Isha Koppikar Birthday: भारतीय सिनेमा में कई अभिनेत्रियाँ आईं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से खास पहचान बनाई. उन्हीं में से एक हैं ईशा कोप्पिकर, जिन्हें लोग प्यार से खल्लास गर्ल भी कहते हैं. ईशा का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से की और विज्ञान विषय में स्नातक किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और कई विज्ञापनों में काम किया.
मॉडलिंग से फिल्मों की ओर (Isha Koppikar Birthday)
ईशा कोप्पिकर ने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और “मिस टैलेंट क्राउन” जीता. ईशा कुछ रियलिटी शोज और मिस यूनिवर्स 2008 के जज पैनल में भी शामिल रहीं. इसके साथ ही वो फैशन डिजायनर अनीता डोंगरे और प्रिया कटारिया के लिए मॉडलिंग भी करती रहीं.इसके बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाया और यहीं से उन्हें फिल्मों में काम करने के अवसर मिले. उन्होंने 1997 में तेलुगु फिल्म वा/ऑ वारा प्रसाद से अभिनय करियर शुरू किया. इसके बाद तमिल फिल्मों जैसे काधल कविधई और नेन्जीनीले में काम किया और दक्षिण भारत में अपनी पहचान बनाई.
बॉलीवुड का सफर
ईशा ने 2000 में फिल्म फिजा में छोटा किरदार निभाकर बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद प्यार इश्क और मोहब्बत और राहुल जैसी फिल्मों में दिखीं. 2002 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी का गाना “खल्लास” उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस गाने की वजह से ईशा रातों-रात “खल्लास गर्ल” बन गईं. इसके बाद फिल्म कांटे के गाने “इश्क समुंदर” ने उनकी लोकप्रियता और बढ़ा दी.
2003 और 2004 ईशा के करियर के लिए खास साल रहे जब उन्होंने तुझे मेरी कसम, दिल का रिश्ता, डरना मना है, पिंजर, एलओसी और कयामत जैसी फिल्मों में अभिनय किया. पिंजर जैसी फिल्म ने उन्हें एक गंभीर अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया. आगे चलकर वे क्या कूल हैं हम (2005), 36 चाइना टाउन (2006) और डॉन (2006) जैसी हिट फिल्मों में भी नज़र आईं.
पर्सनल लाईफ
ईशा कोप्पिकर ने साल 2009 में मशहूर होटलियर और बिज़नेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी. उनकी शादी मुंबई में बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसमें बॉलीवुड और इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियाँ शामिल हुई थीं. शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली थी और अपनी फैमिली लाइफ़ पर ज्यादा ध्यान दिया. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम रिया नारंग है. हालाँकि, साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया और उसके बाद ईशा ने अपनी बेटी की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी खुद संभाली.
अफेयर
शादी से पहले ईशा का अफेयर इंदर कुमार से था. लेकिन इंदर की शराब की लत की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था. कुछ समय पहले ही इंदर कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उस समय ईशा ने इंदर कुमार की लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे.
राजनीति और अन्य काम
ईशा ने 2019 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन की और महिला परिवहन शाखा की कार्यकारी अध्यक्ष बनाई गईं. हालांकि राजनीति में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. फिल्मों के अलावा उन्होंने सोशल वर्क और फिटनेस गतिविधियों में भी हिस्सा लिया.
ब्लैक बेल्ट हैं एक्ट्रेस
ईशा कोप्पिकर से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उन्हें लोग सिर्फ "खल्लास गर्ल" के नाम से नहीं पहचानते, बल्कि वह एक ब्लैक बेल्ट कराटे चैंपियन भी रह चुकी हैं. जी हाँ, फिल्मों में ग्लैमरस अंदाज़ और डांस नंबर्स से दर्शकों का दिल जीतने वाली ईशा बचपन से ही स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट्स में माहिर रही हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने कराटे और तायक्वांडो में ट्रेनिंग ली है और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया है. यही वजह है कि वह न सिर्फ एक्टिंग बल्कि फिटनेस और आत्मरक्षा के मामले में भी एक रोल मॉडल मानी जाती हैं. इस टैलेंट ने उन्हें हमेशा आत्मविश्वासी और अलग पहचान दिलाई.
आईटम नंबर
FAQ
Q1. ईशा कोप्पिकर का जन्म कब और कहाँ हुआ था? ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
Q2. ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की थी? उन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरू किया और फिर साउथ इंडियन फिल्मों के जरिए फिल्मी सफर की शुरुआत की.
Q3. बॉलीवुड में ईशा कोप्पिकर को किस फिल्म से पहचान मिली? ईशा को कंपनी फिल्म के गाने ‘खल्लास’ और कांटे फिल्म के गाने ‘इश्क समुंदर’ से पहचान मिली.
Q4. क्या ईशा कोप्पिकर की शादी हुई थी? हाँ, 2009 में उन्होंने होटलियर टिम्मी नारंग से शादी की थी.
Q5. क्या ईशा कोप्पिकर के बच्चे हैं? हाँ, उनकी एक बेटी है जिसका नाम रिया है.
Q6. क्या ईशा कोप्पिकर अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं? वह फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम करती रही हैं और साथ ही राजनीति व सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं.\