Ashlesha Savant wedding
ताजा खबर: टेलीविजन इंडस्ट्री में कई जोड़ियां बनीं, कई टूटीं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे हैं जो अपने सफर, मजबूती और गहराई के कारण खास बन जाते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता है अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना का, जो 23 सालों की लंबी लव स्टोरी के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. इन दोनों की प्रेम कहानी 2000 के शुरुआती दौर में शुरू हुई थी, जब दोनों ने पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में साथ काम किया था.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana1-2025-11-24-10-24-50.jpg)
Read More: एक बहुमुखी निर्देशक, लेखक और होस्ट
प्यार की शुरुआत और 23 साल का साथ
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana35-2025-11-24-10-24-50.jpg)
अश्लेषा और संदीप का रिश्ता उस समय शुरू हुआ जब दोनों टीवी की दुनिया में अपनी जगह बना रहे थे. शूटिंग सेट पर साथ बिताया गया समय, बातचीत, और भरोसा—धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गया.शो के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ बने रहे और फिर रिलेशनशिप ने लिव-इन का रूप ले लिया. इंडस्ट्री में लंबे समय तक साथ रहने के बावजूद दोनों ने शादी नहीं की थी, और हर इंटरव्यू में इस सवाल से घिरे रहते थे कि आखिर शादी कब करेंगे?संदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके दिल में वह दोनों पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन समाज की अपेक्षाओं, लोगों के सवालों और लगातार होने वाली चर्चाओं ने उन्हें थका दिया था.
वृंदावन में हुई शांत, खूबसूरत शादी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana36-2025-11-24-10-24-50.jpg)
16 नवंबर 2025 को कपल ने वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी रचाई. इस शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.अश्लेषा ने पाउडर पिंक सिल्क साड़ी, मिनिमल ज्वेलरी और बेहद सटल मेकअप पहना था. वह 41 की उम्र में भी एक खूबसूरत और ग्रेसफुल दुल्हन बनीं.वहीं, संदीप आइवरी रंग की शेरवानी में हैंडसम और रॉयल लग रहे थे.कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा—“और बस ऐसे ही हम मिस्टर और मिसेज बनकर एक नए अध्याय में प्रवेश कर गए. ट्रेडिशन हमारे दिलों में बस गया है… हम सभी आशीर्वाद के लिए आभारी हैं. जस्ट मैरिड.”उनकी इस पोस्ट पर फैन्स और को-स्टार्स ने प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana37-2025-11-24-10-24-50.jpg)
Read More: रॉनित रॉय ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, फैंस से मांगा साथ
शादी के सवालों से परेशान थे दोनों
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana4-2025-11-24-10-24-50.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana3-2025-11-24-10-24-50.jpg)
संदीप ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि—“हम इतने सालों से साथ थे, लेकिन हर बार यही सवाल होता था—शादी क्यों नहीं कर रहे? सच कहूं तो मैं इन सवालों से थक गया था.”उन्होंने आगे कहा कि वह और अश्लेषा पहले ही एक-दूसरे के प्रति समर्पित थे, शादी तो बस एक औपचारिकता थी. लेकिन अब यह कदम उठाकर वे दोनों बेहद खुश हैं और इसे अपने रिश्ते का नया चरण मानते हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/ashlesha-savant-sandeep-baswana2-2025-11-24-10-24-50.jpg)
FAQ
1. अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना कितने साल रिलेशनशिप में रहे?
दोनों 23 साल तक रिलेशनशिप में रहे और इतने लंबे साथ के बाद शादी की.
2. दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी?
उनकी मुलाकात टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती और फिर प्यार शुरू हुआ.
3. अश्लेषा और संदीप की शादी कब हुई?
यह कपल 16 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधा.
4. शादी कहाँ हुई थी?
शादी वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में हुई, जो एक शांत और आध्यात्मिक स्थान है.
5. शादी में कौन-कौन शामिल हुआ था?
शादी बहुत प्राइवेट थी. सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
Ashlesha Savant wedding, Sandeep Baswana marriage, TV couple marriage news, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi actors marry, Ashlesha Savant Sandeep Baswana 23 year relationship, Anupama actress Ashlesha Savant wedding, Vrindavan Chandrodaya Temple celebrity wedding, Ashlesha Savant Sandeep Baswana love story, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi, Anupamaa, Ashlesha Savant, Sandeep Baswana, Anupamaa Barkha
/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-wedding-2025-11-24-10-42-57.jpg)