Farah Khan Dilip YouTube earnings

ताजा खबर: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान का यूट्यूब व्लॉग इन दिनों काफी चर्चा में है. वजह सिर्फ फराह का शानदार कंटेंट ही नहीं, बल्कि उनके लंबे समय से साथ काम कर रहे कुक दिलीप भी हैं, जो अब सोशल मीडिया पर एक अनोखे स्टार बन चुके हैं. फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में इस बार लोकेशन थी अभिनेत्री श्रुति हासन का मुंबई वाला खूबसूरत घर, और वहां हुई मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया.

श्रुति हासन के घर पर फराह और दिलीप की मस्ती

श्रुति हासन के ‘इंडस्ट्रियल वाइब’ से सजे आलीशान घर में फराह और दिलीप का स्वागत सांभर और डोसा से हुआ, जिसे श्रुति ने खुद बनाया था. खाने के बाद माहौल और भी मजेदार हो गया जब श्रुति ने अपने पियानो पर एक ओरिजिनल कम्पोज़िशन बजाया और अपनी मधुर आवाज़ में एक गाना गाया.इसी दौरान फराह खान ने खुलासा किया कि दिलीप ने भी एक गाना रिकॉर्ड किया है, जो मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन के साथ बनाया गया है, जिसका नाम है "मेरी पगार बढ़ाओ". इस मजेदार जानकारी ने माहौल में और हंसी घोल दी.

क्या दिलीप को यूट्यूब वीडियोज़ के लिए अलग से पैसे मिलते हैं?

farah dilip

व्लॉग के दौरान श्रुति ने फराह से सीधे पूछा, “क्या दिलीप को यूट्यूब वीडियोज़ के लिए एक्स्ट्रा रॉयल्टी या फीस मिलती है?” इस पर फराह ने बिना आंकड़े बताए जवाब दिया, “हाँ, उसे बहुत कुछ मिलता है—यहां मौजूद सब लोगों से ज्यादा.” श्रुति ने हंसते हुए कहा कि, “हम तो बस दिलीप के बारे में चिंतित थे.” इस पर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “दिलीप के बारे में मत सोचो, मेरे बारे में सोचो.”

फराह खान और दिलीप की ऑन-स्क्रीन जुगलबंदी

फराह खान और उनके कुक दिलीप

फराह खान ने 2024 में अपना यूट्यूब कुकिंग सीरीज शुरू किया था, जो देखते ही देखते एक वेब-सीरीज़ जैसा पॉपुलर शो बन गया. शुरुआत में यह सिर्फ कुकिंग सेशंस थे, लेकिन फराह और दिलीप के बीच की नोकझोंक, ह्यूमर और दिलकश बातचीत ने इसे अलग पहचान दिला दी. चाहे वह काजोल के साथ कुकिंग हो, अनन्या पांडे के साथ मस्ती हो या विजय वर्मा संग खाने का मजा—हर एपिसोड में दिलीप की सूखी लेकिन मजेदार ह्यूमर फैंस को खूब भाती है.

श्रुति हासन की आने वाली फिल्म ‘कुली’

श्रुति हासन

श्रुति हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली को लेकर सुर्खियों में हैं. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, और सौबिन शाहिर अहम किरदार निभा रहे हैं. खास बात यह है कि फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी स्पेशल अपीयरेंस देंगे. कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसी दिन यह फिल्म जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.

FAQs

  1. फराह खान के व्लॉग में दिलीप कौन हैं?
    दिलीप, फराह खान के लंबे समय से काम कर रहे कुक हैं, जो उनके यूट्यूब व्लॉग्स से सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं.

  2. क्या दिलीप को यूट्यूब वीडियोज़ में आने के लिए extra pay मिलता है?
    हां, फराह खान ने कन्फर्म किया है कि दिलीप को इसके लिए अतिरिक्त भुगतान मिलता है, हालांकि उन्होंने रकम नहीं बताई.

  3. फराह खान ने यूट्यूब कुकिंग सीरीज़ कब शुरू की?
    फराह खान ने 2024 में अपनी कुकिंग सीरीज़ शुरू की थी.

  4. दर्शकों के बीच दिलीप को क्यों पसंद किया जाता है?
    दिलीप के मजाकिया अंदाज़, सादगी और सेलिब्रिटीज़ के साथ उनकी मस्तीभरी बातचीत उन्हें पॉपुलर बनाती है.

  5. कौन-कौन से सेलिब्रिटीज़ दिलीप के साथ व्लॉग में दिखे हैं?
    काजोल, अनन्या पांडे, विजय वर्मा और अब श्रुति हासन उनके साथ नज़र आ चुकी हैं.

  6. श्रुति हासन के घर वाले व्लॉग में क्या खास था?
    श्रुति ने सांभर और डोसा बनाया, पियानो पर अपनी कम्पोज़िशन बजाई और एक गाना भी गाया.

  7. श्रुति हासन की आने वाली फिल्म कौन सी है?
    श्रुति हासन कुली नाम की एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगी, जो 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.

Read More

Ashish Chanchlani on India’s Got Latent row:आशीष ने बताया पुलिस पूछताछ के दिन का एक्सपीरियंस, कहा "Samay-Apoorva गायब थे, पुलिस सबसे पहले.."

Nick Jonas favorite Indian dishes: Priyanka Chopra के पति निक जोनस के दिल पर चढ़ा इंडियन फूड का जादू, बटर चिकन से लेकर ये हैं फेवरेट डिशेज़

Asit Modi visits Disha Vakani house:असित मोदी ने मनाई राखी दिशा वकानी के साथ, फैन्स बोले– वापस आओ दया भाभी

Jacqueline Fernandez Birthday:मेहनत, जुनून और ग्लैमर की मिसाल

Advertisment