सुशांत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की जो मांग की है, वो बिलकुल सही है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को सीबीआई जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश देते हुए कहा, कि वो सुशांत केस से जुड़े सभी दस्तावेजों को सीबीआई को सौंपे।
Supreme Court orders CBI investigation in #SushantSinghRajput death case https://t.co/vtrUwi8zu5
— ANI (@ANI) August 19, 2020
#SushantSinghRajput death case: FIR registered at Patna was correct. The state of Maharashtra refused the option to challenge the order, says Supreme Court
— ANI (@ANI) August 19, 2020
ये न्याय की जीत है- बिहार डीजीपी
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, कि ये न्याय की जीत है। लोकतंत्र में लोगों का विश्वास दृढ़ हो गया है। ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी खबर है। हमारे ऊपर आरोप लगाए जा रहे थे। कि हमने केस क्यों किया। हमारे अफसरों को रात को क्वारंटीन कर दिया गया। हमने कानूनी रूप से सही काम किया। हमारी आगे यही उम्मीद है कि लोगों को धीरज रख कर उम्मीद रखनी चाहिए। मैं इस फैसले से बहुत खुश हैं। ये हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। ये पूरे देश की लड़ाई है। पटना पुलिस ने कानूनी रूप से बिलकुल सही काम किया। ये सबकुछ बिहार के मुख्यमंत्री के सहयोग की वजह से हो पाया है। डीजीपी ने आगे कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने ये प्रमामित किया है कि बिहार पुलिस बिलकुल सही है।
I am very happy. The Supreme Court's order has strengthened the trust people have in the Court and has assured the nation that justice will be delivered in the #SushantSinghRajput's death case: Bihar DGP Gupteshwar Pandey pic.twitter.com/VFxOgbDrXE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा, कोर्ट ने कहा केस से जुड़ा कोई भी मामला या एफआईआऱ हो उन सबके लिए जांच भी सीबीआई ही करेगी।
This is a victory for Sushant Singh Rajput's family. SC ruled on all points in our favour. The Court also clearly said that the FIR registered at Patna was correct: Vikas Singh, Lawyer of Sushant Singh Rajput's father pic.twitter.com/xHOaFehOya
— ANI (@ANI) August 19, 2020
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट करते हुए खुशी जताई है। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, पहली बार एक सामूहिक तौर पर एकजुट होकर लोगों ने मांग की और उसकी जीत हुई। इंसानियत की जीत हुई है।
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING 👏👏👏#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
ये भी पढ़ें- संजय दत्त इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, लोगों से की ये अपील