Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | 22nd Full Episode Review | Tulsi Virani | Mihir Virani
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। पुरानी यादों का तड़का लगाकर यह टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है। इसकी ताज़ा कहानी तुलसी और मिहिर की बेटी परी की है, जिसकी शादी पारेख परिवार में हुई है।