Black Friday

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा के उन गिने-चुने कलाकारों में से एक हैं पवन मल्होत्रा, जिन्होंने चुपचाप अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. 2 जुलाई 1958 को दिल्ली में जन्मे पवन मल्होत्रा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर आइए जानते हैं उनके जीवन, करियर और संघर्षों की कहानी.

दिल्ली से मुंबई तक का सफर

pawan malhotra

पवन मल्होत्रा का जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हंस राज मॉडल स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों से ही उन्हें रंगमंच और अभिनय का शौक था. थिएटर के प्रति बढ़ते झुकाव ने उन्हें मुंबई खींच लाया, जहां से उनका असली संघर्ष शुरू हुआ.

फिल्मी करियर की शुरुआत

Nukkad:

मुंबई में पवन ने बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने मिर्ज़ा गालिब, और न्यू दिल्ली टाइम्स जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड में काम किया. लेकिन उनका असली ब्रेक 1984 में आया जब उन्हें श्याम बेनेगल की टीवी सीरीज़ ‘नुक्कड़’ में ‘हरिहरन’ नामक किरदार निभाने का मौका मिला. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.

रंगमंच से सिनेमा तक

Pavan Malhotra

टीवी पर सफलता के बाद पवन ने फिल्मों की ओर रुख किया. लेकिन उनका अभिनय कभी व्यावसायिक मसाला फिल्मों तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना. ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’ (1989) में उनका दमदार अभिनय आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म में उन्होंने एक मुस्लिम युवक की भूमिका निभाई जो सामाजिक भेदभाव का शिकार होता है.पवन मल्होत्रा केवल हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं रहे, उन्होंने तेलुगु, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. तेलुगु फिल्म ‘एवडु’ और ‘Aithe’ में उनके निगेटिव रोल को खूब सराहा गया. वह अपने किरदारों में इस कदर डूब जाते हैं कि दर्शक उन्हें असल ज़िंदगी में भी वैसा ही मान बैठते हैं.

प्रमुख फिल्में और वेब सीरीज़

पवन मल्होत्रा की उल्लेखनीय फिल्मों में शामिल हैं:

1. ‘भाग मिल्खा भाग’ में कोच गुरुदेव सिंह

Pavan  Malhotra

फरहान अख्तर स्टारर इस बायोपिक में पवन मल्होत्रा ने मिल्खा सिंह के कोच का किरदार निभाया था. उन्होंने मिल्खा को ट्रेनिंग दी, उसे मोटिवेट किया और जीवन के संघर्षों में उसका मार्गदर्शन किया. उनका यह किरदार छोटा जरूर था, लेकिन दिल पर गहरी छाप छोड़ गया.

2. ‘परदेस’ में शराफत अली

Pavan Malhotra

1997 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ में पवन ने शराफत अली, एक सच्चे दोस्त का रोल निभाया. उनका किरदार फिल्म में शाहरुख की परछाई की तरह था—भावुक और ईमानदार. उनके द्वारा बोले गए संवाद और भावनाएं आज भी याद की जाती हैं.

3. ‘ब्लैक फ्राइडे’ में टाइगर मेमन

Black Friday

अनुराग कश्यप की इस चर्चित फिल्म में पवन ने टाइगर मेमन की भूमिका निभाई, जो मुंबई बम धमाकों में शामिल एक प्रमुख किरदार था. उन्होंने इस निगेटिव रोल को इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शक उस किरदार से नफरत करने लगे.

4. ‘डॉन’ में नारंग

Pavan Malhotra

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डॉन’ में पवन मल्होत्रा ने नारंग का रोल निभाया, जो विलेन के गिरोह का हिस्सा था. यह छोटा लेकिन प्रभावशाली रोल था, जिसने फिल्म में थ्रिल और सस्पेंस को बनाए रखा.

5. ‘Jab we met’ में गीत के चाचा

Pavan Malhotra Birthday

करीना कपूर स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा में पवन मल्होत्रा ने गीत के चाचा का किरदार निभाया. वह गीत की गैरमौजूदगी में शाहिद कपूर से मिलते हैं और कहानी को एक नई दिशा देते हैं.

इसके अलावा वेब सीरीज़ ‘ग्रैंड होटल’, ‘कूदते फीरते’, ‘Grahan’ में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया.

Read More

Flop Movies 2025: 2025 की बड़ी फ्लॉप फिल्में, सितारे चमके, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सब फेल

Diljit Dosanjh–Hania Aamir controversy: दिलजीत –हानिया विवाद के बीच भारत में पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से हुए चालू

Aankhon ki gustakhiyan trailer: vikrant massey और shanaya kapoor की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, रोमांस और एहसासों की कहानी ने जीता दिल

Bollywood actors romantic and sibling roles:बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने कभी निभाए प्रेमी के किरदार, तो कभी निभाया भाई-बहन

Advertisment