Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान आजादी की जंग में हुई शामिल
सारा अली खान स्टारर देशभक्ति ड्रामा 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे देश को आजाद कराने के लिए और सभी को एक जुट लाने के लिए उषा छिपकर रेडियो स्टेशन चलाती है.