amaal mallik girlfriend

रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले सबसे चौंकाने वाली एविक्शन हुई मालती चहर की. दीपक चहर की बहन और एक्ट्रेस मालती शो की मज़बूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं, लेकिन मिड-वीक एविक्शन ने सबको हिला दिया. शो से बाहर आते ही अब मालती ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है—क्या वह सच में म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक को डेट कर रही थीं?शो में कई बार इशारों-इशारों में दोनों के रिश्ते की चर्चा हुई, लेकिन अब मालती ने एक इंटरव्यू में पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने साफ कहा—“मैं उसकी गर्लफ्रेंड थी ही नहीं!’’

Bigg Boss 19's Malti Chahar

Read More: Katrina Kaif-Vicky Kaushal बेटे के लिए लाए करोड़ों का तोहफा?

‘मैं तीन महीने पहले ही मिली थी, कैसे बन जाती गर्लफ्रेंड?’ – मालती चहर

Bigg Boss 19 Malti Chahar

एविक्शन के बाद दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मालती ने कहा कि अमाल मलिक से उनकी पहली मुलाकात शो शुरू होने से तीन महीने पहले हुई थी.उन्होंने कहा:“तीन महीने पहले मिली थी, तो मैं उसकी गर्लफ्रेंड कैसे बन सकती हूं? आजकल लोग किसी को समझने में ही इतना वक्त लगा देते हैं.”मालती ने बताया कि इस दौरान दोनों की कुछ बातचीत हुई थी, लेकिन रिश्ता सिर्फ जान-पहचान तक ही सीमित था. उन्होंने ये भी कहा कि वह और अमाल उस समय लगातार ट्रैवल कर रहे थे, इसलिए मिलने का मौका ही नहीं मिलता था.

Read More: फ्राई पैन से Saif का सिर फोड़ देतीं Amrita singh! हीरोइनों से बढ़ती नज़दीकियों पर भड़क उठीं Sara की मां

‘अमाल क्यों ये झूठ बोल रहा था?’— मालती ने उठाए सवाल

Amaal Mallik And Malti Chahars

मालती ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें शो के अंदर पहले तो पता ही नहीं था कि अमाल उनके बारे में क्या-क्या बोल रहे हैं.उन्होंने कहा:“मुझे नहीं पता था कि वह ऐसा कर रहा है. ये तो मुझे शहबाज़ ने आकर बताया. जब मैंने अमाल से पूछा तो उसकी बॉडी लैंग्वेज देखकर समझ गई कि वो कुछ छिपा रहा है. मुझे गुस्सा इसलिए आया.”मालती का कहना है कि अगर दोनों ने कुछ वक्त बात की है तो इसे स्वीकारने में क्या बुराई है? बल्कि अमाल ही किसी बात से डर रहे थे, जिसकी वजह वही जानते हैं.

‘अगर जानते हो तो बोल दो… छिपाने वाली कौन सी बात है?’ – मालती की साफ मांग

Did Amaal Mallik And Malti Chahar Date Before

मालती ने साफ कहा कि वह चाहती थीं कि अमाल खुलकर बोले कि वह उसे जानते हैं.उन्होंने कहा:“अगर तू मुझे जानता है तो बोल न… कुछ छिपाने जैसा था ही नहीं. डर उसे था, मुझे नहीं. यह सवाल उसे पूछा जाए, मुझे नहीं, मैं तो हमेशा कॉन्फिडेंट थी.”उनकी बातों से साफ है कि अमाल मलिक द्वारा ‘हम एक-दूसरे को नहीं जानते’ वाला रिएक्शन उन्हें गलत लगा, जिसने शो में गलतफहमी पैदा की.

Read More: ‘Avtaar 3’ के साथ रिलीज होगा SS राजामौली की 'Varanasi’ का ट्रेलर?

FAQ 

Q1. क्या मालती चहर और अमाल मलिक रिलेशनशिप में थे?

नहीं, मालती ने साफ कहा कि वह सिर्फ जान-पहचान में थे, डेटिंग नहीं.

Q2. मालती और अमाल कब मिले थे?

शो से तीन महीने पहले दोनों की पहली मुलाकात हुई.

Q3. झगड़ा क्यों हुआ था?

मालती को लगा कि अमाल शो में उन्हें जानने से मना कर रहे थे.

Q4. क्या दोनों फिर दोस्त बनेंगे?

मालती ने कहा—ये सवाल अमाल से पूछा जाए.

Read More: Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal ने ली कपल्स थेरेपी, क्यों बिगड़ा रिश्ता?

 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate

Advertisment