/mayapuri/media/media_files/2025/09/18/the-bads-of-bollywood-review-2025-09-18-16-54-07.jpeg)
The Bads of Bollywood Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अपने निर्देशन की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई हैं. सीरीज की कहानी और उसके प्रस्तुतीकरण को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी, जो अब रिलीज होने के बाद इसमें दिखाई दे रही है. वहीं फैंस इस सीरीज को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा (The Bads of Bollywood Review) रिव्यू दिया है.
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन
The Bad** Bollywood series is boring as hell from the very first episode. The dubbing of the actors is not in sync, and we all know Bollywood is fantasy, but this feels more like I’m forcing myself to like it just because Shah Rukh Khan’s son made it, and we all love SRK 😎🍿
— NM (@onthepath_1way) September 18, 2025
1- एक यूजर ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’का रिव्यू देते हुए लिखा, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज पहले एपिसोड से ही बेहद बोरिंग है. कलाकारों की डबिंग में कोई तालमेल नहीं है, और हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड (The Bads of Bollywood Review)एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे मैं खुद को इसे सिर्फ़ इसलिए पसंद करने पर मजबूर कर रहा हूँ क्योंकि शाहरुख खान के बेटे ने इसे बनाया है, और हम सब शाहरुख खान से प्यार करते हैं.
now watching #TheBadsOfBollywoodOnNetflix. The first episode is so good, it went crazy and is such a fun breezy introduction and meta humour is working properly as well. Plus cameos don't feel forced too. Aryan Khan seem to have cooked. #TheBadsOfBollywoodpic.twitter.com/44sO1ZumuV
— sohom (@AwaaraHoon) September 18, 2025
2. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी नेटफ्लिक्स पर #TheBadsOfBollywood देख रहा हूं. पहला एपिसोड बहुत अच्छा है, कमाल का है और एक मज़ेदार, सहज परिचय है और मेटा ह्यूमर भी अच्छा काम कर रहा है. साथ ही, कैमियो भी ज़बरदस्ती के नहीं लगते. आर्यन खान ने तो कमाल कर दिया है. TheBadsOfBollywood
Aryan Khan has gone all out with #Badsofbollywood
— Bilal Jaleel (@bilaljaleel_) September 18, 2025
The first episode is a banger.
- he's casted all new comers
- taken pot shots at nepotism
- has a crazy recall to his drug incident which is hilarious.
- has gotten Karan Johar to play Karan Johar in the show
- Took a dig…
3. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, आर्यन खान ने #Badsofbollywood के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. पहला एपिसोड धमाकेदार रहा है. उन्होंने सभी नए कलाकारों को कास्ट किया है. भाई-भतीजावाद पर निशाना साधा है. अपने ड्रग वाले किस्से को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद मज़ेदार है. उन्होंने करण जौहर को शो में करण जौहर का किरदार निभाने के लिए चुना है. उन्होंने फिल्म समीक्षकों के झूठ बोलने पर भी कटाक्ष किया है. दुबई के किसी भाई का ज़िक्र भी किया है. ये ऐसी बातें हैं जो हमने इंडस्ट्री के बारे में सिर्फ़ सुनी हैं, उन्होंने शो के ज़रिए उन्हें जीवंत कर दिया है.
MAD MAD MAD..the first 2 episodes are insane! I don't want this show to end… there should've been at least 10 episodes not just 7. #TheBadsOfBollywoodpic.twitter.com/IoPaLCBGul
— αdil. (@ixadilx) September 18, 2025
4. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पागल पागल पागल...पहले 2 एपिसोड तो कमाल के हैं! मैं नहीं चाहता कि ये शो खत्म हो... कम से कम 10 एपिसोड होने चाहिए थे, सिर्फ 7 नहीं. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’.
The roasting capabilities of Aryan 🙏🙇
— BRIJWA SRK FAN 👑 (@BrijwaSRKman) September 18, 2025
Apna banda hai.
Knows the ground reality.
Not afraid of making a joke of himself.
Love it ❤️❤️#TheBadsOfBollywoodOnNetflix#TheBadsOfBollywood
5. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आर्यन की भूनने की क्षमताएं. अपना बंदा है. ज़मीनी हकीकत जानता है. खुद का मज़ाक बनाने से नहीं डरता".
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी (The Bads of Bollywood Plot)
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के पहले दो एपिसोड में फिल्मों की बड़ी, चमकदार और ग्लैमरस दुनिया के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाया गया है.यहीं हमें नवोदित नायक आसमान सिंह (लक्ष्य) मिलता है, जो खुद के लिए बॉडी डबल का काम करता है.उसका यह स्टंट उसकी पहली फिल्म 'रिवॉल्वर' के साथ बॉलीवुड में 'पहुंचने' का रास्ता तैयार करता है, जिसका निर्देशन फ्रेडी सोडावाला (मनीष प्रकाश चौधरी) कर रहे हैं.आसमान जल्द ही बॉलीवुड की पारंपरिक परंपरा का पालन करते हुए फिल्म की पार्टी में शामिल होता है और वहाँ मेहमान बनकर आए बॉलीवुड के नामचीन लोगों से घुल-मिल जाता है.अब आगे कहानी क्या होगी इसके लिए आपको 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के सारे एपिसोड़ देखने होंगे.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्टारकास्ट (the bads of bollywood starcast)
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टार कास्ट में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली के साथ रजत बेदी और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Tags : THE BA*DS OF BOLLYWOOD | the bads of bollywood release time | The Ba***ds of Bollywood: Preview | aryan khan news | shah rukh khan net worth | Shah Rukh Khan new film | Shah Rukh Khan next film | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news | Shah Rukh Khan next movie
Read More
The Bads of Bollywood: Shah Rukh Khan ने Raghav Juyal को किया नजरअंदाज, एक्टर ने पेश की सफाई
Disha Patani House Firing Case: आरोपियों का एनकाउंटर, पिता ने CM योगी को कहा धन्यवाद | मायापुरी