Aruna irani personal life

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में अरुणा ईरानी (Aruna Irani) एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. चाहे वह खलनायिका की भूमिका हो, चरित्र भूमिकाएं हों या फिर डांस नंबर अरुणा ईरानी ने हर अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया. 18 अगस्त 1946 को मुंबई में जन्मीं अरुणा आज 79 वर्ष की हो चुकी हैं. उन्होंने न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

पिता थिएटर कंपनी चलाते थे (aruna irani family)

Aruna Irani

अरुणा ईरानी का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ. उनके पिता फरीदुन ईरानी एक थिएटर कंपनी चलाते थे और मां सगुना भी अभिनेत्री थीं. घर का माहौल कला और संस्कृति से जुड़ा हुआ था, ऐसे में अरुणा का फिल्मों की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक था. बचपन से ही उनमें अभिनय और नृत्य की गहरी रुचि थी. आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, इसलिए अरुणा को जल्दी ही फिल्मों की ओर रुख करना पड़ा.

फिल्मों में कदम (Aruna irani films)

Aruna Irani Love Life

साल 1961 में महज नौ साल की उम्र में उन्होंने दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला अभिनीत फिल्म गंगा जमुना (Aruna irani film ganga jamuna) से अपना करियर शुरू किया. कहते हैं कि जब अरुणा अपने पिता के साथ स्टूडियो गईं, तब दिलीप कुमार ने उनसे डायलॉग बोलने के लिए कहा. उनकी मासूमियत और एक्टिंग से प्रभावित होकर दिलीप साहब ने उन्हें फिल्म में छोटा रोल दे दिया. यह उनके अभिनय सफर की पहली सीढ़ी थी.

60 और 70 के दशक की पहचान (Aruna Irani Famous roles)

Aruna Irani

1960 और 70 के दशक में अरुणा ईरानी ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया था. उन्होंने धर्मेंद्र, राज कपूर, जितेंद्र और महमूद जैसे सितारों के साथ काम किया. उनकी बहुमुखी प्रतिभा यही थी कि वह विलेन, खलनायिका, कॉमिक रोल्स और कैरेक्टर रोल्स – हर तरह की भूमिकाओं में फिट बैठ जाती थीं.खासकर फिल्म बेटा (1992) में उनकी खलनायिका की भूमिका आज भी याद की जाती है. इस फिल्म में उन्होंने माधुरी दीक्षित की सास का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला.

डांस और गानों से लोकप्रियता (Aruna irani dance)

bollywood actress Aruna Irani

अरुणा ईरानी सिर्फ अच्छी अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि शानदार डांसर भी थीं. 1971 की फिल्म कारवां में उनके गाने चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी और दिलबर दिल से प्यारे सुपरहिट हुए. इन गानों ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन डांसर-एक्ट्रेस के रूप में पहचान दिलाई.

‘बॉबी’ फिल्म का किस्सा (Aruna irani film bobby)

aruna irani film bobby

1973 में आई राज कपूर की फिल्म बॉबी में अरुणा ईरानी का छोटा सा लेकिन अहम रोल था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. फिल्म के एक सीन में ऋषि कपूर को तौलिए में बाहर आना था. अरुणा उस समय इतनी शरमा गईं कि उन्होंने सीन करने से मना कर दिया. बाद में राज कपूर ने उन्हें समझाया और सीन पूरा हुआ. इस वाकये को खुद अरुणा ने बाद में इंटरव्यूज़ में शेयर किया.

प्राण साहब से जुड़ा किस्सा (Aruna irani and actor pran)

aruna irani actor pran

जब अरुणा 17-18 साल की थीं, तब वह फिल्म जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग की शूटिंग के लिए विदेश गई थीं. वापसी में उनके साथ मशहूर अभिनेता प्राण भी थे. फिल्मों में प्राण को देखकर अरुणा को उनसे डर लगता था. उन्हें लगा कि प्राण हकीकत में भी वैसे ही सख्त होंगे. लेकिन जब प्राण ने उनके लिए होटल में अलग कमरा बुक कराया, तब अरुणा को अहसास हुआ कि उनकी सोच गलत थी.

महमूद और अरुणा की दोस्ती (Mahmood and aruna irani friendship)

Aruna Irani

अरुणा ईरानी और कॉमेडियन महमूद की जोड़ी पर्दे पर काफी हिट रही. दोनों ने हमजोली, बॉम्बे टू गोवा और दो फूल जैसी कई फिल्मों में काम किया. इस दौरान दोनों के अफेयर और शादी की अफवाहें भी खूब उड़ीं. हालांकि अरुणा ने बाद में साफ कहा कि वह और महमूद सिर्फ अच्छे दोस्त थे. लेकिन इन अफवाहों के चलते उन्हें लगभग दो साल तक काम नहीं मिला, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ. बाद में बॉबी और अन्य फिल्मों ने उनके करियर को फिर से गति दी.

टीवी की ओर रुख (Aruna irani tv shows)

Aruna Irani

90 के दशक के अंत और 2000 के शुरुआती वर्षों में अरुणा ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने बतौर निर्देशक और निर्माता कई सफल सीरियल्स बनाए.

  • देश में निकला होगा चांद (2001-2005)

  • मेंहदी तेरे नाम की

  • वैदेही

  • रब्बा इश्क ना होवे

  • तुम बिन जाऊं कहां

  • जमीन से आसमान तक

इन सीरियल्स ने उन्हें छोटे पर्दे पर भी बड़ी पहचान दिलाई.

शादी और निजी जीवन (Aruna irani personal life)

Aruna Irani Love Life

अरुणा ईरानी ने 1990 में 40 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक कुकू कोहली से शादी की. हालांकि कुकू पहले से शादीशुदा थे और उनकी बेटियां भी थीं. अरुणा को यह बात बाद में पता चली. उन्होंने अपनी शादी को लंबे समय तक छुपाए रखा, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि किसी को ठेस पहुंचे. अरुणा ने बच्चे न करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि वह अपने करियर और निजी परिस्थितियों के चलते मातृत्व की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहती थीं.

पुरस्कार और सम्मान (Aruna irani awards)

aruna irani news

अरुणा ईरानी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले.

  • पेट प्यार और पाप के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

  • बेटा (1992) के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड

  • हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

हालिया काम (Aruna irani work front)

Ghudchadi aruna irani

अरुणा ईरानी आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और पार्थ समथान ने काम किया था. यह फिल्म बंगाली फिल्म लव मैरिज का हिंदी रीमेक थी.

मूवी (Aruna irani movies)

aruna irani mo

aruna irani movies 1

 

FAQ

Q1. अरुणा ईरानी के पति कौन हैं?
 अरुणा ईरानी के पति का नाम कुकू कोहली है, जो फिल्म निर्देशक और लेखक हैं.

Q2. क्या अरुणा ईरानी के बच्चे हैं?
 अरुणा ईरानी के कोई जैविक बच्चे नहीं हैं.

Q3. अरुणा ईरानी के भाई-बहन कौन-कौन हैं?
 अरुणा ईरानी एक फिल्मी परिवार से हैं. उनके भाई इंदर ईरानी, आदित्य ईरानी और फकीर ईरानी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं.

Q4. अरुणा ईरानी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
 अरुणा ईरानी का जन्म3 अगस्त 1946को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.

Q5. अरुणा ईरानी के बेटे या बेटी का क्या नाम है?
अरुणा ईरानी का कोई बेटा या बेटी नहीं है.

Q6. अरुणा ईरानी की उम्र कितनी है?
 2025 तक अरुणा ईरानी की उम्र 79 वर्ष है.

Q7. अरुणा ईरानी की सबसे मशहूर फिल्में कौन-सी हैं?
 अरुणा ईरानी ने 500 से अधिक फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है. उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं – कारवां, बॉबी, लव स्टोरी, अमर अकबर एंथनी, बेटा, राजा बाबू, हिम्मतवाला.

Q8. अरुणा ईरानी को कौन-कौन से अवॉर्ड मिले हैं?
उन्हें कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं और 2012 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

Read More

Parag Tyagi tattoo: नहीं भर रहा पराग त्यागी का दर्द, Shefali Jariwala की याद में करवाया टैटू

Ashnoor Kaur And Hunar Hali In Bigg Boss:अशनूर कौर और हुनर हाली ने बिग बॉस 19 में एंट्री से पहले गुरुद्वारे में टेका मत्था

Avneet Kaur Photos: ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं अवनीत कौर, सीक्वेंस गाउन में बिखेरा जलवा

Krishna Janmashtami 2025:Janhvi Kapoor ने दही-हांडी में फोड़ी मटकी, मराठी भाषण पर हुईं ट्रोल

Advertisment