irshad kamil film

ताजा खबर: हिंदी सिनेमा ने हमें कई ऐसे गीतकार दिए हैं, जिन्होंने अपनी कलम से भावनाओं को अमर बना दिया. इन्हीं में से एक नाम है इरशाद कामिल. सहज भाषा, गहरी सोच और दिल को छू लेने वाले गीतों की वजह से वह आज बॉलीवुड के सबसे सफल और लोकप्रिय गीतकारों में गिने जाते हैं. उनका जन्म 5 सितंबर 1971 को पंजाब के मलेरकोटला में हुआ था. इरशाद का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इंजीनियरिंग की पढ़ाई से लेकर पत्रकारिता और फिर कवि एवं गीतकार बनने तक, उन्होंने संघर्ष और मेहनत से अपनी पहचान बनाई.

 इंजीनियरिंग छोड़ साहित्य की ओर

Irshad Kamil

इरशाद कामिल का बचपन पंजाब में बीता. शुरू में वे इंजीनियर बनने का सपना देखते थे और इसी दिशा में पढ़ाई भी कर रहे थे. लेकिन उनका मन मशीनों में कम और शब्दों में ज्यादा लगता था. इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर साहित्य और पत्रकारिता की राह चुनी. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और फिर हिंदी साहित्य में एमए और पीएचडी की उपाधि हासिल की. यही साहित्यिक पृष्ठभूमि आगे चलकर उनके गीतों की गहराई और सरलता का आधार बनी.

पत्रकारिता से मुंबई तक का संघर्ष

Irshad Kamil

पढ़ाई पूरी करने के बाद इरशाद ने कई अखबारों में काम किया. हालांकि, दिल में हमेशा कवि और लेखक बनने की चाहत पल रही थी. इसी जुनून ने उन्हें मुंबई का रास्ता दिखाया. मुंबई आना आसान था, लेकिन यहां टिक पाना बेहद मुश्किल. शुरुआती दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. कई बार त्यौहारों पर घर नहीं जा पाए और मां से झूठ बोलना पड़ा कि वे व्यस्त हैं. लेकिन संघर्ष के उन दिनों ने ही उन्हें मजबूत बनाया और उन्होंने हार नहीं मानी.

‘चमेली’ से बॉलीवुड में एंट्री

IRSHAD KAMIL

इरशाद कामिल को पहला बड़ा मौका फिल्म ‘चमेली’ (2004) से मिला. इस फिल्म के गाने लिखने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी. इसके बाद ‘जब वी मेट’, ‘लव आज कल’, ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों के गानों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक नया मुकाम दिया.

 ‘रॉकस्टार’ से मिली असली पहचान

A.R. Rahman, Irshad Kamil

हालांकि असली शोहरत उन्हें फिल्म ‘रॉकस्टार’ (2011) से मिली. इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया और गीत इरशाद कामिल ने लिखे. गाने जैसे ‘नादान परिंदे’, ‘साडा हक’, ‘कुन फाया कुन’ आज भी लोगों की जुबान पर हैं. इन गानों ने इरशाद कामिल को सिर्फ बॉलीवुड का नहीं बल्कि भारतीय संगीत का सबसे बड़ा गीतकार साबित कर दिया.

बड़े सितारों की फिल्मों के लिए लिखे गाने

Irshad Kamil

इरशाद कामिल ने शाहरुख खान की ‘जवान’, ‘जीरो’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, सलमान खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्मों में भी गाने लिखे. उनके गीतों की खासियत यह है कि वे सिर्फ रोमांटिक ही नहीं बल्कि देशभक्ति, दर्शन और जीवन दर्शन से जुड़े विचारों को भी अपने गीतों में बुनते हैं.

‘सैयारा’ और हालिया काम

Humsafar Song

हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘सैयारा’ के लिए तीन गाने लिखे, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. उनकी लेखनी की यही ताकत है कि वे हर दौर और हर जेनरेशन के साथ तालमेल बिठाकर लिखते हैं.

बिना फीस लिए ‘छावा’ के संवाद

Chhava

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में इरशाद कामिल ने काव्यात्मक संवाद लिखे. खास बात यह रही कि उन्होंने इसके लिए कोई फीस नहीं ली. उनका कहना था कि संभाजी महाराज के लिए उनके दिल में इतना सम्मान है कि उनके बारे में लिखना एक सेवा है, व्यापार नहीं. यह उनके व्यक्तित्व की सादगी और संवेदनशीलता को दर्शाता है.

किताब और साहित्यिक योगदान

Kaali Aurat Ka Khwab

गीतों के अलावा इरशाद कामिल ने एक किताब भी लिखी है—‘काली औरत का ख्वाब’. इसमें उनके गीतों और फिल्मी दुनिया के अनुभवों का जिक्र है. इसमें उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की परेशानियों का भी जिक्र किया है.

FAQs: इरशाद कामिल

Q1. इरशाद कामिल कौन हैं?
इरशाद कामिल हिंदी और उर्दू के जाने-माने गीतकार और कवि हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं.

Q2. इरशाद कामिल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उनका जन्म 5 सितंबर 1971 को पंजाब के मलेरकोटला में हुआ था.

Q3. उन्होंने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
इरशाद कामिल ने 2004 में फिल्म चमेली से गीतकार के रूप में डेब्यू किया था.

Q4. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान किस फिल्म से मिली?
उन्हें सबसे ज्यादा पहचान इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार (2011) के गानों से मिली, जिनका संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था.

Q5. इरशाद कामिल ने शाहरुख खान की किन फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं?
उन्होंने जवान, जीरो और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे.

Q6. इरशाद कामिल की लिखी किताब का नाम क्या है?
उनकी लिखी किताब का नाम है काली औरत का ख्वाब.

Q7. क्या उन्होंने केवल गाने ही लिखे हैं या डायलॉग भी लिखे हैं?
जी हाँ, उन्होंने गानों के साथ-साथ डायलॉग भी लिखे हैं. हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा के लिए काव्यात्मक डायलॉग लिखे.

Q8. इरशाद कामिल को किन निर्देशकों के साथ काम करने पर सफलता मिली?
उन्होंने इम्तियाज अली, अली अब्बास जफर, पंकज कपूर और सुधीर मिश्रा जैसे निर्देशकों के साथ काम किया.

Q9. क्या इरशाद कामिल ने फिल्मों में लिखने से पहले कोई और काम किया था?
हाँ, उन्होंने शुरुआत में कई अखबारों में काम किया और फिर मुंबई आकर गीतकार बनने का सपना पूरा किया.

Q10. इरशाद कामिल किस वजह से खास माने जाते हैं?
उनकी लेखनी सरल, गहरी और हर जनरेशन को जोड़ने वाली है. उनके गानों में रोमांस, फिलॉसफी और देशभक्ति सभी रंग देखने को मिलते हैं.

Irshad kamil, irshad kamil birthday, irshad kamil birthday special, irshad kamil songs, irshad kamil film, irshad kamil story, irshad kamil career, irshad kamil debut film, irshad kamil latest film, know about irshad kamil

Read More

Vidhu Vinod Chopra Birthday: 73 के हुए विधु विनोद चोपड़ा, तीन शादियों और सुपरहिट फिल्मों से भरी जिंदगी

Badshah first Indian rapper Fashion Week:पहले भारतीय रैपर बने बादशाह, न्यूयॉर्क फैशन वीक में बिखेरेंगे अपना जलवा

Allu Arjun Atlee film:अल्लू अर्जुन-एटली की बिग बजट फिल्म AA22×A6 से हिल गई इंडस्ट्री, रिलीज़ डेट सामने आई

Kunickaa Sadanand Kumar Sanu:कुनिका सदानंद का खुलासा 27 साल तक छुपाया शादीशुदा शख्स के साथ लिव-इन रिलेशन, फैंस बोले कुमार सानू का नाम

Advertisment