ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही एक देशभक्ति फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ में नजर आने वाले हैं. शुक्रवार को इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया, जिसमें सलमान का चेहरा खून से लथपथ और बेहद गंभीर नजर आ रहा है. फिल्म में वह कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 2020 में गलवां घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लिया था और वीरगति को प्राप्त हुए थे. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.
पोस्टर रिलीज होते ही बधाइयों और आलोचनाओं की बौछार
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/05/4_68681e01d4847-982205.JPG)
पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. उनके फैंस ने इस फिल्म को लेकर उत्साह जताया और सलमान के लुक की तारीफ की. लेकिन कुछ नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और उन पर देशभक्ति का दिखावा करने का आरोप लगाया.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर चुप, अब सेना पर फिल्म?
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/05/7_68681f9f544e8-877081.JPG)
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सलमान खान से यह पूछते नजर आए कि जब कुछ ही हफ्ते पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने बहादुरी दिखाई थी, तब उन्होंने कोई पोस्ट क्यों नहीं किया? लोग सलमान के पुराने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत-पाक संघर्ष विराम की तारीफ की थी और बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "देश के जवानों की कुर्बानी पर फिल्म बनाकर पैसा तो कमा लोगे, लेकिन जब बोलने की बारी आती है, तब मुंह नहीं खोलते."
पैसे के लिए सेना याद आती है?
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/05/6_68681f725725a-899272.JPG)
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पैसे कमाने के लिए सेना याद आ जाती है? जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ था तब कहां थे?" वहीं एक यूजर ने लिखा, "फिल्म बनाना आसान है, लेकिन देश के लिए खड़ा होना मुश्किल."
फिल्म की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/04/btal-oifa-galva_d81241b98cb932c453ecd2bdadd10a88-731608.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
‘बैटल ऑफ गलवां’ 2020 में चीन और भारत के बीच गलवां घाटी में हुई वास्तविक संघर्ष पर आधारित है. इस संघर्ष में भारतीय जवानों ने अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन करते हुए बिना गोली चलाए कई चीनी सैनिकों को ढेर कर दिया था. कर्नल बी. संतोष बाबू इस संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों में से एक थे. फिल्म उसी वीरता और बलिदान की कहानी को दिखानेवाली है
Salman khan, salman khan upcomimg movie, salman khan next film, salman khan getting trolled, salman khan upcoming movie battle of galwan, battle of galwan, battle of galwan poster
Read More
Film Coolie: Aamir Khan की 'कूली' पर छिड़ा नया विवाद, पोस्टर पर IMAX का इस्तेमाल कर फंसे मेकर्स?
Shefali Jariwala: Kaanta Laga Song के सीक्वल पर विवाद, Sona Mohapatra बोलीं 'क्या यही है 42 साल की महिला की विरासत?'
Sarzameen Trailer: Ibrahim Ali Khan ने किया आलोचकों का मुंह बंद, Kajol और Prithviraj की दमदार मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
Dipika Kakar Health Update: क्या सर्जरी के बावजूद फिर कैंसर के चपेट में आ सकती हैं दीपिका, Shoaib Ibrahim ने किया ये खुलासा