सिमी ग्रेवाल का विवादित ट्वीट
पहले CAA , NRC और JNU में हुई हिंसा को लेकर लोग बवाल कर रहे थे. वहीं, अब कश्मीर घाटी में 2 आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार DSP दविंदर सिंह को लेकर बवाल शुरु हो गया है. पहले तो इस मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरना शुरु किया. दविंदर की पुलवामा हमले में भूमिका पर सवाल खड़े किए गए. ये सब शुरु हुआ ही था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी इस मुद्दे पर एक ट्वीट कर दिया, जिसे लेकर बवाल हो गया है.
इस मुद्दे पर सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आतंकियों को दिल्ली लाओ. गणतंत्र दिवस पर बम धमाका. सैकड़ों की मौत. मुसलमानों को दोषी ठहराया और निशाना बनाया. क्या यही पटकथा थी ?’
https://twitter.com/Simi_Garewal/status/1217396549388386306
सिमी ग्रेवाल के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए सिमी ग्रेवाल को हिरासत में लेने की मांग की है. वहीं, दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या उनका परिवार भारत शरणार्थी के रूप में आया था ?
@HMOIndia @DelhiPolice take this lady in custody. Maybe she has some crucial info
— दिनेश चौधरी (@TheDineshSpeaks) January 15, 2020
Just amazing and gratifying that you would choose to be a liberal knowing that your family came to India as refugees if I am not mistaken.
— Hebbar (@Hebbar84) January 15, 2020
इसके बाद सिमी ने यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, उनके परिवार की तीन पीढ़ियां देश को समर्पित रही हैं. वो सभी आर्मी ऑफिसर रहे हैं. उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की है.
My family & forefathers for 3 generations were Army officers. They served our nation & were decorated for outstanding bravery.🇮🇳 ..So get your facts right!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) January 15, 2020