Advertisment

Raanjhanaa : Dhanush ने किया खुलासा, बजट की कमी के बावजूद 'रांझणा' में कैसे मिली कुंदन की भूमिका

ताजा खबर: धनुष आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह न केवल तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है.

New Update
dhanush Raanjhanaa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह न केवल तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर यह जानना दिलचस्प होगा कि कैसे उन्होंने 2013 में आई हिट फिल्म 'रांझणा' (Film Raanjhanaa ) से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और इस फिल्म में उन्हें कास्ट करने के पीछे कितनी मेहनत और संघर्ष छिपा था.

Raanjhanaa

जब रांझणा में कास्ट करना बना चुनौती

Raanjhanaa

धनुष ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि 'रांझणा' में उन्हें कास्ट करना आसान नहीं था. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय (Anand L rai) को उनके नाम पर यकीन तो था, लेकिन फिल्म का बजट उनके आड़े आ रहा था. धनुष ने बताया, "उस समय उनके पास मुझे बतौर लीड एक्टर लेने के लिए बजट नहीं था. उन्होंने अपनी तरफ से पूरा जुनून दिखाया."

Raanjhanaa

आनंद एल राय की लगन इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने अपनी निजी पूंजी भी फिल्म में निवेश की, ताकि धनुष को 'कुंदन' के रोल में लिया जा सके. धनुष ने आगे कहा, "उन्होंने मुझमें कुंदन देखा और किसी भी हाल में उसी के लिए मुझे लेना चाहते थे. उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया और अपने विजन से समझौता नहीं किया."

कुंदन का किरदार: एक आम लड़के से नेता बनने तक

Raanjhanaa

फिल्म 'रांझणा' में धनुष ने 'कुंदन शंकर' नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जो बनारस का रहने वाला एक सीधा-सादा और प्रेम में पागल लड़का था. लेकिन जब उसका प्यार अधूरा रह जाता है, तो वह राजनीति के रास्ते पर निकल पड़ता है. यह किरदार भावनाओं, प्रेम, जुनून और टूटन का बेहतरीन मिश्रण था, जिसे धनुष ने गहराई से निभाया.फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, अभय देओल, स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार नजर आए थे. 'रांझणा' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि समीक्षकों से भी काफी सराहना मिली. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में धनुष की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी.

धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी

Raanjhanaa

'रांझणा' की सफलता के बाद, आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी फिर एक बार फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आई, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी शामिल थे. अब दोनों एक बार फिर फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishq Mei) के लिए साथ आ रहे हैं, जो इसी साल रिलीज होने वाली है.

गाने

dhanush movies | Aanand L Rais Atrangi Re | atrangi 

Read More

Kubra Sait Photo:कुब्रा सैत का ग्लैमरस अंदाज़, फोटोज़ में दिखा बोल्ड और स्टाइलिश अवतार

Bollywood Flop Movies 2025:बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुईं 2025 की ये बड़ी फिल्में

Rubina Dilaik Twin Daughters: रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां बनीं रंगभेद का शिकार, एक्ट्रेस ने साझा किया दिल छू लेने वाला अनुभव

Saiyaara Budget: 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन वाली 'सैयारा' का बजट सुनकर नहीं होगा यकीन, जानें कितने करोड़ में बनी है फिल्म

Advertisment
Latest Stories