Celebrities Soon To Be Parents

ताजा खबर: साल 2025 बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सिर्फ फिल्मों और वेब शोज़ की नहीं, बल्कि खुशियों की सौगात लेकर आया है. इस साल कई स्टार कपल्स माता-पिता बनने की खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं. इन कपल्स की निजी जिंदगी से जुड़ी ये खबरें फैंस के लिए बेहद खास हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे इस साल माता-पिता बनने जा रहे हैं.

1. Arbaaz Khan and Shura Khan

Arbaaz and Sshura Khan

अरबाज खान, जिन्होंने 2023 के अंत में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी, अब पिता बनने के लिए तैयार हैं. कपल की शादी भले ही लो-प्रोफाइल रही हो, लेकिन अब ये दोनों एक नई शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं. शूरा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

2. Rajkummar Rao and Patralekhaa

Rajkummar Rao & Patralekhaa

राजकुमार राव और पत्रलेखा का रिश्ता हमेशा से एक मिसाल रहा है. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2021 में शादी की थी. अब चार साल बाद ये प्यारा कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है. राजकुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पत्नी को अपना सबसे बड़ा आलोचक और सबसे करीबी दोस्त बताया था. दोनों की जोड़ी को उनके फैंस ‘मेड फॉर ईच अदर’ मानते हैं.

3. Kiara Advani and Sidharth Malhotra

Kiara Advani and Sidharth Malhotra

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और ग्लैमरस कपल्स में शामिल कियारा और सिद्धार्थ भी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इनकी शादी साल 2023 में हुई थी और तब से लेकर आज तक इन दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक छाई रहती है. अब इस जोड़ी के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं.

4. Malvika Raj and Pranav Bagga

Malvika Raaj-Pranav Bagga

‘कभी खुशी कभी ग़म’ की छोटी पूजा यानी मालविका राज अब बड़े पर्दे के साथ-साथ अपनी ज़िंदगी में भी एक बड़ा कदम उठा रही हैं. उन्होंने 2023 में बिज़नेसमैन प्रणव बग्गा से शादी की थी. अब ये कपल अपने पहले बच्चे की तैयारी में जुटा है. मालविका ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.

5. Gauhar Khan and Zaid Darbar

Gauahar Khan and husband Zaid Darbar

गौहर खान और जैद दरबार पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं. अब ये प्यारा कपल दूसरी बार पेरेंटहुड का आनंद लेने जा रहा है. गौहर ने अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक में जो पहचान बनाई है, अब उसी संजीदगी से वे मां की भूमिका को दोबारा निभाने की तैयारी कर रही हैं.

Read More

Abdu Rozik arrested:अब्दु रोज़िक हुए गिरफ्तार, जाने दुबई एयरपोर्ट पर आखिर क्यों पकडे गए

Saina Nehwal announce separation:सात साल की शादी के बाद साइना नेहवाल ने अनाउंस किया तलाक, कहा "अब अलग....."

Rajkummar Rao-Patralekhaa: राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा को बताया 'ब्रूटल क्रिटिक', कहा 'अब वही हैं...'

The Family Man 3: Manoj Bajpayee ने "द फैमिली मैन 3" की रिलीज पर दिया अपडेट

Advertisment