Farah Khan Film:फराह खान की फिल्मो में इन एक्टर्स के गिरने से हिट हुई फिल्मे
ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान हमेशा अपने मजेदार अंदाज़, खुलकर बोलने की आदत और बेबाक ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं.
ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान हमेशा अपने मजेदार अंदाज़, खुलकर बोलने की आदत और बेबाक ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फूड व्लॉग के दौरान अपनी फिल्मों से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. इस किस्से में उन्होंने अपने एक अजीब से अंधविश्वास का जिक्र किया, जो कि हीरोइनों के सेट पर गिरने और फिल्म के हिट होने से जुड़ा है.
फराह खान अब न केवल निर्देशक और कोरियोग्राफर हैं, बल्कि यूट्यूबर के रूप में भी लोकप्रिय हो रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक फूड व्लॉग शुरू किया है, जिसमें वो अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सितारों के घर जाती हैं. वहां वे न केवल स्वादिष्ट व्यंजन बनाती हैं, बल्कि सितारों के साथ गपशप करते हुए इंडस्ट्री से जुड़ी अनसुनी बातें भी शेयर करती हैं.
इस बार फराह खान फिल्म 'दंगल' की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के घर पहुंचीं. बातचीत के दौरान सान्या ने बताया कि जब वह फिल्म 'बधाई हो' के गाने 'मोरनी बनके' की शूटिंग कर रही थीं, तो वो गिर गई थीं और उन्हें चोट लग गई थी. इस पर फराह खान ने मुस्कराते हुए कहा, "जब भी कोई हीरोइन मेरी फिल्म के सेट पर गिरती है, तो फिल्म हिट हो जाती है."
फराह ने अपने इस अंधविश्वास को साबित करने के लिए दो बड़े उदाहरण भी दिए. उन्होंने बताया कि काजोल अक्सर सेट पर गिर जाती थीं, और जिन फिल्मों में वो थीं, वे हिट हो जाती थीं. वहीं फिल्म 'कल हो ना हो' की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा ब्रिज पर शूट कर रही थीं और गिर गईं. फराह ने कहा, "हमने चैन की सांस ली कि अब यह फिल्म भी हिट होगी." मजाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा, "अब तो मैं सोचती हूं कि किसी को एक-दो धक्के मार दूं ताकि फिल्म हिट हो जाए."
फराह खान कोरियोग्राफी में आज भी सक्रिय हैं, लेकिन बतौर निर्देशक उन्हें फिल्मों से 15 साल हो चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार 'तीस मार खान' निर्देशित की थी, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. हालांकि, इसके बाद फराह पूरी तरह से कोरियोग्राफी पर फोकस कर चुकी हैं.
हाल ही में फराह खान ने फिल्म 'सिकंदर' के गाने 'जोहरा जबीन' को कोरियोग्राफ किया, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना नजर आने वाले हैं. फराह खान ने हमेशा की तरह इस गाने में भी अपनी क्रिएटिव स्टाइल और एनर्जी का तड़का लगाया है.फराह खान का यह अंधविश्वास सुनने में चाहे मज़ाक लगे, लेकिन उनके द्वारा बताए गए उदाहरण और उनका अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया. बॉलीवुड में जहां सफलता के पीछे कई फैक्टर्स काम करते हैं, वहीं फराह जैसे कलाकार अपने अनुभवों को चुटीले और दिलचस्प ढंग से शेयर करके इंडस्ट्री की अनकही सच्चाइयों से भी रूबरू कराते हैं. उनका यह फूड व्लॉग न सिर्फ खाने के शौकीनों के लिए, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के लिए भी एक बेहतरीन तोहफा बनता जा रहा है.
Farah Khan, Farah Khan video, sanya malhotra, kuch kuch hota hai, kal ho naa ho, preity zinta, kajol, Farah Khan andhvishwas, Farah Khan superstitious, kajol fell on set, preity zinta fell from bridge, farah khan movies
Dharmendra: स्पीड बोट पर सवार धर्मेंद्र, 89 की उम्र में भी फुल जोश में दिखे हीमैन
Ameesha Patel Birthday:गदर की सकीना और रियल लाइफ की स्ट्रॉन्ग वुमन: अमीषा पटेल
Sonam Kapoor Birthday:फैशन की क्वीन से बेबाक स्टार तक का सफर
25 Years of Josh: Aishwarya को मिला kajol का रोल, Salman ने ठुकराया भाई बनने का ऑफर