Advertisment

Awarapan 2: एक बार फिर से आशिकों के दिलों पर राज करने आ रहे हैं Emraan Hashmi, इस दिन रिलीज होगी 'आवारापन 2'

ताजा खबर: Awarapan 2 Announcement: इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल का एलान किया हैं. इस घोषणा ने उन फैंस के बीच उत्साह भर दिया.

New Update
 Awarapan 2 Announcement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Awarapan 2: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज 24 मार्च 2025 को अपना 46वां जन्मदिन (Emraan Hashmi Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं एक्टर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक यादगार तोहफा दिया हैं. वहीं एक्टर ने अपने जन्मदिन पर फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल (Awarapan 2) का एलान किया हैं. इस घोषणा (Awarapan 2 Announcement) ने उन फैंस के बीच उत्साह भर दिया, जिन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म आवारापन को पसंद किया है.

3 अप्रैल को रिलीज होगी आवारापन 2

आपको बता दें सोमवार, 24 मार्च 2025 को इमरान हाशमी ने आवारापन से दिल दहला देने वाले सीन्स वाला एक टीजर (Awarapan 2 Teaser) शेयर किया. क्लिप में उनके प्रतिष्ठित किरदार को नाव पर खड़े होकर सूर्यास्त से जगमगाते क्षितिज को निहारते हुए दिखाया गया है. एक शक्तिशाली पल में, वह एक पक्षी को उसके पिंजरे से आज़ाद करते हुए कहता है, “किसी और की ज़िंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है”. वहीं टीजर के अंत में लिखा है, “आवारापन 2- यात्रा जारी है.” तेरा मेरा रिश्ता का इमोशनल साउंडट्रैक बैकग्राउंड में बजता है, जो पुरानी यादों को और भी ताज़ा कर देता है.फिल्म आवारापन 2 3 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'आवारापन' 

Awarapan

'आवारापन' मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 2007 की एक भारतीय इस आवारापन फिल्म की ये पहली किश्त है एक्शन फिल्म है. फिल्म में इमरान हाशमी, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा हैं. विशेष फिल्म्स के बैनर तले 29 जून 2007 को भारत में रिलीज हुई आवारापन को व्यापक प्रशंसा मिली, हालांकि यह फिल्म वित्तीय विफलता थी. इस फिल्म की सफलता का श्रेय ज्यादातर इसके लोकप्रिय संगीत स्कोर को दिया गया. फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और हाशमी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में तैयार की गई. कई इसे इमरान और मोहित सूरी के करियर की बेस्ट फिल्म मानते हैं. फिल्म 'आवारापन' 29 जून 2007 को रिलीज हुई थी.

ग्राउंड जीरो में भी नजर आएंगे इमरान हाशमी

Ground Zero

वहीं आवारापन 2 के अलावा, इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' (Ground Zero) के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर ग्राउंड जीरो की थिएट्रिकल रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसमें इमरान हाशमी एक नई भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (Ground Zero Release Date) होगी. फिल्म ग्राउंड जीरो एक अनकही लड़ाई पर आधारित है, जो सालों तक गुप्त रही, जिसमें BSF द्वारा किए गए अविश्वसनीय ऑपरेशन का खुलासा किया गया, जिसे बाद में 2015 में पुरस्कृत किया गया. एक्शन, इमोशन और देशभक्ति के सहज मिश्रण के साथ, 'ग्राउंड ज़ीरो' उन लोगों के साहस, बलिदान और अपार चुनौतियों को दर्शाता है, जिनका सामना देश की रक्षा करने वाले करते हैं.

Tags : emraan hashmi 5 movies | Emraan Hashmi Debut Film | Emraan Hashmi Films | Emraan Hashmi interview | Emraan Hashmi NEWS 

Read More

Kunal Kamra-Eknath Shinde Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़, महाराष्ट्र डिप्टी CM शिंदे को कहा था गद्दार

Sikandar Movie Trailer Views: सिकंदर’ के ट्रेलर को 17 घंटे के अंदर मिले इतने व्यूज, ईद पर सलमान खान का एक्शन मचाएगा धमाल

Kesari Chapter 2 Teaser Out: कुछ लड़ाइयां हथियारों पर नहीं लड़ी जाती, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 का टीजर आउट

Sikandar Trailer: Salman Khan ने 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जब हीरोइन को कोई...

Advertisment
Latest Stories