Advertisment

BIRTHDAY SPECIAL: Aditya Chopra जैसे इंसान जो इस इंडस्ट्री में बहुत कम मिलते हैं

वो यश चोपड़ा के बेटे थे जिन्होंने  अपने पिता के नाम का फायदा कभी नहीं उठाया. वो स्कूल - कॉलेज के दिनों से ही बहुत ही अलग किस्म के लड़के थे.  आदित्य और  उनके भाई उदय के पास बंगला है जो उनके पिता द्वारा बनाया गया था...

author-image
By Ali Peter John
New Update
BIRTHDAY SPECIAL Aditya Chopra जैसे इंसान जो इस इंडस्ट्री में बहुत कम मिलते हैं
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BIRTHDAY SPECIAL Aditya Chopra: 21 मई 1971 को जन्मे आदित्य चोपड़ा 2025 में अपना 54 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे. यश चोपड़ा को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. उनके बेटे आदित्य चोपड़ा में भी वो तमाम खूबियां हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कुछ क्लासिक मूवी दी हैं. जो सदाबहार है.

Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995) All-time Blockbuster. Mohabbatein (2000) Blockbuster. Rab Ne Bana Di Jodi (2008) Superhit. Befikre (Average)

यश चोपड़ा के साथ कमान संभालने वाले आदित्य चोपड़ा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर. मोहब्बतें (2000) ब्लॉकबस्टर. रब ने बना दी जोड़ी (2008) सुपरहिट. बेफिक्रे (ऐवरेज) इन चार मूवी का डायरेक्ट किया. जिसमें 3 ब्लॉकबस्ट साबित हुई.

Pathaan

Aditya Chopra's Production House Yash Raj Films: Last and Upcoming Movies

uyj

नेटफ्लिक्स और YRF एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी 'महाराज' ने 22 देशों में ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही थी. जुनैद खान, जो इस फिल्म में अपने डेब्यू रोल में नजर आ रहे हैं, के साथ जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी (गेस्ट अपीयरेंस में) शामिल हैं.

वही YRF जल्द ही War 2, Alpha, Mardaani 3, Krrish 4 जैसी फिल्मे लेकर आने वाला हैं. 

Alpha

Mardaani 3

Krrish 4

आपको बतादे 'वॉर 2' YRF स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं. बीते दिन वॉर 2 का टीजर रिलीज़ किया जा चूका हैं. टीज़र में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है. फिल्म को इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है.

वो यश चोपड़ा (Yash Chopra) के बेटे थे जिन्होंने अपने पिता के नाम का फायदा कभी नहीं उठाया. वो स्कूल - कॉलेज के दिनों से ही बहुत ही अलग किस्म के लड़के थे. आदित्य (Aditya Chopra) और उनके भाई उदय (Uday Chopra) के पास बंगला है जो उनके पिता द्वारा बनाया गया था जिसका नाम है 'आदित्योदय'. इतने बड़े परिवार से आने के बावजूद उन्हें मुंबई की सड़कों पर बिना किसी से बात किए एक सामान्य सी बैग को कंधे पर टांगे घूमना ज्यादा पसंद है.

childhood

h

अपनी पढ़ाई से ज्यादा उन्हें फिल्में देखने का शौक था. उन्होंने खुद के लिए एक नियम बना लिया कि वो हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली नई फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में देखेंगे,फिर फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म किस प्रकार की है,उसमें कौन से अभिनेता और अभिनेत्री हैं या फिल्म किस भाषा में है. आदित्य जहाँ कहीं भी रहते थे हर शुक्रवार फिल्म जरूर जाकर देखते थे और सभी फिल्में अकेले ही देखते थे. फिल्मों के प्रति इस प्रकार का जुनून देखकर उनके पिता यश चोपड़ा ने उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने से कभी नहीं रोका. उन्होंने कुछ ही समय में यह निर्णय लिया कि वह अपने पिता को उनके कामों में एसिस्ट करेंगे.वो हमेशा अपने पिता से कहते थे कि वो किसी फिल्म को लेकर क्या सोचते और महसूस करते है चाहे वो उनके पिता की बहुत अच्छी और बड़ी फिल्म ही क्यों ना हो.

बहुत सालों तक अपनी सिनेमा बनाने की प्रतिभा को तराशने के बाद उन्होंने अपने पिता से कहा कि वो एक फिल्म को निर्देशित करने के लिए तैयार हो चुके हैं.उनके पिता ने उन्हें पूरी आजादी दी कि वह अपनी पहली फिल्म को जिस प्रकार से चाहे बना सकते हैं और इसका परिणाम आया 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) जो कई सालों बाद भी मुंबई के मराठा मंदिर में सफलतापूर्वक चल रही है. इस फिल्म की सफलता के बाद उनके पिता ने स्वीकार किया कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है और अब वो निश्चिंत हो सकते हैं क्योंकि ,यशराज फिल्मस अब एक सुरक्षित और मजबूत हाथों में है. फिल्म बनाने के दौरान आदित्य ने कभी ना साक्षात्कार दिया ना ही कभी प्रेस वालों को सेट पर आमंत्रित किया.

DDLJ

आदित्य अपने पिता से उनके विकास पार्क में अवस्थित ऑफिस में मिले और उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म ने करोड़ों की कमाई की है तब उनके पिता ने यह स्वीकार किया कि उनकी सभी फिल्मों को भी मिला दिया जाए तो इतने पैसे नहीं होंगे जितना उनके बेटे की एक फिल्म ने कमा लिया है. फिर आदित्य ने 'मोहब्बतें' बनाई जो अमिताभ बच्चन कि बॉलीवुड में कमबैक फिल्म के तौर पर माना जाता है, जिसमें पहली बार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान साथ दिखे थे. इस फिल्म ने डीडीलजे के इतनी कमाई नहीं की थी.

उन्होंने दूसरा सरप्राइज अपने पिता को तब दिया जब उन्होंने यशराज स्टूडियो बनाने की बात अपने पिता से की. इसे स्टूडियो के बनने के दौरान ही उन्होंने स्टूडियो की डिजाइनिंग कर रही आर्किटेक्ट पायल से चुपके से शादी कर ली थी. इस ऑफिस को उनके पिता को ध्यान में रखकर ही बनाया गया थ, जहां नीचे उनके टहलने के लिए जगह बनाई गई थी. आदित्य एक प्रमुख फिल्म मेकर होने के बावजूद हमेशा ये कोशिश करते थे कि वो अपने पिता के हर फिल्म में उनको असिस्ट कर सकें और पिता की फिल्मों के मुहूर्त और प्रीमियर्स में उनकी मदद कर सके. वो कभी भी लोगों के सामने नहीं आते हैं, डीडीएलजे की प्रीमियर में भी वो मौजुद नहीं थे और ना ही उनको आज तक यशराज बैनर के तले बनी किसी भी फिल्म के प्रीमियर में देखा गया है. स्टूडियो में उनका खुद का भी ऑफिस है जहां वह बड़ी शांति के साथ जाते हैं और साथ में कोई असिस्टेंट नहीं होता है.

बहुत ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि उनका दिमाग इस तरीके से कैसे काम करता है पर ना ही उनके पिता और ना ही कोई और इस रहस्य को जान पाया है. कोई एक चीज जिससे वो बचते है वो है इस फिल्मी दुनिया की चमक-धमक. मैं यश चोपड़ा के निवेदन पर यशराज फिल्म्स के 25 साल पूरे होने पर एक स्क्रिनिंग का संचालन कर रहा था. मैंने उनके पिता से कहा कि मुझे आदित्य का एक इंटरव्यू लेना है पर उनके पिता ने कहा कि आप मुझसे कुछ भी करने को कह दें सकते हैं पर ये काम मैं नहीं कर पाऊंगा. मैं यह लेख भी उन पर अपने अवलोकन के हिसाब से लिख रहा हूं या उनके पिता ने जो मुझे बहुत समय पहले उनके बारे में बताया था उसके आधार पर लिख रहा हूं. वो 'वन मैन शो' है जिसने रानी मुखर्जी से शादी भी इटली में की जहां कोई भीड़ ना हो. ऐसे इंसान को एक विशेष पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि आदित्य इस इंडस्ट्री में रहने के बावजूद भी पब्लिसिटी और फिल्मी चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करते हैं.

Tags : about Aditya Chopra | Aditya Chopra film | aditya chopra mother | Aaditya Chopra | aditya chopra news | rani mukerji aditya chopra | If Aditya Chopra wants to bring back the gym aditya chopra movies

Read More:

Akshay Kumar ने बेटे आरव के करियर प्लान को लेकर किया खुलासा

Agar Ho Tum: मिस्टर एंड मिसेज माही का न्यू सॉन्ग अगर हो तुम आउट

यामी गौतम और आदित्य धर बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

गजनी के लिए Aamir Khan नहीं बल्कि Salman Khan थे मेकर्स की पहली पसंद!

Advertisment
Latest Stories