Bollywood debut 2025
ताजा खबर: साल 2025 रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी के लिए कई मायनों में खास साबित हो रहा है. यह साल उनके जीवन में 'पहली बार' की कई यादगार घटनाओं से भरा हुआ है. जहां उन्होंने इसी साल बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म आज़ाद से डेब्यू किया, वहीं अब वह अपने पहले टैटू को लेकर सुर्खियों में हैं.
वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि राशा ने अपने गर्दन के पिछले हिस्से पर एक खूबसूरत तितली (बटरफ्लाई) का टैटू बनवाया है, जिसमें बीच में त्रिशूल बना हुआ है. यह टैटू न केवल उनकी व्यक्तिगत पसंद को दर्शाता है, बल्कि उनकी मां रवीना टंडन से मिली प्रेरणा का प्रतीक भी है. टैटू बनवाते समय राशा ने कहा, "हां, मेरी मां के टैटू के प्रति आत्मविश्वास ने मुझे भी प्रेरित किया है, लेकिन मैं हमेशा से एक टैटू चाहती थी."
रवीना टंडन खुद भी टैटू की शौकीन हैं. उनके शरीर पर बिच्छू (स्कॉर्पियन) का टैटू है जो उनके दिल के पास बना है. इसके अलावा उन्होंने अपने बच्चों के नाम पीठ पर गुदवाए हैं और जानवरों के प्रति अपने प्रेम को दिखाने के लिए पंजों के चिन्ह वाला टैटू भी बनवाया है.राशा के इस टैटू के पीछे एक भावुक कारण भी है. यह तितली का टैटू उनकी मां रवीना टंडन के स्नेह, समर्थन और ममता को समर्पित है. यह दर्शाता है कि एक मां-बेटी का रिश्ता कितना गहरा और प्रेरणादायक हो सकता है.
नया डॉग किया अडॉप्ट
इस वीकेंड रवीना और राशा के घर एक और खुशखबरी आई – एक नया सदस्य. रवीना टंडन ने एक काले रंग के कुत्ते को गोद लिया है, जिसका नाम उन्होंने आज़ाद रखा है. यह नाम भी विशेष है क्योंकि यही उनकी बेटी राशा की डेब्यू फिल्म का नाम है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में भी एक सुंदर काले घोड़े का नाम आज़ाद था, जिससे प्रेरणा लेकर इस डॉगी का नाम भी वही रखा गया.यह कुत्ता पहले 'सुल्तान' नाम से जाना जाता था और उसे उसके पूर्व मालिक ने छोड़ दिया था. एक एनजीओ से रवीना ने उसे गोद लिया और अब वह अपने नए घर में खुश है. रवीना ने इसके पहले भी एक जर्मन शेफर्ड एल्सा को अपनाया था जिसे किसी ने त्याग दिया था. अब आज़ाद और एल्सा दोनों रवीना और राशा के परिवार का हिस्सा हैं.
रवीना टंडन और राशा ठडानी की ये छोटी-छोटी लेकिन प्यारी पहल समाज को एक सकारात्मक संदेश देती हैं—प्यार, अपनापन और करुणा का. हम इस प्रेरणादायक मां-बेटी जोड़ी और उनके प्यारे पालतू दोस्तों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं
Read More
Paresh Rawal Best Negative Roles:विलेन बनकर भी जीता दिल: परेश रावल के यादगार निगेटिव किरदार