Akshay Kumar ने 12 साल बाद फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए किया रैंप वॉक
ताजा खबर: इंडिया कॉउचर वीक 2025 में शुक्रवार, 25 जुलाई की रात को एक नया इतिहास रचा गया जब बॉलीवुड सुपरस्टार Akshay Kumar रैंप पर उतरे. एक्टर ने 12 साल बाद रैंप वॉक किया
ताजा खबर: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने ज़ीरो से शुरू करके करोड़ों की ऊंचाई तक का सफर तय किया है. लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम उन चुनिंदा स्टार्स में आता है जिन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि मेहनत, अनुशासन और वक्त की कद्र से अपना मुकाम हासिल किया. एक वक्त था जब अक्षय को उनकी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 5001 रुपये फीस मिली थी, लेकिन आज वो एक फिल्म के लिए 90 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं. ये है एक सच्चे "खिलाड़ी" की कहानी, जो 33 सालों की मेहनत का नतीजा है.
/mayapuri/media/post_attachments/564x/bc/ee/c5/bceec5819733691ea7a40f2cd6ad6d5a-415315.jpg)
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी. हालांकि उन्हें पहली फीस साल 1992 में आई फिल्म 'दीदार' के लिए मिली थी. यह रकम सिर्फ 5001 रुपये थी, जो उन्हें निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने दी थी. यह फिल्म उन्होंने 50 हजार रुपये में साइन की थी, लेकिन जब उन्हें पहली बार मेहनत की कमाई का चेक मिला, वह पल आज भी उनके लिए खास है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2014/06/27-1403837128-akshay-kumar-694625.jpg)
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अक्षय बैंकॉक में वेटर और शेफ की नौकरी कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने वहीं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि जब उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया, तभी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और फिर फिल्मों की ओर उनका रुझान हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/akshay-first-pay-check-791905.jpg)
अक्षय कुमार ने अपने करियर में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी से लेकर देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों में काम किया है. 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'स्पेशल 26', 'रुस्तम', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'केसरी' जैसी फिल्मों ने उन्हें एक वर्सेटाइल एक्टर साबित किया है. हालांकि, बीते कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/Akshay-main-1-224725.jpg)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार आज एक फिल्म के लिए 90 करोड़ रुपये से भी ज्यादा चार्ज करते हैं. 'केसरी चैप्टर 2' जैसी बड़ी फिल्म के लिए उन्होंने 145 करोड़ रुपये तक की फीस ली है. उनकी कमाई का यह ग्राफ मेहनत और समय की अहमियत को दर्शाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/akshay-kumar-instagram-974316.jpg)
Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल नेट वर्थ करीब 2700 करोड़ रुपये है. लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं क्योंकि उनका अनुशासन, टाइम मैनेजमेंट और ब्रांड वैल्यू अभी भी बाकी एक्टर्स से कहीं ऊपर है
ताजा खबर: इंडिया कॉउचर वीक 2025 में शुक्रवार, 25 जुलाई की रात को एक नया इतिहास रचा गया जब बॉलीवुड सुपरस्टार Akshay Kumar रैंप पर उतरे. एक्टर ने 12 साल बाद रैंप वॉक किया