/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/rajkummar-rao-patralekhaa-2025-07-14-14-00-22.jpg)
ताजा खबर: राजकुमार राव (Rajkumar rao) अपनी बेहतरीन अदाकारी और सशक्त फिल्मों (Rajkumar rao movies) के लिए जाने जाते हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘मालिक’(Film Maalik) रिलीज़ होने वाली है और इस मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी (Rajkumar Rao Wife) पत्रलेखा (Patralekhaa) उनकी सबसे बड़ी आलोचक (क्रिटिक) हैं और वह हमेशा अपने काम का पहला रिएक्शन उन्हीं से लेते हैं.
पत्रलेखा देती हैं ईमानदार और 'कड़वी' प्रतिक्रिया
जब राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या वह अपनी पत्नी से फीडबैक लेते हैं, तो उन्होंने कहा, “हां, ज्यादातर बार वह मेरी पहली ऑडियंस होती हैं. उनके फीडबैक का मेरे लिए बहुत मतलब होता है क्योंकि मैं चाहता हूं कि उन्हें मेरा काम अच्छा लगे. वह मेरी सबसे ईमानदार आलोचक हैं.”इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या पत्रलेखा 'ब्रूटल' होती हैं यानी बेरहमी से आलोचना करती हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “हां, वह बहुत ब्रूटल हैं. वह बिल्कुल खुले तौर पर कह देती हैं कि ‘तुम अच्छे थे, लेकिन फिल्म ठीक-ठाक थी, टाइमपास’.”
दोनों के विचार अक्सर होते हैं मेल खाते
राजकुमार ने यह भी कहा कि ज्यादातर बार जो वह खुद किसी फिल्म या परफॉर्मेंस के बारे में सोचते हैं, वही पत्रलेखा भी महसूस करती हैं. “हम दोनों एक-दूसरे के काम को लेकर बेहद ईमानदार होते हैं. अगर हमारे आस-पास सिर्फ हां में हां मिलाने वाले लोग होंगे, तो कभी विकास नहीं हो सकता.”राजकुमार से जब यह पूछा गया कि उनके लिए रिश्ते निभाना और कमिटमेंट कैसा है – मुश्किल या आसान? तो उन्होंने कहा, “ये बहुत आसान है. जब आपको सही जीवनसाथी मिल जाए, तो इससे खूबसूरत कुछ नहीं होता. हमारे लिए यह कभी कठिन नहीं रहा.”उन्होंने आगे कहा कि “रिश्ते में मेहनत की बात नहीं होती, बल्कि वो खुद-ब-खुद चलता है. प्यार जताने और एक-दूसरे की परवाह करने में जो प्रयास किए जाते हैं, वो नेचुरल होते हैं.”
पत्रलेखा हैं सबसे करीबी दोस्त
राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ अपने रिश्ते की गहराई को लेकर कहा, “वो सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं. पहले मैं अपनी मां को हर बात बताता था. लेकिन जब से वो इस दुनिया से चली गई हैं, अब मैं हर बात सबसे पहले पत्रा को बताता हूं – चाहे वो कोई खुशखबरी हो, बुरी खबर हो या कोई नया आइडिया.”
rajkummar rao news | rajkummar rao movies | malik | Patralekhaa pregnant | Rajkummar Rao Patralekha | Rajkummar Rao Patralekha wedding
Read More
The Family Man 3: Manoj Bajpayee ने "द फैमिली मैन 3" की रिलीज पर दिया अपडेट
Kangana Ranaut On Politics: "न सम्मान मिलता है, न अधिकार", सांसद बनने पर फूटी कंगना की भड़ास