/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/DDGGP7NhGwQ9iJIq78JC.jpg)
ताजा खबर: अभिनेत्री जान्हवी कपूर ( janhvi kapoor news) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच, जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार को मुंबई में आयोजित एक भव्य दही-हांडी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने खूब सुर्खियां बटोरीं. जान्हवी (Janhvi kapoor latest news)) ने न केवल कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि मटकी फोड़कर सभी को चौंका दिया. इस दौरान उनका वीडियो (Janhvi kapoor viral video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘भारत माता की जय’ बोलकर फोड़ी मटकी
कार्यक्रम में पहुंचीं जान्हवी कपूर पारंपरिक (Janhvi kapoor in traditional outfit) परिधान में नजर आईं. ट्रेडिशनल लुक में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. जब उन्होंने मटकी फोड़ी तो पूरे माहौल में उत्साह और जयकारों की गूंज सुनाई दी. खास बात यह रही कि उन्होंने मटकी फोड़ने से पहले जोरदार अंदाज में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया. इस दौरान वे हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करती भी नजर आईं.
मराठी में किया संबोधन
दही-हांडी कार्यक्रम में शामिल होकर जान्हवी कपूर ने फैंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मराठी भाषा में बात की. उनका यह अंदाज वहां मौजूद दर्शकों को काफी पसंद आया. हालांकि, इसी वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं.
दरअसल, महाराष्ट्र में लंबे समय से मराठी भाषा को लेकर विवाद (Controversy over Marathi language) चल रहा है. ऐसे में जब जान्हवी ने मराठी में संबोधन किया, तो कुछ यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "मराठी फिल्मों में काम तो किया नहीं, लेकिन प्रचार मराठी में किया जा रहा है." वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, "कितने दिन प्रैक्टिस की इस तरह बोलने के लिए?"
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
जान्हवी कपूर का दही-हांडी फोड़ने का वीडियो इंस्टाग्राम (Janhvi kapoor instagram) पर खूब वायरल हो रहा है. ट्रेडिशनल लुक में अभिनेत्री की सादगी और एनर्जी फैंस को काफी पसंद आ रही है. वहीं, कुछ लोग उनके मराठी भाषण पर सवाल उठाते भी दिखे. बावजूद इसके, जान्हवी की लोकप्रियता और फैन बेस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे.
फैंस की भीड़ में फंसीं जान्हवी
कार्यक्रम से बाहर निकलते समय जान्हवी कपूर को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा. फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की स्थिति भी बन गई. अभिनेत्री को अपनी कार तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके चेहरे पर तनाव और घबराहट साफ झलक रही थी. हालांकि, सिक्योरिटी की मदद से वे सुरक्षित कार तक पहुंच सकीं.
‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आएंगी (Janhvi kapoor upcoming film)
बात करें जान्हवी कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की तो उनकी अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस में उत्साह है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
FAQ
प्रश्न 1: जान्हवी कपूर कौन हैं?
उत्तर: जान्हवी कपूर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. वह मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं.
प्रश्न 2: जान्हवी कपूर की उम्र कितनी है?
उत्तर: जान्हवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को हुआ था. वर्ष 2025 के अनुसार उनकी उम्र 28 साल है.
प्रश्न 3: जान्हवी कपूर की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उत्तर: उन्होंने साल 2018 में ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही.
प्रश्न 4: जान्हवी कपूर की आगामी फिल्में कौन-सी हैं?
उत्तर: उनकी आने वाली फिल्मों में Peddi और Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari शामिल हैं.
प्रश्न 5: जान्हवी कपूर की बहन कौन हैं?
उत्तर: उनकी बहन खुशी कपूर हैं, जो भी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं.
प्रश्न 6: जान्हवी कपूर की मां कौन थीं?
उत्तर: उनकी मां लेजेंडरी अभिनेत्री श्रीदेवी थीं, जिन्होंने हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में शानदार काम किया.
प्रश्न 7: क्या जान्हवी कपूर की शादी हो चुकी है?
उत्तर: नहीं, जान्हवी कपूर की अभी शादी नहीं हुई है.
प्रश्न 8: जान्हवी कपूर की पढ़ाई कहां हुई है?
उत्तर: उन्होंने मुंबई के Ecole Mondiale World School से पढ़ाई की है.
प्रश्न 9: जान्हवी कपूर की हाइट कितनी है?
उत्तर: उनकी लंबाई लगभग 1.63 मीटर (5 फीट 4 इंच) है.
प्रश्न 10: जान्हवी कपूर का इंस्टाग्राम अकाउंट कौन-सा है?
उत्तर: जान्हवी कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल @janhvikapoor है.
Janhvi kapoor, janmashtami, krishna janmashtami 2025, param sundari actress janhvi kapoor, janhvi kapoor participate in dahi handi celebratio, krishna janmashtami video viral, dahi handi celebration|actress janhvi kapoor photos | Janhvi Kapoor news | janhvi kapoor movies | Param Sundari Release Date | Param Sundari Teaser | Param Sundari Song Pardesiya Out | Param Sundari movie plot storyline | Param Sundari full movie reviews
Read More
Sunny Deol On Lahore 1947:कहां से आया Lahore 1947 का कॉन्सेप्ट? सनी देओल ने बताया Gadar 2 से कनेक्शन