Akshay Kumar Property

ताजा खबर: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी रियल एस्टेट डील है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने मुंबई के पॉश इलाके में स्थित दो प्रॉपर्टीज़ को करोड़ों की कीमत पर बेच दिया है. ये दोनों प्रॉपर्टी ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित "स्काई सिटी" में स्थित हैं. इसी प्रोजेक्ट में हाल ही में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी निवेश किया है.

7.10 करोड़ में बेची गई दो प्रॉपर्टीज़

Akshay Kumar

रियल एस्टेट वेबसाइट स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने मुंबई में स्थित अपनी दो रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज़ कुल 7.10 करोड़ रुपये में बेची हैं. यह लेन-देन जून 2025 में दर्ज किया गया है, जिसकी पुष्टि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की दस्तावेज़ों से हुई है.इनमें से पहली प्रॉपर्टी की कीमत 5.75 करोड़ रुपये बताई गई है. इस फ्लैट का कार्पेट एरिया 1101 वर्गफुट है. खबरों के मुताबिक, अक्षय ने यह फ्लैट पहले 3.02 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे 90 प्रतिशत अधिक कीमत पर बेचा है. इस डील पर उन्होंने 34.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर दिए.

दूसरी प्रॉपर्टी से भी किया लगभग 99% का मुनाफा

Akshay Kumar

दूसरी प्रॉपर्टी, जो कि केवल 252 वर्गफुट के कार्पेट एरिया की है, उसे अक्षय कुमार ने 1.35 करोड़ रुपये में बेचा है. खास बात यह है कि उन्होंने इसे साल 2017 में सिर्फ 67.90 लाख रुपये में खरीदा था. यानी इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है. इस डील पर भी अक्षय ने 6.75 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी. बताया जा रहा है कि ये दोनों यूनिट्स एक-दूसरे से सटी हुई थीं.

अक्षय कुमार के पास और कहां-कहां हैं प्रॉपर्टीज़?

Akshay Kumar

अक्षय कुमार न सिर्फ बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं, बल्कि उनके पास देश-विदेश में कई लग्जरी प्रॉपर्टीज़ भी हैं. मुंबई के जुहू में उनका एक शानदार सी-फेसिंग डुप्लेक्स है, जिसमें स्विमिंग पूल, जिम, होम थिएटर जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा उनके पास गोवा, लंदन, टोरंटो और अन्य लोकेशंस पर भी रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ हैं.

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं अक्षय कुमार?

Akshay Kumar

फिल्मों की बात करें तो 2025 में अक्षय कुमार की फिल्में ‘हाउसफुल 5’ और ‘कन्नप्पा’ थिएटर में रिलीज़ हो चुकी हैं. अब फैन्स उनकी अगली फिल्मों ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘भूत बंगला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने यह भी कन्फर्म किया है कि ‘हेरा फेरी 3’ फिर से ट्रैक पर आ चुकी है और इसमें परेश रावल व सुनील शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं.

Read More

Sanjay Dutt Property: संजय दत्त को 72 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई थीं महिला फैन, अभिनेता ने जो किया वो दिल छू लेने वाला था

Rekha natural haircare:रेखा की खूबसूरती का ये है राज, 70 की उम्र में भी लंबे, घने बालों का बना रखा है जादू

Priyanka Chopra Diet Food: प्रियंका चोपड़ा का फिटनेस मंत्र, सादगी से भरा डाइट प्लान, बिना इसके नहीं रह पातीं एक्ट्रेस!

Raanjhanaa : Dhanush ने किया खुलासा, बजट की कमी के बावजूद 'रांझणा' में कैसे मिली कुंदन की भूमिका

Advertisment