Anunay Sood : दुबई के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन
ताजा खबर: दुनिया घूमने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके अनुनय सूद अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिर्फ 32 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया.
ताजा खबर: Anunay Sood: दुनिया घूमने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके अनुनय सूद अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिर्फ 32 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया. सोशल मीडिया पर उनके परिवार ने इंस्टाग्राम के ज़रिए यह दुखद खबर साझा की, जिसके बाद फैन्स और फॉलोअर्स में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025113098193129971000-850813.webp)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुनय सूद अमेरिका के लास वेगास में थे और वहीं से उन्होंने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. उस पोस्ट में वह स्पोर्ट्स कारों के बीच मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा था —“यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच बिताया.”अब यह कैप्शन उनकी आखिरी याद बन गया है, जो उनके चाहने वालों के लिए बेहद भावनात्मक है.
Read More: विराट के “सिर्फ अनुष्का ने साथ दिया” बयान पर बनी रील पर अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/02/anunay-sood-travel-influencer-2024-02-a1c751def868d37d5e0ec6eca5c1b087-16x9-535694.jpg)
दुबई में बसे अनुनय सूद सिर्फ एक ट्रैवल फोटोग्राफर नहीं थे, बल्कि सोशल मीडिया के उन रचनात्मक सितारों में से एक थे, जिन्होंने ट्रैवल कंटेंट को एक नई ऊंचाई दी. उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर लगभग चार लाख सब्सक्राइबर्स थे.उनकी रील्स और तस्वीरें दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करती थीं — स्विट्ज़रलैंड के बर्फीले पहाड़ों से लेकर आइसलैंड की झीलों और टोक्यो की रंगीन गलियों तक, उनके कैमरे ने हर जगह को जादुई बना दिया था.उनकी फोटोग्राफी में सिर्फ दृश्य नहीं, बल्कि कहानी, भावना और अनुभव नजर आता था. कई ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने कहा कि अनुनय ने उन्हें यह समझाया कि “दुनिया को देखने का एक नया तरीका कैमरे के लेंस से भी हो सकता है.”
Read More: कुनिका सदानंद का दर्दनाक खुलासा — 16 साल की उम्र में की थी शादी, बोलीं “मैं 17 की थी जब बेटा हुआ"
अनुनय सूद की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे लगातार तीन वर्षों — 2022, 2023 और 2024 — तक फोर्ब्स इंडिया की “टॉप 100 डिजिटल स्टार्स” लिस्ट में शामिल रहे.फोर्ब्स ने उन्हें “दुबई बेस्ड फोटोग्राफर जो दुनिया को अपने कैमरे से देखता है” कहकर सम्मानित किया था.सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर नहीं, अनुनय एक सफल मार्केटिंग और क्रिएटिव एजेंसी के संस्थापक भी थे, जिसने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ काम किया.
Read More: लिवर कैंसर से लड़ रहीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने बताई तबीयत की ताज़ा जानकारी
अनुनय के परिवार ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा —“हम गहरे शोक में हैं और सभी से प्रार्थना करते हैं कि इस कठिन समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.”इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी.कई फॉलोअर्स ने लिखा — “आपने हमें जिंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा दी, अब आपकी यादें हमारे साथ रहेंगी.”दुनिया भर के ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर्स ने भी उनकी पोस्ट्स को रीशेयर करते हुए कहा कि अनुनय की यात्रा अधूरी रह गई, लेकिन उनकी कहानियाँ हमेशा जिंदा रहेंगी.
![]()
अनुनय सूद का निधन उस समय हुआ जब उनका करियर नई ऊंचाइयों पर था.उन्होंने एक बार कहा था —“अगर मेरे कैमरे से कोई एक इंसान भी दुनिया देखने की प्रेरणा पाए, तो मेरा काम सफल है.”आज जब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं, तो वे सिर्फ फ्रेम नहीं, बल्कि एक अधूरी यात्रा की गवाही हैं — एक ऐसे इंसान की कहानी, जिसने दुनिया को मुस्कुराते हुए देखा और दूसरों को भी देखने की प्रेरणा दी.
अनुनय सूद दुबई के जाने-माने ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर थे, जिनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख और यूट्यूब पर लगभग चार लाख फॉलोअर्स थे.
वे सिर्फ 32 साल के थे.
उनकी मौत की खबर हाल ही में आई. रिपोर्ट्स के अनुसार वे अमेरिका के लास वेगास में थे, जहां से उन्होंने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी.
फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. परिवार ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
उनकी आखिरी पोस्ट लास वेगास से थी, जिसमें वे स्पोर्ट्स कारों के बीच नजर आ रहे थे और उन्होंने लिखा था –
“यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच बिताया.”
Read More: फील्डिंग में दिखाया जज़्बा, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका