Ashneer Grover Mocks Salman Khan
ताजा खबर:Ashneer Grover Mocks Salman Khan: अशनीर ग्रोवर का नाम बिज़नेस और स्टार्टअप की दुनिया से निकलकर अब रियलिटी शोज़ में भी काफी चर्चा में रहने लगा है. कभी शार्क टैंक इंडिया के जज के तौर पर सुर्खियों में रहने वाले अशनीर इन दिनों अपने नए शो राइज एंड फॉल के कारण चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया है, जिसे सीधे तौर पर सलमान खान और उनके शो बिग बॉस 19 से जोड़कर देखा जा रहा है.
अशनीर और सलमान के रिश्ते (Ashneer Grover Mocks Salman Khan)
अशनीर और सलमान खान के बीच रिश्ते पहले से ही अच्छे नहीं माने जाते. दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के प्रति नाराज़गी जता चुके हैं. यही वजह है कि जब भी अशनीर कोई ऐसा बयान देते हैं, लोग उसे सलमान खान से जोड़ने में देर नहीं लगाते.
इंटरव्यू में क्या कहा अशनीर ने?
हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने न्यूज 18 से बातचीत की. यहां उन्होंने रियलिटी शोज़ को लेकर अपने विचार रखे. उनका कहना था कि रियलिटी शो का फोकस प्रतियोगियों पर होना चाहिए, क्योंकि असली मेहनत वही करते हैं. उन्होंने कहा:"सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, भारत में हमारे पास एक बहुत बड़ा शो है, जिसमें एक बहुत बड़ा सुपरस्टार रहा है. इसलिए, यह कंटेस्टेंट्स की तुलना में उनके बारे में अधिक हो गया है. लेकिन तथ्य यह है कि कौन घंटे लगा रहा है? भाई, आप तो सिर्फ वीकेंड में आ रहे हो. जो 24 घंटे मेहनत कर रहे हैं, वो तो प्रतियोगी ही हैं.”
सलमान पर सीधा तंज?
बिना नाम लिए भी अशनीर का इशारा साफ तौर पर बिग बॉस और उसके होस्ट सलमान खान (Ashneer Grover Mocks Salman Khan) की ओर था. उन्होंने यह भी कहा कि शक्ति का संतुलन प्रतियोगियों और उनके द्वारा बनाए गए कंटेंट के बीच होना चाहिए. लेकिन अक्सर शो को उस सेलिब्रिटी होस्ट के नाम पर हाईजैक कर लिया जाता है, जो सिर्फ वीकेंड में आता है.
क्यों बन गया बयान चर्चा का विषय
सलमान खान कई सालों से बिग बॉस का चेहरा बने हुए हैं. दर्शकों के लिए वे शो की सबसे बड़ी पहचान बन चुके हैं. ऐसे में जब अशनीर ने कहा कि “सिर्फ वीकेंड में आने वाला व्यक्ति शो को हाईजैक कर लेता है,” तो इसे सीधे-सीधे सलमान पर कटाक्ष माना जा रहा है.
FAQ
Q1. अशनीर ग्रोवर कौन हैं?
अशनीर ग्रोवर एक भारतीय बिज़नेसमैन और भारतपे के को-फाउंडर हैं. वे शार्क टैंक इंडिया शो के पहले सीज़न में बतौर जज नजर आए थे और अब अपना शो राइज एंड फॉल लेकर आए हैं.
Q2. अशनीर ग्रोवर का विवादित बयान किसके बारे में था?
हाल ही में अशनीर ने कहा कि रियलिटी शो का फोकस कंटेस्टेंट्स पर होना चाहिए, न कि उस सुपरस्टार पर जो सिर्फ वीकेंड में आता है. यह बयान सीधे-सीधे बिग बॉस और सलमान खान से जोड़ा जा रहा है.
Q3. क्या अशनीर और सलमान खान के रिश्ते अच्छे हैं?
नहीं, अशनीर और सलमान के बीच पहले भी खटपट रही है. दोनों कई बार एक-दूसरे के प्रति नाराज़गी जता चुके हैं.
Q4. बिग बॉस 19 के होस्ट कौन हैं?
बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान हैं, जो कई सालों से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं.
Q5. लोगों की प्रतिक्रिया अशनीर ग्रोवर के बयान पर कैसी रही?
कुछ लोग अशनीर के बयान का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शो का फोकस कंटेस्टेंट्स पर होना चाहिए. वहीं, सलमान खान के फैंस मानते हैं कि शो की लोकप्रियता सलमान की वजह से है.
Read More
Mirai Movie Review : पौराणिक फैंटेसी में लिपटी एक्शन और इमोशन से भरपूर कहानी