्लिक्स पर #TheBadsOfBollywood देख रहा हूं. पहला एपिसोड बहुत अच्छा है, कमाल का है और एक मज़ेदार, सहज परिचय है और मेटा ह्यूमर भी अच्छा काम कर रहा है. साथ ही, कैमियो भी ज़बरदस्ती के नहीं लगते. आर्यन खान ने तो कमाल कर दिया है. TheBadsOfBollywood

3. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, आर्यन खान ने #Badsofbollywood के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. पहला एपिसोड धमाकेदार रहा है. उन्होंने सभी नए कलाकारों को कास्ट किया है. भाई-भतीजावाद पर निशाना साधा है. अपने ड्रग वाले किस्से को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद मज़ेदार है. उन्होंने करण जौहर को शो में करण जौहर का किरदार निभाने के लिए चुना है. उन्होंने फिल्म समीक्षकों के झूठ बोलने पर भी कटाक्ष किया है. दुबई के किसी भाई का ज़िक्र भी किया है. ये ऐसी बातें हैं जो हमने इंडस्ट्री के बारे में सिर्फ़ सुनी हैं, उन्होंने शो के ज़रिए उन्हें जीवंत कर दिया है.

4. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पागल पागल पागल...पहले 2 एपिसोड तो कमाल के हैं! मैं नहीं चाहता कि ये शो खत्म हो... कम से कम 10 एपिसोड होने चाहिए थे, सिर्फ 7 नहीं. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’. 

5.  कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आर्यन की भूनने की क्षमताएं. अपना बंदा है. ज़मीनी हकीकत जानता है. खुद का मज़ाक बनाने से नहीं डरता".

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी (The Bads of Bollywood Plot)

The Bads of Bollywood

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के पहले दो एपिसोड में फिल्मों की बड़ी, चमकदार और ग्लैमरस दुनिया के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाया गया है.यहीं हमें नवोदित नायक आसमान सिंह (लक्ष्य) मिलता है, जो खुद के लिए बॉडी डबल का काम करता है.उसका यह स्टंट उसकी पहली फिल्म 'रिवॉल्वर' के साथ बॉलीवुड में 'पहुंचने' का रास्ता तैयार करता है, जिसका निर्देशन फ्रेडी सोडावाला (मनीष प्रकाश चौधरी) कर रहे हैं.आसमान जल्द ही बॉलीवुड की पारंपरिक परंपरा का पालन करते हुए फिल्म की पार्टी में शामिल होता है और वहाँ मेहमान बनकर आए बॉलीवुड के नामचीन लोगों से घुल-मिल जाता है.अब आगे कहानी क्या होगी इसके लिए आपको 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के सारे एपिसोड़ देखने होंगे.

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्टारकास्ट (the bads of bollywood starcast)

the bads of bollywood'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टार कास्ट में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली के साथ रजत बेदी और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Tags : THE BA*DS OF BOLLYWOOD | the bads of bollywood release time | The Ba***ds of Bollywood: Preview | aryan khan news | shah rukh khan net worth | Shah Rukh Khan new film | Shah Rukh Khan next film | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news | Shah Rukh Khan next movie 

Read More

The Bads of Bollywood: Shah Rukh Khan ने Raghav Juyal को किया नजरअंदाज, एक्टर ने पेश की सफाई

Disha Patani House Firing Case: आरोपियों का एनकाउंटर, पिता ने CM योगी को कहा धन्यवाद | मायापुरी

Ashish Kapoor: रेप केस में गिरफ्तारी के बाद आशीष कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है'

The Bads of Bollywood: Aryan Khan की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कब रिलीज होगी और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे?

Advertisment
Latest Stories