Fauji Movie Update

ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौज़ी’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं. इस फिल्म का टाइटल उनके जन्मदिन के मौके पर आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था. अब फिल्म के डायरेक्टर हनु राघवापुडी ने एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि ‘फौज़ी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दो-भागों में बनने वाली एक विशाल सिनेमैटिक यूनिवर्स होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कन्फर्म किया है कि फिल्म का एक प्रीक्वल भी बनेगा, जिसे पहली फिल्म के बाद रिलीज किया जाएगा.

Read More: क्या फिल्म एक पार्ट में आएगी या बनेगी मल्टीपार्ट ग्लोबल सागा

दो हिस्सों में बनेगी ‘फौज़ी’

Prabhas' Fauzi Director Hanu Raghavapudi

एक इंटरव्यू में हनु राघवापुडी ने बताया कि ‘फौज़ी’ की कहानी इतनी विस्तृत है कि इसे एक ही फिल्म में दिखाया नहीं जा सकता. इसी वजह से फिल्म को दो भागों में प्लान किया गया है.उनके अनुसार,“पहली फिल्म में हम प्रभास के किरदार का एक पहलू दिखा रहे हैं. प्रीक्वल में उसी किरदार का एक अलग आयाम प्रस्तुत किया जाएगा, जो एक बिल्कुल नई दुनिया और दृष्टिकोण खोलेगा.”उन्होंने यह भी कहा कि भारत के उपनिवेश काल के कई ऐसे किस्से हैं जो दुखद अंत के साथ खत्म हुए, लेकिन अगर परिस्थितियाँ अलग होतीं, तो वे परीकथाओं जैसे वीरतापूर्ण किस्से बन सकते थे. यही विचार उन्हें प्रेरित करता है, और उन्होंने अपनी निजी प्रेरणाओं और अनुभवों को भी कहानी में शामिल किया है.

फ्रीडम फाइटर्स को सकारात्मक रोशनी में दिखाने की इच्छा

Hanu Raghavpudi's Double Jackpot with Prabhas?

हनु राघवापुडी ने साफ कहा कि इस फिल्म के जरिए वह आज़ादी के सिपाहियों को एक उज्ज्वल, प्रेरणादायक और नायकत्व भरी छवि के साथ दिखाना चाहते हैं.उन्होंने बताया,
“हमें उनसे जुड़े किस्सों को रोने-धोने वाली कहानियाँ बनाकर नहीं दिखाना चाहिए, बल्कि उन्हें ऐसे दिखाना चाहिए कि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सकें. फौज़ी यही कोशिश करेगी.”

Read More:  प्रियंका चोपड़ा बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस! एसएस राजामौली की ‘वाराणसी’ में ली इतनी फीस

क्या है ‘फौज़ी’ की कहानी?

Prabhas-starrer 'Fauzi'

‘फौज़ी’ एक काल्पनिक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रभास आज़ाद हिंद फौज के एक बहादुर सिपाही की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म इतिहास से प्रेरित है, लेकिन इसे एक वैकल्पिक कल्पित दृष्टिकोण के साथ पेश किया जा रहा है, ताकि कहानी अधिक प्रभावशाली और सिनेमाई बन सके.

फिल्म में सोशल मीडिया सेंसेशन इमान्वी मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगी. इसके अलावा

  • मिथुन चक्रवर्ती,

  • जयाप्रदा,

  • अनुपम खेर
    महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं.

फिल्म को 14 अगस्त 2026 को रिलीज़ करने की योजना है, यानी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यह एक भव्य देशभक्ति ड्रामा के रूप में दर्शकों के सामने आएगी.

Read More: हुमा कुरैशी और रचित सिंह के ‘कोज़ी मोमेंट’ ने उड़ाई सोशल मीडिया पर धूम

FAQ

1. ‘फौज़ी’ फिल्म क्या है?

‘फौज़ी’ प्रभास की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह आज़ाद हिंद फ़ौज के एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म एक काल्पनिक ऐतिहासिक दुनिया पर आधारित है.

2. क्या ‘फौज़ी’ दो हिस्सों में बन रही है?

जी हाँ. डायरेक्टर हनु राघवापुडी ने कन्फर्म किया है कि ‘फौज़ी’ दो भागों में बनेगी और इसके साथ एक प्रीक्वल भी प्लान किया गया है.

3. प्रीक्वल किस बारे में होगा?

प्रीक्वल प्रभास के किरदार के एक दूसरे पहलू को दिखाएगा, जो पहली फिल्म से बिल्कुल अलग दृष्टिकोण की कहानी पेश करेगा.

4. फिल्म की कहानी किस दौर पर आधारित है?

फिल्म भारत के उपनिवेश काल के बैकड्रॉप पर बनी है, लेकिन इसे काल्पनिक और सिनेमाई रूप में प्रस्तुत किया गया है.

5. प्रभास फिल्म में क्या किरदार निभा रहे हैं?

प्रभास आज़ाद हिंद फोर्स के एक बहादुर सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे.

Read More: कौन हैं धर्मेंद्र की ये बहू? जिसने फिल्मों छोड़ीं, दुनिया घूमा और SRK ने जिसे गाइड किया

Advertisment