ताजा खबर: इमोशन्स के बेजोड़ बादशाह और बायोपिक फिल्मों में खास पहचान बनाने वाले निर्देशक ओमंग कुमार अब एक नए तेवर और जोश के साथ वापसी कर रहे हैं. इस बार वह दर्शकों के लिए कोई बायोपिक नहीं, बल्कि एक दमदार रोमांटिक एक्शन थ्रिलर लेकर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से अभिनेता हर्षवर्धन राणे भी एक लम्बे ब्रेक के बाद धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं.
इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नज़र
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/Sadia-Khateeb-biography-Indian-Actress-and-Model-2-939x1024-931691.webp)
फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगी सादिया खतीब, जो अपनी संजीदगी और सादगी से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. इसके अलावा करणवीर मेहरा, जो छोटे पर्दे से लेकर डिजिटल स्पेस तक अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं, और एक नई चेहरा इप्सिता भी इस फिल्म के मुख्य किरदारों में शामिल हैं. इस फिल्मी चौकड़ी की केमिस्ट्री और टशन दर्शकों को रोमांचित करने वाला है.ओमंग कुमार, जिन्होंने पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी सुपरहिट और दिल को छू लेने वाली फिल्में दी हैं, अब अपने दर्शकों को एक नई दिशा में ले जाने की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि, “अब समय है कुछ नया और रोमांचक दिखाने का, जिसमें इमोशन के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का तड़का भी हो.”
क्या होगा फिल्म में
/mayapuri/media/post_attachments/hn/images/l42820250526150613-365102.jpeg)
फिल्म की कहानी में जहां एक ओर दिलों की धड़कन बनता प्यार होगा, वहीं दूसरी ओर टकराव, सस्पेंस और हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिलेगा. हर्षवर्धन राणे का रफ-टफ लुक और सादिया खतीब की मासूमियत, इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को खास बनाएगी.
फिल्म का निर्माण भी एक बड़ी टीम मिलकर कर रही है, जिसमें शामिल हैं:
-
अभिषेक अंकुर (ब्लू लोटस पिक्चर्स)
-
उमेश केआर बंसल
-
प्रगति देशमुख (ज़ी स्टूडियोज)
-
हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह (स्टार्क एंटरटेनमेंट)
-
कैप्टन राहुल बाली (इनोवेशंस इंडिया)
जल्द आएगा पहला लुक
/mayapuri/media/post_attachments/web-stories/entertainment/7-best-movies-of-harshvardhan-rane/assets/3-454212.jpeg)
इतने सारे निर्माता जुड़ने से स्पष्ट है कि फिल्म को एक बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है और यह एक मल्टीडायमेंशनल प्रोजेक्ट होने वाला है.फिल्म का फर्स्ट लुक भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा और उससे पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. हर्षवर्धन राणे के फैन्स उनके कमबैक को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं ओमंग कुमार के निर्देशन में रोमांटिक एक्शन थ्रिलर देखना अपने आप में एक नया अनुभव होगा.अब देखना यह है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है, लेकिन इतना तय है कि ओमंग कुमार और हर्षवर्धन राणे की ये वापसी बॉलीवुड को कुछ नया और दमदार देने वाली है.
Read More
Rasha Thadani : Raveena Tandon की बेटी राशा ने मां सें इंस्पायर होकर बनवाया टैटू?
Khal Nayak sequel:Subhash Ghai ने दी खुशखबरी, ‘खलनायक’ सीक्वल में फिर नजर आएंगे Sanjay Dutt और Madhuri Dixit?
Virat Anushka Ayodhya Visit :अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन
debut film Yashvardhan Ahuja:Babil Khan की विदाई से रुकी यशवर्धन की पहली फिल्म, 'Baby Remake' पर लगा विराम