हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 का टीजर आउट
स्टॉक मार्केट का बेताज बादशाह कहे जान वाले हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम 1992 का टीजर आउट हो गया है। हर्षद मेहता कभी स्टॉक मार्केट का छोटा सा ब्रोकर था। जो धीरे-धीरे अपनी हर इन्वेस्टमेंट के साथ करोड़ों कमाने लगा। गौरतलब है कि हर्षद मेहता का नाम साल 1992 में हुए सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले के साथ जोड़ा जाता है। इस शख्स ने तमाम शेयर होल्डर्स को करोड़ों का चूना लगाया था। उसी हर्षद मेहता की कहानी अब जल्द ही स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। बता दें कि जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता इस नई वेब सीरीज स्कैम 1992 लेकर आ रहे हैं। जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।
here is the first teaser of #Scam1992. A mammoth but supremely satisfying experience. Made easy because @JaiHMehta was there as co-director and my entire team collaborated to make this series come alive. Cant wait to show the entire first season to the world. Streaming soon! https://t.co/yNjUdLb39K
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 16, 2020
सोनी लिव एप पर रिलीज होगी स्कैम 1992
हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई और सोनी लिव एप पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज स्कैम 1992 का टीज़र काफी दमदार है। टीजर की शुरुआत 1992 में बॉम्बे के सेटअप से होती है। जहां एक पत्रकार ये बताने की कोशिश करता है कि बैंक से 500 करोड़ का घोटाला हुआ है। लेकिन, पत्रकार उसका नाम लेने से पहले बहुत घबरा भी रहा है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर्षद मेहता उस समय कितना बड़ा नाम रहा होगा। आपको बता दें कि हर्षद मेहता पर बनी ये वेब सीरीज देबाशीश बासु और सुचेता दलाल की किताब ‘द स्कैम पर बेस्ड है।
We wrapped a mammoth 85 days shoot spanning 6 months, 550 pages, 170+ characters and 200+ locations. It was tough but eventually satisfying. A great team saw this (and is still seeing it) through all the limitations and adversities. #Scam1992 is THEIR show. Thank you team! ♥️ pic.twitter.com/XJbJKvI9Rp
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 2, 2020
साल 1990 के दौरान हर्षद मेहता हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाला सेलिब्रिटी की तरह बन गए। फिर एक ऐसा वक्त आया जब उनका भांडा फूट गया। साल 1992 में खुलासा होने के बाद हर्षद के ऊपर कई सिविल और क्रिमिनल केस फाइल हुए। अब इसी घोटाले पर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने वेब सीरीज स्कैम 1992 बनाई है। बता दें कि हंसल मेहता ने इससे पहले शाहिद’, ‘अलीगढ़, ‘सिटीलाइट्स’जैसी कई दिलचस्प फिल्में बनाई हैं। इस वेब सीरीज़ में शारिब हाशमी के साथ श्रेया धन्वंतरी और प्रतीक गांधी नजर आएंगे। वहीं, प्रतीक इसमें हर्षद मेहता में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- मस्जिद के अंदर शूटिंग करने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ FIR