how suhani bhatnagar died

ताजा खबर: साल 2024 में कई बड़े अभिनेताओं का निधन हुआ, लेकिन उस साल एक अभिनेत्री की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं आमिर खान (Aamir Khan Film) की फिल्म दंगल (Dangal Actress) में छोटी बबीता फोगट (Film Dangal Actress Babita Phogat) के किरदार में नजर आईं सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) की. जिनकी महज 19 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई.16 फरवरी 2024 को खबर आई कि सुहानी भटनागर का निधन (Suhani Bhatnagar Death) हो गया है. यह खबर न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि उनके तमाम चाहने वालों के लिए भी बड़ा सदमा थी. जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद सुहानी की जान नहीं बचाई जा सकी.

Suhani Bhatnagar

दवा का साइड इफेक्ट हुआ था 

Suhani Bhatnagar, Actress

19 साल की उम्र में सुहानी भटनागर की मौत (how suhani bhatnagar died) से हर कोई हैरान था. लोग जानना चाहते थे कि इतनी कम उम्र में ऐसा क्या हुआ कि उनकी अचानक जान चली गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका एक्सीडेंट हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर की दवा का साइड इफेक्ट हो गया, जिसकी वजह से उनके शरीर में पानी भर गया. सुहानी भटनागर की मां ने बताया था कि उनके पूरे शरीर में सूजन आने लगी थी और जब टेस्ट कराए गए तो पता चला कि सुहानी डर्मेटोमायोसिटिस नाम की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. जो सीधे मांसपेशियों को प्रभावित करती है. 

एक महीने पहले पता चला था बीमारी के बारे में 

aamir khan film actress

एक्ट्रेस के माता-पिता को उनकी मौत से एक महीने पहले इस बीमारी के बारे में पता चला था. जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में इसके सिर्फ 5 या 6 मामले ही हैं. जिनमें से कुछ इस बीमारी से लड़ पाए जबकि कुछ ने अपनी जान गंवा दी. आपको बता दें कि सुहानी भटनागर फिल्म (Suhani Bhatnagar Film) दंगल में छोटी बबीता का किरदार निभाकर काफी मशहूर हुई थीं. लेकिन इतनी बड़ी हिट फिल्म देने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और अपनी पढ़ाई पूरी की. एक्ट्रेस की मां ने बताया था कि उनका सपना हमेशा से एक्ट्रेस बनने का था जो अब अधूरा रह गया है. 

Read More

Roadies XX:Prince Narula ने Elvish Yadav को रोडीज़ XX में दी थप्पड़ मारने की धमकी, कहा 'साँप, तेरा पे...'

Vicky Kaushal: Chhaava में घुड़सवारी और तलवारबाजी तक किरदार के लिए एक्टर ने जाने क्या-क्या किया

Sanam Teri Kasam: फिल्म के इस एक्टर ने फोन बूथ पर ₹10 में किया है काम

Govinda Love Story:अब गोविंदा बूढ़े हो गए हैं’,Sunita Ahuja का खुलासा, शराब और अकेलेपन पर खुलकर बोलीं

Advertisment