dhruv rathee

ताजा खबर: यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee)एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पर तंज कसने के बाद अब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर स्किन लाइटनिंग और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स को लेकर सवाल उठाए हैं. अपने हालिया यूट्यूब वीडियो “The FAKE Beauty of Bollywood Celebrities” में ध्रुव राठी ने दावा किया कि कई मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़, जिनमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), काजोल, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी शामिल हैं, ने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट्स कराए हैं. हालांकि, उनके इस दावे पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है.

Read More: कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब OTT पर देगी धमाल, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

ध्रुव राठी ने क्या कहा (Deepika Padukone controversy)

Deepika Padukone

ध्रुव राठी (Dhruv Rathee YouTube video) ने वीडियो में कहा,“जिस खूबसूरती को आप भगवान की देन समझते हैं, वह असल में डॉक्टर की देन बन चुकी है.”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी नाक की सर्जरी, लिप फिलर्स, फैट रिमूवल, जॉलाइन ऑगमेंटेशन, फेसलिफ्ट, बोटॉक्स और अन्य कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं कराते हैं, ताकि आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस करें और अवास्तविक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के पीछे भागें.

पुराने फोटो किए शेयर (Celebrity cosmetic surgery)

Dhurv Rathee Comment On Deepika Padukone Skin Lightening Reddit Slams  Creator

वीडियो में ध्रुव राठी (dhruv rathee video) ने कुछ सेलेब्रिटीज़ के पुराने और नए फुटेज दिखाते हुए यह दावा किया कि उनके स्किन टोन में समय के साथ बदलाव आया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अभिनेत्रियां ग्लूटाथायोन इंजेक्शन लेती हैं, लेकिन इसका कारण कम धूप में रहना या क्रीम्स का इस्तेमाल बताया जाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (shefali zariwala)की मौत को भी कथित तौर पर एंटी-एजिंग इंजेक्शन से जोड़ने की बात कही, जिससे मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया.

Read More: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च बना ग्लोबल इवेंट

सोशल मीडिया पर फैन्स ने दिया रिएक्शन 

 

हालांकि, ध्रुव राठी के इन आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. खासतौर पर दीपिका पादुकोण (deepika padukone news)के फैंस उनके बचाव में सामने आए. एक्स (पूर्व में ट्विटर) और रेडिट पर कई यूज़र्स ने कहा कि दीपिका की स्किन टोन में बदलाव लाइटिंग, मेकअप और एडिटिंग की वजह से हो सकता है. एक यूज़र ने लिखा,“लाइटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन एडिटिंग से बहुत फर्क पड़ता है. मुझे नहीं लगता कि दीपिका ने कोई ट्रीटमेंट कराया है.”वहीं, दूसरे ने कहा कि 2000 के दशक में टैन लुक एक फैशन ट्रेंड था, जिसे कई अभिनेत्रियों ने फॉलो किया था.

Deepika Padukone

यह पहली बार नहीं है जब ध्रुव राठी ने बॉलीवुड को लेकर विवादित बयान दिए हों. इससे पहले उन्होंने रणवीर सिंह (ranveer singh film) की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ (film dhurandhar) को लेकर निर्देशक आदित्य धर (aditya dhar)पर निशाना साधते हुए फिल्म को “खतरनाक” और “प्रोपेगेंडा” बताया था. उस वीडियो पर भी उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

Read More: 500 बार जेल-कोर्ट का सफर और दो असली चेहरे… ऐसे बनी फिल्म ‘सिराई’ की कहानी

FAQ

Q1. ध्रुव राठी ने अपने नए वीडियो में क्या दावा किया है?

ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब वीडियो The FAKE Beauty of Bollywood Celebrities में दावा किया है कि कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने स्किन लाइटनिंग और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स कराए हैं.

Q2. ध्रुव राठी ने किन-किन अभिनेत्रियों का नाम लिया?

उन्होंने दीपिका पादुकोण, काजोल, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों का नाम लिया.

Q3. स्किन लाइटनिंग को लेकर उन्होंने क्या कहा?

ध्रुव राठी का कहना है कि कई अभिनेत्रियों की स्किन पहले डार्क टोन की थी, लेकिन अब हल्की दिखती है, जो कथित तौर पर ग्लूटाथियोन इंजेक्शन और अन्य ट्रीटमेंट्स का नतीजा है.

Q4. दीपिका पादुकोण के फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही?

दीपिका के फैंस ने सोशल मीडिया पर ध्रुव राठी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि लाइटिंग, मेकअप और एडिटिंग की वजह से स्किन टोन में फर्क नजर आता है.

Q5. क्या दीपिका पादुकोण ने कभी ऐसे ट्रीटमेंट की बात स्वीकार की है?

नहीं, दीपिका पादुकोण ने सार्वजनिक रूप से किसी भी स्किन लाइटनिंग या कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट को स्वीकार नहीं किया है.

Read More: OTT की दुनिया में कदम रखते ही छा गए निविन पॉली, ‘फार्मा’ को बताया दिल से जुड़ा प्रोजेक्ट

Advertisment