Advertisment

Aap Ki Adalat में Akshay Kumar ने की करियर, विवाद और निजी जीवन पर बेबाक बातें

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में अपनी फिल्मों और निजी जीवन को लेकर खुलकर बातचीत की....

New Update
Akshay Kumar in Aap Ki Adalat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Akshay Kumar in Aap Ki Adalat: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ (Aap Ki Adalat) में अपनी फिल्मों और निजी जीवन को लेकर खुलकर बातचीत की. इस खास एपिसोड में उन्होंने न सिर्फ अपने फिल्मी करियर के अनुभव साझा किए, बल्कि कई संवेदनशील मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. खासतौर पर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर उठ रहे विवाद पर अक्षय ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और बिना पूरी फिल्म देखे विवाद न करने की अपील की. इसके अलावा, इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों और निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी किए. आइये जाने उन्होंने क्या कुछ कहा...

Advertisment

akshay kumar interviews

फौज में भर्ती होना चाहते थे अक्षय (Akshay wanted to join the army)

अक्षय ने ‘आप की अदालत’ में अपनी इच्छा के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन में वे भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के कारण यह सपना अधूरा रह गया. उन्होंने 'एयरफोर्स' (Air Force) और आर्मी पर आधारित फिल्में (एयरलिफ्ट, स्काई फोर्स और सरफिरा) बनाकर इस इच्छा को पूरा किया. 

Akshay wanted to join the army

अक्षय कुमार ने वेटर का किया काम (Akshay Kumar worked as a waiter)

इस शो में अपने शुरुआती संघर्ष का जिक्र करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्होंने वेटर का काम भी किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कभी waiter का काम करना पड़ा तो कभी स्टूडियोज के चक्कर लगाने पड़े तो कभी नौकरी करने कनाडा जाना पड़ा. लेकिन उनकी आखिरी दो फिल्मों की सफलता ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.

Akshay Kumar worked as a waiter

जब अक्षय की 14 फिल्में हुईं फ्लॉप (When Akshay's 14 films flopped)

रजत शर्मा के सवाल- एक जमाना यह था जब एक के बाद एक आपकी कई फिल्में, 10 12 फिल्में फ्लॉप हो गई थी. तब आपको स्ट्रेस हुआ था. तब आप परेशान हुए थे? इसका जवाब अक्षय ने मजाकिया अंदाज में देते कहा, “अब यह बात करें, वह बात नहीं बता रहे लोगों को. यह एक जमाना था जहां 14 फिल्में हिट भी हुई थी. मतलब? कोई बात नहीं. मुझे पता है यह अदालत है, मेरे पर केस है, मुकदमा होना चाहिए और नेगेटिव चीजों पर ही होनी चाहिए. पॉजिटिव तो छोड़ो, कोई नहीं देखेंगे तो ठीक है. मेरे ऐसा एक बार नहीं दो या तीन बार हुआ है. जहां कंटीन्यूअसली मेरी आठ नौ फिल्में नहीं चलीं, कभी 10 फिल्में नहीं चली. फिर कई बार ऐसा हुआ है. यह तो होता रहता है. उतरा-चढ़ाव तो होता रहता है, लेकिन स्ट्रेस की बात नहीं है. स्ट्रेस नहीं हुआ था. हां, यह जरूर था. एक वक्त था कि जब मेरे पास मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं तो मैंने सोचा अब क्या करें और करीब- करीब 14-15 फिल्में नहीं चल रही थीं तो मुझे लगा कि शायद मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं. तब मेरा एक दोस्त था कनाडा में तो उसने बोला तू इधर आजा, यहां साथ में बिजनेस करते हैं. उसका कारगो का बिजनेस था तो तब मैंने कहा चलो वहां चला जाता हूं और मेरी फिल्म लास्ट की दो फिल्म रह गई थी, मैं वो खत्म करके मैं चला गया था. फिर उधर काम थोड़ा करने लगा था तब तक ये फिल्में रिलीज हुई और हिट हो गई.”

When Akshay 14 films flopped

अक्षय कुमार ने मनी माइंडेड के आरोप पर कहा (Akshay Kumar said on the allegation of being money-minded)

इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने मनी माइंडेड होने के आरोप पर जवाब दिया. जिसके जवाब में अक्षय ने कहा कि ‘अगर पैसा कमाया है तो लूट के नहीं कमाया. मैंने काम करके कमाया है. 8 साल से मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला सिलेब्रिटी हूं. तो क्या ये मनी-माइंडेड होने का सबूत है? पैसा जिंदगी का जरूरी हिस्सा है, प्रैक्टिकल होना पड़ता है.’ अक्षय कुमार ने आगे कहा कि 'पैसे कमाता हूं, टैक्स देता हूं, और उन पैसों से काफी सेवा करता हूं. ये मेरा धर्म है. बाकी चाहे कुछ भी कहे, मैं कुछ विश्वास नहीं करता. अगर आपको फीते काटने से पैसा मिलता है तो क्या प्रॉब्लम है? वो पैसा देने को तैयार है? जब तक आप किसी से चोरी नहीं कर रहे, जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे हो, जब तक आप मेहनत कर रहे हैं तब तक कोई प्रॉब्लम नहीं है.’ इस दौरान अक्षय ने यह भी खुलासा किया कि सालों पहले, उन्हें एक फिल्म को पूरा करने के लिए अपने पैसे का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर फाइनेंशियल प्रॉब्लम से जूझ रहे थे.

Akshay Kumar said on the allegation of being money-minded

जॉली एलएलबी 3 विवाद पर क्या बोले अक्षय (What did Akshay say on the Jolly LLB 3 controversy?)

शो में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में वकीलों और जजों के पहनावे का मजाक क्यों उड़ाया तो उन्होंने जवाब दिया, “ये बात नहीं है. ज्यूडिशियरी की मैं बहुत इज्जत करता हूं पर उस फिल्म के अंदर ऐसा दिखाया गया है और हमने देखा भी है कि कुछ लोअर कोर्ट में ऐसा होता है. ये छोटी-मोटी बातें हैं, जिसे सुभाष कपूर जो हमारे राइटर-डायरेक्टर हैं, उन्होंने फिल्म के जरिए दिखाया है.”

फिल्म के संवाद 'कबीरा इस संसार में सबसे सुखी वकील, जीत गए तो मोटी फीस, हार गए तो अपील...?' कुछ वकील इसे चुनौती देने और फिल्म को रोकने के लिए अदालत गए हैं. इसके जवाब में अक्षय ने कहा, “नहीं, मैं उनसे हाथ जोड़कर यही अपील करूंगा कि वह ऐसा न करें,. ये एट द एंड ऑफ द डे ये सिर्फ एक फिल्म है. इसके अंदर जो मुद्दा है वो किसानों का मुद्दा है. वे उसे देखें, पूरी फिल्म को समझें और आपको पहले पार्ट वन में भी ऐसा ही हुआ था. फिर रिट्रक्ट हो गए थे. पार्ट 2 में भी ऐसा ही हुआ था. फिर रिट्रक्ट हो गए.”

What did Akshay say on the Jolly LLB 3 controversy

अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से किया सवाल (Akshay Kumar questions to the Prime Minister)

रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्होंने प्रधानमंत्री से यह क्यों पूछ लिया था कि वे आम कैसे खाते हैं? इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा, “हां, मैंने पूछ लिया था. मैं एक बहुत ही साधारण व्यक्ति की तरह वहां गया था. मतलब आम आदमी कैसे सोचते हैं? आम आदमी किस हिसाब से सोचते हैं? यह जानने गया था कि आम लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में क्या जानना चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री से यह नहीं जानना चाहता कि कौन- सा बिल पास किया या फिर मुझे उनके राजनीतिक पक्ष को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने अपनी कलाई घड़ी उल्टी पहनी हुई थी तो मैंने उनसे पूछा कि सर, आप घड़ी ऐसी उल्टी पहनते हैं? फिर मैंने उनसे उनकी आमदनी के बारे में पूछा, आपको सैलरी कितनी मिलती है? आप सैलरी अपनी मां को देते हैं? इसी दौरान एक नॉर्मल सवाल था कि “क्या आप आम खाते हैं? इसमें गलत क्या है? मैं इसका जवाब चाहता था और यह बड़ी बात थी कि उन्होंने अपनी मर्जी से जवाब दिया.”

Akshay Kumar questions to the Prime Minister

जब सारा को खिलाया अक्षय ने लहसुन (When Akshay feed garlic to Sara)

रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से उनकी मजाक की आदत का जिक्र करते हुए कहा- आपकी मजाक करने की आदत सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. सेट पर भी आप ऐसा करते हैं. सारा अली खान बता रही थीं कि आपने उनको प्रसाद कह के लहसुन खिला दिया. इसके जवाब में अक्षय ने कहा, “हुआ होगा. देखिए, मजाक करना अच्छी बात है. अभी थोड़ी देर पहले मुझसे ये पूछा गया कि मैं खुद को फिट और यंग कैसे रखता हूं? ये सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है हंसना, मजाक करना. ये सबसे अच्छी दवा है. लेकिन ऐसा मजाक जो किसी को नुकसान न पहुंचाए, जो किसी को बुरा ना लगे, किसी के दिल पर ना लगे. उसको लहसुन ही खिलाया ना तो ये उसकी सेहत के लिए भी अच्छी बात है और फिर बाद में उसे मेरे साथ ही सीन करना था. अगर मुंह से लहसुन की खुशबू या बदबू आए तो मुझे ही आएगी.”

When Akshay feed garlic to Sara

ज़्यादातर हीरोइनें आपके साथ काम नहीं करना चाहतीं क्योंकि उन्हें सुबह 5 बजे जल्दी उठना पड़ता है? इस आरोप पर अक्षय ने कहा, “ आपने गलत सुना है. यह बिल्कुल उल्टा है. किसी भी हीरोइन से पूछिए, वे मेरे साथ काम करके बहुत खुश होती हैं. हाल ही में मैंने जब ‘गुड न्यूज़’ की थी तो करीना ने अपने हस्बैंड सैफ को बोला था यार मजा आता है. पहला शॉट सुबह 8 बजे होता है और 11.30 या 12.30 बजे तक पैक-अप हो जाता है. मैं घर लौट आती हूं और अपने बच्चों के साथ रह पाती हूं. इससे बेहतर क्या हो सकता है? अब, इसके क्या फ़ायदे हैं? सुबह के समय ट्रैफ़िक कम होता है, आप अपनी शूटिंग पर जल्दी पहुंच जाते हैं, और दोपहर 2 बजे तक, जब पैक-अप होता है, तब ट्रैफ़िक कम होता है. आपको पूरा दिन खाली मिलता है, आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रह सकते हैं, और जो भी आप करना चाहे कर सकते हैं.”

akshay kumar kareena kapoor good news

अगर सब बड़ी- बड़ी हीरोइन आपके साथ काम करना चाहती हैं, तो आप लगभग हर फिल्म में नई हीरोइन को क्यों रखते हैं? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “उस हिसाब से अगर आप देखा जाए तो मैं नए-नए डायरेक्टर्स भी लेता हूं. I am very proud why not becaus I find them so greedy for work. मैं नए डायरेक्टर्स को लेता हूं. मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैंने इस इंडस्ट्री में आए 26 नए निर्देशकों के साथ काम किया है. मैं पुराने निर्देशकों के साथ ही काम क्यों करता रहूं? नए निर्देशकों को मौका क्यों न दूं? क्या यह सही नहीं है?

Akshay kumar work with all actress

गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आप लोगों को सुबह सुबह उठा देते हैं. इस सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा, “गुलशन ने कभी कुछ बोला होगा कि मुझे उठा दो भाई, उठा दिया होगा उस दिन. अब उसने यह आदत समझ ली होगी कि मैं रोज उठाने वाला हूं तो गलत बात है.”

akshay kumar gulshan grover

अक्षय की पसंदीदा हीरोइन (Akshay's favorite heroine)

अपनी पसंदीदा हीरोइन किसे मानते हैं, इस सवाल पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया “मैंने लगभग सभी हीरोइनों के साथ काम किया है, लेकिन मेरी पसंदीदा हीरोइन कैटरीना हैं.”

akshay kumar katrina kaif movie

क्या है चश्मा पहन लो का राज? (What is the secret of wearing glasses?)

रजत ने सवाल किया कि मैंने ये भी सुना है कि जब आपकी पत्नी हद से ज्यादा बोलती है तो आपके पास एक कोड वर्ड है उन्हें चुप कराने का? अक्षय ने इसके जवाब में कहा, "हां, 'चश्मा पहन लो'. कभी-कभी मेरी पत्नी जब बोलती है तो लगता है कोई फिल्टर नहीं है. एक बार शादी के बाद मैं उसे एक फिल्म के ट्रायल शो में ले गया था. प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा- 'भाभी जी, कैसी लगी फिल्म आपको?' उसने कहा- ये बकवास है. मैं कहीं और देखने लगा था. बाद में मैंने उससे से कहा कि अब ये प्रोड्यूसर मुझे अपनी फिल्मों में कभी नहीं लेगा. मैंने उसे समझाया- तुम डिप्लोमैटिक क्यों नहीं हो सकती? उसने कहा- 'नहीं, मैं ऐसी ही हूं, मैं कहूंगी कि काला काला है और सफेद सफेद.' बाद में उसने मुझसे कहा- 'अगर मैं कभी ज्यादा बोलूं, तो बस बोल देना- ट्विंकल, चश्मा पहन लो.' तभी से ये हमारे बीच का कोड वर्ड है.”

akshay kumar twinkel khanna

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भी अपनी पत्नी का मजाक उड़ाते हैं. (Does Akshay make fun of his wife?)

इस पर एक्टर ने कहा, “उनकी 12 फिल्में हैं, जिनमें से 11 फ्लॉप रहीं, इसलिए वह कभी किसी फिल्म के सेट पर नहीं जातीं.' अक्षय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'उसने (ट्विंकल) खुद मुझे बताया कि उसने 12 फिल्में कीं और सिर्फ एक ही चली. वो असल में राइटर या चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं. वो बहुत होशियार बच्ची थी. उसे फिल्मों का कोई शौक नहीं था, लेकिन हालात ऐसे बने कि वो इंडस्ट्री में आ गई.”

Does Akshay make fun of his wife

इस एक्टर की वजह से हुई अक्षय-ट्विंकल की शादी (Akshay Kumar and Twinkle Khanna's marriage happened because of this actor.)

अक्षय कुमार ने आगे याद करते हुए कहा, “जब वह आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' कर रही थीं, तब हमारा अफेयर चल रहा था, हम घूम रहे थे. मैंने उससे कहा, 'चलो शादी कर लेते हैं,' लेकिन उसने कहा, “अगर यह 'मेला' फिल्म सफल नहीं हुई, तो मैं शादी कर लूंगी.” उन्होंने कहा कि आमिर खान साहब अभिनीत और धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित 'मेला' निश्चित रूप से हिट होगी. यह मेरे लिए सौभाग्य था, क्षमा करें आमिर खान साहब, आपकी फिल्म नहीं चली, लेकिन मेरी शादी आपकी वजह से हो गई.”

Akshay Kumar and Twinkle Khanna's marriage happened because of this actor

इस दौरान अक्षय ने अपनी गुपचुप शादी के बारे में भी बताया. यही नहीं उन्होंने इंडस्ट्री से किसी को क्यों नहीं बुलाया इसका भी खुलासा किया. (In Aap Ki Adalat, Akshay also spoke about his secret wedding and why he didn't invite anyone from the industry.)

उन्होंने कहा, “नहीं, हमने किसी को इनवाइट नहीं दिया था, न ही मैंने किसी को बताया था. मैं उस समय शूटिंग कर रहा था. शाम 6 बजे तक, वह भी शूटिंग से लौट आईं और हमने एक दोस्त की छत पर शादी कर ली.” इसके बाद जब ट्विंकल ने आमिर खान (Aamir Khan) को फोन करके बताया तो वो हैरान हो गए थे. उन्हें लगा कि वह दिन में सपना देख रहे हैं. आमिर ने जब इस बारे में पूछा तब अक्षय ने कहा, 'क्यों नहीं हो सकती. शादियां, अफेयर जो होते हैं, वो जल्दी ही होते हैं. उनको बोलते हैं, चट मंगनी, पट ब्याह.' 

Akshay also spoke about his secret wedding and why he didn't invite anyone from the industry

जब अक्षय से पूछा गया कि

क्या उन्होंने कभी अपनी वाइफ की घड़ी निकालने की कोशिश की है?

जवाब में उन्होंने कहा- “मैं अगर वो कोशिश करूंगा तो वो मेरी जिंदगी निकाल लेगी.

इसी बीच एक दर्शक ने अक्षय कुमार से बड़ा ही मजेदार सवाल किया. दर्शक ने अक्षय से पूछा

क्या आपने प्रधानमंत्री की घड़ी चुराई?

इसके जवाब में अक्षय ने कहा- "मुझे देश से बाहर निकालना है?”

ये सुनते ही ऑडियंस ठहाके लगाकर हंसने लगी.

akshay kumar

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट (Akshay Kumar's work front)

अक्षय कुमार के करियर और फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी 4 फिल्में 'स्काई फोर्स' (Sky Force), 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2), 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) और 'जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हो चुकी हैं. जल्द ही वे 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla), 'वेलकम टू जंगल' (Welcome To The Jungle) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ प्रियदर्शन (Priyadarshan) की 'हैवान' (Hawan) में नजर आएंगे.

Akshay-Kumar-Upcoming-Movies-2024

Akshay Kumar Family

Akshay Kumar (3)

Akshay Kumar (2)

Akshay Kumar (1)

Read More

71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज

Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा

HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई

Tags : akshay kumar | about Akshay Kumar | Actor Akshay Kumar | akshay kumar 15 unique role | Akshay kumar 20 most popular comic dialogues | akshay kumar 25 crore donation | Akshay Kumar 30 years in cinema | Akshay kumar age | akshay kumar fees | Akshay Kumar Film | Akshay Kumar films | Akshay Kumar Film Promotion At Kapil Sharma Show | Akshay Kumar flop movie | akshay kumar funny movies | akshay kumar funny prank | akshay kumar funny movies dialogues | Akshay Kumar films with Priyanka Chopra | Akshay Kumar Netflix Movie | Akshay kumar net worth | akshay kumar new film | akshay kumar new movie | akshay kumar new movie trailer | akshay kumar new project | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | akshay kumar new song | Akshay Kumar New Song Release | Akshay Kumar new Song Releasing Today | Akshay Kumar next film | akshay kumar upcoming film | akshay kumar upcoming films | akshay kumar upcoming movie | akshay kumar upcoming movies | Akshay Kumar Upcoming Projects | akshay kumar latest interview | akshay kumar latest news | akshay kumar latest news in hindi | akshay kumar latest updates | Akshay Kumar films with Priyanka Chopra | Akshay Kumar income | akshay kumar in new look | Akshay Kumar Interview | akshay kumar interviews | Akshay Kumar instagram | aap ki adalat | Akshay Kumar in Aap Ki Adalat 

Advertisment
Latest Stories