Ayushi Dabas IAS
Ayushi Dabas Kaun Banega Crorepati: टीवी का मशहूर क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 इस बार भी कई प्रेरणादायक कहानियों का गवाह बना. इस बार हॉट सीट पर पहुंचीं दिल्ली के वसंत विहार की एसडीएम और IAS अधिकारी आयुषी डबास (Ayushi Dabas) ने अपने ज्ञान और जज्बे से न सिर्फ 25 लाख रुपये जीते बल्कि करोड़ों दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई.
25 लाख रुपये तक का सफर (Ayushi Dabas Kaun Banega Crorepati)
आयुषी डबास ने हॉट सीट पर बैठते ही बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने लगातार 13 सवालों का सही जवाब दिया और 25 लाख रुपये अपने नाम किए. हालांकि, 50 लाख रुपये के 14वें सवाल पर उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी. सवाल पर जोखिम न लेते हुए उन्होंने यहीं खेल छोड़ दिया. उनका यह फैसला समझदारी और धैर्य दोनों का प्रतीक था.
अमिताभ बच्चन ने दिया सहारा
एपिसोड के दौरान सबसे खास पल तब आया जब आयुषी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर जगह बनाई. इस दौरान शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद उन्हें हाथ पकड़कर कुर्सी तक पहुंचाया. बिग बी ने उनके साहस और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि आयुषी सिर्फ KBC की नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं.
KBC से जुड़ी भावनाएं
IAS Officer Ayushi Dabas, #NCWEB alumna (SPM College Centre, Batch 2014), secured AIR 48 in UPSC 2021. From challenges to milestones, she inspires NCWEB students & countless differently abled learners with her courage, resilience & success. ✨#NCWEB#IAS#UPSC#KBCpic.twitter.com/mh0JwZlL11
— Ncweb_Official (@NcwebOfficial) September 17, 2025
शो के दौरान आयुषी ने बताया कि जब से कौन बनेगा करोड़पति शुरू हुआ है, उनका पूरा परिवार इसे एक साथ बैठकर देखता है. परिवार उन्हें बताता था कि सेट कैसा दिखता है, वहां कितनी रोशनी होती है और अमिताभ बच्चन प्रतिभागियों से किस तरह सहजता से बात करते हैं. आयुषी के लिए KBC सिर्फ एक शो नहीं बल्कि एक भावना रही है. उन्होंने कहा – “मेरे लिए KBC सिर्फ सवाल-जवाब का खेल नहीं है, यह मेरे सपनों और परिवार की भावनाओं से जुड़ा एक अनुभव है.”
पढ़ाई और करियर
आयुषी डबास का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. दृष्टिबाधित होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से पढ़ी हैं और सिविल सेवा परीक्षा से पहले 10 साल तक लेक्चरर रहीं. UPSC परीक्षा 2021 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 48 हासिल की और IAS अधिकारी बनीं. उनकी यह उपलब्धि लाखों दिव्यांग छात्रों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
मां का आशीर्वाद और बिग बी की सराहना
एपिसोड में आयुषी की मां भी मौजूद थीं. अमिताभ बच्चन ने मंच से उनका सम्मान करते हुए कहा कि मां का योगदान ही बच्चों को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाता है. शो के दौरान स्टूडियो में कई बार भावुक माहौल देखने को मिला. दर्शकों ने भी आयुषी के हौसले को सलाम किया.
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न):
प्रश्न 1. आयुषी डबास कौन हैं?
उत्तर: आयुषी डबास एक दृष्टिबाधित IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने UPSC परीक्षा 2021 में 48वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में वे वसंत विहार की एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं.
प्रश्न 2. आयुषी डबास ने KBC में कितनी रकम जीती?
उत्तर: KBC सीजन 17 में आयुषी डबास ने 25 लाख रुपये की राशि जीती.
प्रश्न 3. आयुषी किस सवाल पर अटक गई थीं?
उत्तर: वह 14वें सवाल यानी 50 लाख रुपये के प्रश्न पर अटक गईं और उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी, जिसके कारण उन्होंने खेल को यहीं छोड़ने का फैसला किया.
प्रश्न 4. अमिताभ बच्चन ने उनके प्रति कैसा व्यवहार दिखाया?
उत्तर: शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने आयुषी के साहस और जज्बे को सलाम किया और उन्हें स्वयं कुर्सी तक पहुंचाया.
प्रश्न 5. IAS बनने से पहले आयुषी क्या करती थीं?
उत्तर: IAS बनने से पहले आयुषी डबास 10 साल तक लेक्चरर रहीं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से पढ़ाई की.
प्रश्न 6. KBC आयुषी के लिए क्यों खास है?
उत्तर: आयुषी ने बताया कि KBC उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक भावना है, जिसे उनका पूरा परिवार लंबे समय से देखता आ रहा है.
Ayushi Dabas, Ayushi Dabas IAS KBC, Ayushi Dabas IAS, Success Story, Kaun Banega Crorepati, IAS Officer Ayushi Dabas, SDM Ayushi Dabas,SDM Ayushi Dabas,Ayushi Dabas KBC,Civil Services Success,Inspirational IAS Story,Fastest Finger First KBC
Read More
Jimmy Kimmel Charlie Kirk :चार्ली किर्क की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद जिमी किमेल लाइव सस्पेंड?