एंटरटेनमेंट: इमरान हाशमी, बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है. उनका जन्म 24 मार्च 1979 (emraan hashmi birthday) को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उनका पूरा नाम सैयद इमरान अनवर हाशमी (emraan hashmi parents) है. उनके पिता अनवर हाशमी एक व्यवसायी थे, जबकि माता महेराह हाशमी एक गृहिणी थीं. इमरान के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा संबंध है; उनकी दादी, पूर्णिमा, एक प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं, और उनके चाचा महेश भट्ट और मुकेश भट्ट फिल्म निर्माता हैं।.
लाईफ
इमरान ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. बचपन से ही उनका रुझान अभिनय की ओर था, लेकिन उन्होंने पहले विज्ञापनों में काम किया और कुछ समय के लिए सहायक निर्देशक के रूप में भी कार्य किया.
फिल्मी करियर की शुरुआत
इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'फुटपाथ' (Emraan Hashmi Debut Film) से की. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन इमरान के अभिनय को सराहा गया. इसके बाद 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उनके बोल्ड किरदार और गानों ने युवाओं के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया.
इमरान हाशमी और आलिया भट्ट के बीच क्या रिश्ता है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी और आलिया भट्ट चचेरे भाई-बहन हैं. जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली (जिन्हें पूर्णिमा दास के नाम से जाना जाता है) शिरीन मोहम्मद अली की बहन थीं, जो मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां थीं. इसका मतलब है कि इमरान हाशमी की दादी और आलिया भट्ट की दादी सगी बहनें थीं. इस लिहाज से इमरान और आलिया चचेरे भाई-बहन हैं.
सुपरस्टार पिता का सबसे टैलेंटेड बेटा
इमरान हाशमी के पिता अनवर हाशमी मशहूर सुपरहिट फिल्म 'बहारों की मंजिल' में नजर आए थे, जिसमें मीना कुमारी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अनवर के साथ फरीदा जलाल और मीना कुमारी भी थीं. सिर्फ एक फिल्म में काम करने के बावजूद इमरान के पिता ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. उन्हें फरीदा जलाल के साथ अपना हुनर दिखाने का मौका मिला.
फिल्मी दुनिया से पुराना नाता
आपको जानकर हैरानी होगी कि इमरान हाशमी की दादी उनके पिता के अलावा 1950 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं. मेहरबानो मोहम्मद के नाम से मशहूर, उन्होंने फिल्म निर्माता भगवान दास वर्मा से शादी करने के बाद अपना नाम बदलकर पूर्णिमा दास वर्मा रख लिया था. भारत-पाक बंटवारे के दौरान इमरान हाशमी के दादा पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद उनके पिता मुंबई लौट आए और यहीं अपना घर बना लिया। महेश भट्ट की मां और इमरान की दादी पूर्णिमा बहनें थीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां इमरान खान की दादी के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं। जी हां, अमिताभ की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' में पूर्णिमा दास वर्मा ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया था।
रोमांटिक हीरो ने विलेन बनकर मचाया तहलका
सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म टाइगर 3 में विलेन बनकर तहलका मचाने से पहले इमरान कई फिल्मों में निगेटिव रोल निभा चुके हैं। उन्होंने मर्डर में देवा नाम का निगेटिव किरदार निभाया था. इमरान हाशमी ने गैंगस्टर में आकाश कपाड़िया का किरदार निभाया था और एक्टर वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में भी विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं, इमरान ने बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक हीरो एक थी डायन में बिजॉय चरण माथुर का निगेटिव किरदार निभाया था.
किसिंग सीन की वजह से मारती हैं पत्नी
इमरान हाशमी को किसिंग सीन के लिए पत्नी से मार पड़ी इमरान हाशमी के किसिंग सीन ने उनके करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी को भी प्रभावित किया. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी परवीन साहनी उनके किसिंग सीन की वजह से उन्हें मारती थीं. इमरान हाशमी ने 2006 में परवीन साहनी से शादी की थी और उससे पहले दोनों ने करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि परवीन को डेट करने से पहले एक्टर एक शादीशुदा महिला के साथ रिलेशनशिप में थे?
'मेरा शादीशुदा महिला से अफेयर था' इमरान हाशमी ने 'TWF' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ये तब की बात है जब इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी भी नहीं हुई थी और न ही वो एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त इमरान हाशमी को एक शादीशुदा महिला से प्यार हो गया था. इस इंटरव्यू में जब उनसे सवाल पूछा गया कि वो उन फिल्मों में नजर आते हैं जिनमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया जाता है.
उनका कभी किसी शादीशुदा महिला से अफेयर रहा?
इसके जवाब में इमरान ने कहा था, 'हां, मेरा एक शादीशुदा महिला से अफेयर था, लेकिन मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह शादीशुदा है.' उन्होंने आगे बताया कि एक दिन उस महिला के पति ने उन्हें पकड़ लिया. फिर किसी तरह वह वहां से भाग निकले.
किसिंग सीन से पहले करते हैं अजीब हरकतें
इमरान हाशमी फिल्मों में किसिंग सीन देने से पहले एक अजीब हरकत करते हैं, जिसका खुलासा खुद उनकी को-स्टार विद्या बालन ने नेहा धूपिया के शो में किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, फिल्म 'घनचक्कर' में किसिंग सीन के दौरान इमरान उनके कान में अजीब बातें कह रहे थे. इमरान ने उनसे कहा था, 'तुम्हें क्या लगता है सिद्धार्थ यह सीन देखने के बाद क्या कहेगा? मुझे मेरा आखिरी चेक मिलेगा?' विद्या बालन ने आगे बताया कि एक्टर किसिंग सीन के हर टेक में यही हरकत करते थे.
Emraan Hashmi Films
इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:
Gangster
इस फिल्म में उन्होंने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया, जो एक लड़की से प्यार करता है. फिल्म की कहानी और संगीत ने इसे सफल बनाया.
Jannat
क्रिकेट सट्टेबाजी पर आधारित इस फिल्म में इमरान के किरदार को काफी पसंद किया गया.
Once Upon a Time in Mumbai
इस फिल्म में उन्होंने दाऊद इब्राहिम से प्रेरित किरदार निभाया, जिसे आलोचकों ने सराहा.
The Dirty Picture
सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में इमरान ने एक निर्देशक का किरदार निभाया, जो सिल्क से प्रभावित होता है.
Raaz 3
यह हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इमरान के अभिनय को सराहा गया.
प्रोजेक्ट्स
काम की बात करें तो इमरान के पास नीरज पांडे के साथ एक थ्रिलर भी है, जिसमें इमरान जोया अफरोज के साथ नजर आएंगे.; इमरान को आखिरी बार मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह और राजीव खंडेलवाल के साथ सीरीज शोटाइम (2024) में देखा गया था. वह कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ 2023 की ब्लॉकबस्टर टाइगर 3 का भी हिस्सा थे