Aman Siddiqui
ताजा खबर: बॉलीवुड में बाल कलाकारों ने हमेशा से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. कुछ सितारे अपने मासूम अभिनय से लंबे समय तक याद किए जाते हैं, तो कुछ वक्त के साथ गुमनामी में खो जाते हैं. आइए जानते हैं उन मशहूर बाल कलाकारों के बारे में जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई और अब वे कहां हैं.
1. Harshali Malhotra (Munni – Bajrangi Bhaijaan)
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने 'मुन्नी' बनकर सबका दिल जीत लिया था. बिना बोले अपने अभिनय से दर्शकों को रुला देने वाली हर्षाली अब बड़ी हो गई हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 3.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. वह छोटे-छोटे अभिनय वीडियो और फोटोशूट के ज़रिए लगातार चर्चा में रहती हैं.
2. Riva Arora (Uri, Gunjan Saxena)
देशभक्ति फिल्मों में छोटी उम्र में प्रभावशाली अभिनय करने वाली रीवा अरोड़ा ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और गुंजन सक्सेना में अपनी पहचान बनाई. वह अब इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और हाल ही में पावर ऑफ पांच में नजर आईं.
3. Aman Siddiqui (Banku - Bhootnath)
भूतनाथ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए अमन सिद्दीकी उर्फ 'बंकू' ने बाल कलाकार के तौर पर खूब वाहवाही बटोरी थी. उन्होंने आखिरी बार शिवालिका में काम किया था. इसके बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी रचनात्मकता आज भी लोगों को प्रभावित करती है.
4. Partho Gupte (Stanley - Stanley Ka Dabba)
स्टैनली का डब्बा के मासूम बच्चे पार्थो गुप्ते को आज भी उनके खाने के बिना स्कूल आने वाले किरदार के लिए याद किया जाता है. हालांकि उन्होंने हवा हवाई में भी काम किया, लेकिन इसके बाद वे अभिनय की दुनिया से गायब हो गए. सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी काफी कम है.
5. Ahsaas Channa (Ashu – O My Friend Ganesha)
अहसास चन्ना ने बचपन में लड़के और लड़की दोनों तरह के किरदारों को बखूबी निभाया. ओ माई फ्रेंड गणेशा से लोकप्रियता पाने के बाद उन्होंने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम जारी रखा. वे टीवीएफ और आरवीसीजे जैसे डिजिटल चैनलों पर नज़र आईं और हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो मिसमैच्ड में अहम भूमिका में दिखीं
Read More
'Hera Pheri 3' छोड़ने पर Akshay Kumar की आंखों में आए आंसू, बोले– "मैंने रोका नहीं..."
Avneet kaur ने लाल लिबास से इन्टरनेट पर लगाई आग, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप
Celeb proposals:बॉलीवुड के ये सिलेब्रिटीज़ इस अंदाज़ में कर चुके हैं अपनी पार्टनर्स को प्रपोज़