Aamir khan reena dutta
ताजा खबर: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने जब साल 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक से धमाकेदार एंट्री की, तब कोई नहीं जानता था कि वह पहले से शादीशुदा हैं. दरअसल, आमिर ने बॉलीवुड डेब्यू से दो साल पहले, 1986 में अपनी पड़ोसी रीना दत्ता से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी. और हैरानी की बात ये है कि इस शादी में सिर्फ 50 रुपये खर्च हुए थे.
खिड़की से शुरू हुई प्रेम कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2021/03/13/25d39613-aamir-khan-reena-dutta-640x480_1615612778-962309.jpg)
आमिर और रीना एक-दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों घंटों खिड़की से एक-दूसरे को निहारते रहते थे. धीरे-धीरे ये नज़दीकियां प्यार में बदल गईं. आमिर ने हिम्मत कर रीना से अपने दिल की बात कही, लेकिन रीना ने कई बार उन्हें नकार दिया. आमिर ने हार नहीं मानी और आखिरकार एक दिन रेना ने भी अपने दिल की बात स्वीकार कर ली.
जब बिना परिवार को बताए रचा ली शादी
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2019/03/14/aamir-khan-reena-dutta-wedding_1552545114-921368.jpeg)
साल 1986 में आमिर और रेना ने कोर्ट में गुपचुप शादी कर ली. इस शादी की जानकारी दोनों के परिवारों को भी नहीं थी. न ही फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को इसकी भनक लगी थी. अभिनेता शहज़ाद ख़ान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर और रेना ने मात्र 50 रुपये में कोर्ट मैरिज की थी. शहज़ाद इस शादी के गवाह बनने वाले थे, लेकिन लेट होने के कारण वे वहां पहुंच नहीं पाए.
फिल्म के सेट पर भी नहीं चली किसी को खबर
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2021/03/13/revealed-how-aamir-khan-spent-just-rs-10-to-get-ma_1615612759-913822.jpeg)
जब आमिर 1988 में कयामत से कयामत तक की शूटिंग कर रहे थे, तब सेट पर किसी को नहीं पता था कि वे पहले से शादीशुदा हैं. फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला, दलीप ताहिल और शहज़ाद ख़ान जैसे कलाकार थे. इस फिल्म के मशहूर गाने "पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा" में रीना कैमियो में नजर आई थीं, लेकिन तब भी किसी को शक नहीं हुआ कि वे आमिर की पत्नी हैं.
16 साल का साथ और फिर अलगाव
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/befunky-collage-924955.jpg)
आमिर और रेना की शादी 16 साल तक चली. इस दौरान उनके दो बच्चे हुए – बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान. रीना ने आमिर के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई, खासकर उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट लगान में. लेकिन 2002 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
दूसरी शादी और फिर तलाक
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/f2f7b922050ea5d8f7859029a256fe971669457299483276_original-148041.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2005 में आमिर ने फिल्म लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर किरण राव से दूसरी शादी की. दोनों का रिश्ता भी 15 साल चला. इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ, आज़ाद राव खान. लेकिन 2021 में आमिर और किरण ने भी अपने रास्ते अलग कर लिए.आमिर खान और रीना दत्ता की 50 रुपये में हुई यह सीक्रेट शादी आज भी फैंस के लिए एक दिलचस्प किस्सा है. आमिर की निजी ज़िंदगी ने हमेशा उनके करियर जितना ही ध्यान खींचा है. प्यार, संघर्ष और गोपनीयता से भरी इस कहानी ने यह साबित कर दिया कि असली ज़िंदगी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं होती
Read More
Miss World 2025: समाजसेवा के लिए Sonu Sood को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिलेगा विशेष सम्मान?
/mayapuri/media/media_files/2025/05/07/UAgtZISry3ccjCZ3EV4T.jpg)