rani mukherjee ने बताया क्यों aditya chopra शादी के बाद उनसे हो गए परेशान!"
ताजा खबर: बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता और यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने फिल्मों की दुनिया में उन्होंने जो योगदान दिया है, वह किसी परिचय का मोहताज नहीं.
ताजा खबर: बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता और यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने फिल्मों की दुनिया में उन्होंने जो योगदान दिया है, वह किसी परिचय का मोहताज नहीं. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी आइकॉनिक फिल्म के निर्देशक और 'वॉर', 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता आदित्य चोपड़ा निजी जिंदगी में बेहद शांत, मीडिया से दूर और लाइमलाइट से बचने वाले व्यक्ति माने जाते हैं. लेकिन उनकी पत्नी रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में आदित्य के बारे में कुछ ऐसा बताया था, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया था.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी 2014 में हुई थी. दोनों इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पावरफुल कपल्स में से एक हैं. हालांकि आदित्य हमेशा कैमरों से दूरी बनाए रखते हैं, वहीं रानी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. एक इंटरव्यू में रानी ने मजाकिया अंदाज़ में बताया था कि आदित्य उन्हें हर दिन कोसते हैं. वजह? रानी के अनुसार, शादी के बाद से ही आदित्य की तस्वीरें पब्लिक में आना शुरू हो गई थीं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि वह हर दिन अपने पति की फोटो मोबाइल से लेती हैं, लेकिन आदित्य फोटो खिंचवाने से सख्त परहेज करते हैं. आदित्य का मानना है कि एक निर्देशक या निर्माता को पर्दे के पीछे रहकर ही काम करना चाहिए, जिससे वह दर्शकों की सोच और नजरिए को बिना किसी हस्तक्षेप के समझ सके.
रानी ने बताया कि आदित्य को गुमनाम रहना पसंद है क्योंकि वह अपने दर्शकों से सीधे तौर पर नहीं, बल्कि अपने काम के ज़रिए जुड़ना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि लोग उन्हें बार-बार पहचानें या पब्लिक में उनकी तस्वीरें वायरल हों. यही कारण है कि रानी के अनुसार, वह अकसर कहते हैं— "तुमसे शादी करके मेरी सारी फोटो बाहर आ गई हैं!"
रानी ने यह भी बताया कि मां बनने के बाद जब वह पूरी तरह से पारिवारिक जिम्मेदारियों में डूब गई थीं, तब आदित्य ने उन्हें याद दिलाया कि वो सिर्फ मां नहीं, बल्कि रानी मुखर्जी भी हैं, जिनके फैंस उन्हें फिल्मों में दोबारा देखना चाहते हैं. आदित्य ने उन्हें दोबारा एक्टिंग में लौटने के लिए प्रेरित किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी इन दिनों 'मर्दानी 3' की तैयारी कर रही हैं. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी और इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ही कर रहे हैं, जो रानी के करियर में हमेशा उनके मार्गदर्शक और मजबूत स्तंभ रहे हैं.
rani mukherjee husband, rani mukerji aditya chopra, aditya chopra birthday, aditya chopra movies, rani mukerji news
pratibha ranta का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल, स्ट्रैपलेस ड्रेस में मचाया कहर