केल्विन क्लेन ने पूरे किए 50 साल
केल्विन क्लेन ने अपने शानदार 50 साल पूरे कर लिए है. इसी मौके पर CK50 कलेक्शन लॉंच किया गया है. ये एडिशन लिमिटेड है. ये कलेक्शन काफी स्टाइलिश है. जस्टिन बीबर इस कलेक्शन की ब्रांडिंग करते हुए नजर आ रहे है. साथ में उनकी पत्नी हेली बीबर भी नजर आ रही हैं.